
एजुकेशन डेस्क। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी की ओर से काउंसिल ऑफ साइंटिफिक एंड इंडस्ट्रियल रिसर्च (CSIR) यूजीसी नेट दिसंबर 2022 और जून 2023 की आंसर-की को चैलेंज करने का आज अंतिम दिन है। आज ऑब्जेक्शन विंडो क्लोज कर दिया जाएगा। कैंडिडेट जो आंसर की को चैलेंज करना चाहते हैं वह आज ही अप्लाई कर दें। कैंडिडेट को आधिकारिक वेबसाइट csirnet.nta.nic.in पर एडिशनल डॉक्यूमेंट्स जमा करने होंगे।
CSIR UGC NET 2023: दो लाख 74 हजार कैंडिडेट ने दी परीक्षा
नेशनल टेस्टिंग एजेंसी की ओर से CSIR UGC NET 2023 परीक्षा 6, 7, 8 जून को आयोजित की गई थी। एग्जाम के लिए देश के 178 शहरों में 426 परीक्षा केंद्रों पर सेंटर बनाए गए थे। इस साल सीएसआईआर यूजीसी नेट 2023 परीक्षा में कुल 2 लाख 74 हजार 27 कैंडिडेट शामिल हुए थे।।
आज रात बंद हो जाएगी सीएसआईआर यूजीसी नेट आंसर-की चैलेंज विंडो
CSIR UGC NET Answer Key 2023 challenge window: कैंडिडेट्स को सीएसआईआर यूजीसी नेट उत्तर कुंजी 2023 को चैलेंज करने का अंतिम मौका है। कैंडिडेट्स को आंसर-की को चैलेंज करने के लिए हर क्वेश्चन पर 200 रुपये फीस भी देनी होगी। यह फीस वापस नहीं होगी। ऑब्जेक्शन विंडो आज रात 11.50 बजे तक खुली रहेगी। इसके बाद विंडो बंद कर दी जाएगी। यदि एक्सपर्ट की ओर से चैलेंज सही पाए जाते हैं तो आंसर-की को बदल दिया जाएगा। मार्क्स की काउंटिंग फाइनल आंसर-की के आधार पर की जाएगी।
सीएसआईआर यूजीसी नेट रिजल्ट 2023 जल्द
सीएसआईआर यूजीसी नेट रिजल्ट 2023 भी जल्द ही आधिकारिक वेबसाइट csirnet.nta.nic.in पर घोषित किए जाने की उम्मीद जताई जा रही है। नेट रिजल्ट 2023 के साथ कट-ऑफ भी जारी किया जाएगा।
CSIR UGC NET Answer Key 2023 को ऐसे चैलेंज करें
Education News: Read about the Latest Board Exam News, School & Colleges News, Admission news in hindi, Cut-off list news - Asianet Hindi