UPSSC Exam Updates: आईईएस, आईएसएस और सीएमएस के लिए अभ्यर्थी करें आवेदन, अंतिम तिथि कल

यूपीएससी की ओर से आईईएस (IES) आईएसएस (ISS) एवं सीएमएस (CMS) में आवेदन के लिए 9 मई आवेदन की अंतिम तिथि है. अभ्यर्थी कल शाम 6 बजे तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. 

एजुकेशन डेस्क. यूपीएससी (UPSC) की ओर से इंडियन इकोनॉमिक सर्विस (IES), इंडियन स्टैटिकल सर्विस (ISS) एवं कंबाइंड मेडिकल सर्विस (CMS) परीक्षा के लिए इच्छुक अभ्यर्थियों लिए आखिरी मौका है। आवेदन के लिए अब कुछ ही समय बचा है। कल 9 मई आवेदन की अंतिम तिथि है. जो अभ्यर्थी इन परीक्षाओं में शामिल होना चाहते हैं मंगलवार शाम 6 बजे तक आवेदन कर सकते हैं। 

संघ लोक सेवा आयोग की ऑफिशियल वेबसाइट www.upsc.gov.in पर आवेदन किया जा सकता है। भर्ती प्रक्रिया में शामिल होने के लिए अभ्यर्थी योग्यता और आवश्यक मानदंड को चेक करने के बाद ही अप्लाई करें। 9 मई मंगलवार शाम 6 बजे के बाद पंजीकरण बंद हो जाएगा। आवेदन फार्म भरने के दौरान अभ्यर्थियों को 200 रुपये आवेदन शुल्क भी जमा करना होगा। आरक्षित श्रेणी के अभ्यर्थियों को आवेदन शुल्क में छूट भी दी गई है। 

Latest Videos

पढ़ें. IGNOU July 2023 Reregistration: इग्नू में पुन: पंजीकरण शुरू, अभ्यर्थी अगले सेमेस्टर में प्रवेश के लिए यूनिवर्सिटी की वेबसाइट देखें

भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 18 अप्रैल से शुरू की गई थी। अगर किसी अभ्यर्थी से फॉर्म भरते समय कोई त्रुटि हो जाए तो वे 10 से 16 मई तक आवेदन पत्र में संशोधन कर सकेगा। संशोधन का ऑप्शन 10 मई से एक्टिव हो जाएगा।

परीक्षा के ये होंगे पात्र अभ्यर्थी
कंबाइंड मेडिकल सर्विस (CMS) एग्जामिनेशन के लिए वे ही अभ्यर्थी आवेदन कर सकते हैं जिन्होंने एमबीबीएस की डिग्री प्राप्त की हो या एमबीबीएस कर रहे हों। आईईएस में आवेदन करने के लिए अभ्यर्थियों को अर्थशास्त्र/अनुप्रयुक्त अर्थशास्त्र/ व्यावसाय अर्थशास्त्र/ अर्थमिति में पोस्ट ग्रेजुएशन की डिग्री प्राप्त होनी चाहिए तभी वे पात्र होंगे। इसके अलावा आईएसएस में आवेदन करने के लिए अभ्यर्थियों ने सांख्यिकी/गणितीय सांख्यिकी/ अनुप्रयुक्त सांख्यिकी के साथ ग्रेजुएशन डिग्री या सांख्यिकी/ गणितीय सांख्यिकी/अनुप्रयुक्त सांख्यिकी में से एक विषय में पोस्ट ग्रेजुएशन डिग्री प्राप्त की हो तभी वह भर्ती के लिए पात्र होंगे. पात्रता संबंधी तमाम जानकारी के लिए अभ्यर्थी संघ लोक सेवा आय़ोग की अधिकारिक वेबसाइट पर जारी नोटिफिकेशन देख सकते हैं. 

Share this article
click me!

Latest Videos

तो क्या खत्म हुआ एकनाथ शिंदे का युग? फडणवीस सरकार में कैसे घटा पूर्व CM का कद? । Eknath Shinde
कुवैत के लिए रवाना हुए मोदी, 43 साल के बाद पहली बार यहां जा रहे भारतीय PM
जयपुर हादसे में सबसे बड़ा खुलासा: सच हिलाकर रख देगा, पुलिस भी हो गई शॉक्ड
चुनाव से पहले केजरीवाल ने खेला दलित कार्ड, लॉन्च की अंबेडकर स्कॉलरशिप योजना
Christmas Tradition: लाल कपड़े ही क्यों पहनते हैं सांता क्लॉज? । Santa Claus । 25 December