IGNOU July 2023 Reregistration: इग्नू में पुन: पंजीकरण शुरू, अभ्यर्थी अगले सेमेस्टर में प्रवेश के लिए यूनिवर्सिटी की वेबसाइट देखें

इग्नू में विभिन्न कोर्स में पुन: पंजीकरण कराने के लिए ऑनलाइन प्रक्रिया शुरू कर दी गई है. अभ्यर्थी विश्वविद्यालय की अधिकारिक वेबसाइट पर जाकर रीरजिस्ट्रेश करा सकते हैं. 

एजुकेशन डेस्क। इंदिरा गांधी नेशनल नेशनल ओपेन यूनिवर्सिटी से कोई कोर्स कर रहे विद्यार्थी अगले वर्ष या सेमेस्टर में प्रवेश लेना चाह रहे हैं तो इग्नू ने जुलाई सत्र में प्रवेश के लिए पुन: पंजीकरण प्रक्रिया शुरू कर दी है। अभ्यर्थी ऑनलाइन रजिस्टेशन करने के लिए अधिकारिक वेबसाइट ignoi.samarth.edu.in पर जा सकते हैं।

इग्नू में फिर से स्वयं को पंजीकृत करने के लिए इच्छुक अभ्यर्थी को वि्श्वविद्यालय की अधिकारिक वेबसाइट ignou.samarth.edu.in लॉगिन करें और अपने  उपयोगर्ता नाम, पासवर्ड, सत्यापन कैप्चा दर्ज कराएं। री रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया केवल उन विद्यार्थियों के लिए जो किसी कोर्स में अगले सेमेस्टर या अगले एकेडमिक ईयर में प्रवेश लेने जा रहे हैं।

Latest Videos

ये भी पढ़ें. CUET UG 2023: कॉमन टेस्ट के लिए आज से रजिस्ट्रेशन प्रॉसेस शुरू, जानिए कब है अंतिम तारीख

अभ्यर्थियों को ये दस्तावेज लाने होंगे अनिवर्य
इग्ननू में पुन: पंजीकरण के लिए अभ्यर्थियों को संबंधित दस्तावेज लाने अनिवार्य होंगे. जुलाइ सत्र में पंजीकरण के लिए अभ्यर्थी को स्कैन की हुई फोटोग्राफ, कैंडिडेट का हस्ताक्षर, आयु प्रमाणपत्र, सभी  एजुकेशनल सर्टिफिकेट और मार्कशीट, अनुभव प्रमाणपत्र, जाति प्रमाण पत्र (यदि जरूरी हो तो) औऱ बीपीएल सर्टिफिकेट (आवश्यक हो तो) लगाना अनिवार्य होगा।

अभ्यर्थी ऐसे करें पुन: पंजीकरण
अपने पाठ्यक्रम में अगले साल या सेमेस्टर में पुन: पंजीकरण के लिए अभ्यर्थी विश्वविद्यालय की अधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा। इसके सबसे पहले अभ्यर्थी onlinerr.ignou.ac.in पर जाएं। इसके बाद वह अपना यूजर नेम और पासवर्ड डालकर लॉगिन करें. इसके बाद अभ्यर्थी को जिस भी कोर्स में री-रजिस्ट्रेशन कराना है उसको सेलेक्ट करें। इसके बाद सेलेक्ट किए गए कोर्स में रजिस्ट्रेशन के लिए वहां दिए गए पेमेंट ऑप्शन पर क्लिक करें। पेमेंट होने के बाद भविष्ट के लिए पेमेंट रसीद अपने पास रख लें. इसके बाद फार्म सब्मिट होने का प्रिंट अपने साथ रख लें।

राष्ट्रीय और अंतराष्ट्रीय छात्र दोनों के लिए साइट ओपेन
इंदिरा गांधी  नेशनल ओपेन यूनिवर्सिटी में हर साल बड़ी  संख्या में राष्ट्रीय और अंतराष्ट्रीय विद्यार्थी विभिन्न कोर्सों में प्रवेश लेते हैं। ऐसे में दोनों ही प्रकार के विद्यार्थियों के लिए री रजिस्ट्रेश प्रक्रिया ऑनलाइन मोड में शुरू हो गई है। 

Share this article
click me!

Latest Videos

43 साल बाद कुवैत पहुंचे भारतीय पीएम, जमकर लगे मोदी-मोदी के नारे
20वां अंतरराष्ट्रीय अवॉर्ड, कुवैत में 'द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर' से सम्मानित हुए पीएम मोदी
जयपुर हादसे में सबसे बड़ा खुलासा: सच हिलाकर रख देगा, पुलिस भी हो गई शॉक्ड
सचिन तेंदुलकर ने बॉलिंग करती लड़की का वीडियो शेयर किया, बताया भविष्य का जहीर खान #shorts
चुनाव से पहले केजरीवाल ने खेला दलित कार्ड, लॉन्च की अंबेडकर स्कॉलरशिप योजना