LIC ADO Recruitment 2023: एलआईसी में निकली 9394 पदों पर भर्ती, यहां देखिए कैसे और किन्हें करना है अप्लाई

Published : Jan 21, 2023, 06:13 PM IST
jobs

सार

LIC ADO Recruitment 2023: भारतीय जीवन बीमा निगम ने अपरेंटिस डेवलपमेंट ऑफिसर पद पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित किए हैं। इस रिक्रूटमेंट ड्राइव के जरिए संगठन में 9394 पदों को भरा जाएगा। 

करियर डेस्क। LIC ADO Recruitment 2023: लाइफ इंश्योरेंस कॉर्पोरेशन यानी भारतीय जीवन बीमा निगम ने अपरेंटिस डेवलपमेंट ऑफिसर पद पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित किए हैं। इस पद के लिए इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार एलआईसी की आधिकारिक वेबसाइट licindia.in के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इस रिक्रूटमेंट ड्राइव के जरिए संगठन में 9394 पदों को भरा जाएगा। योग्यता, सेलेक्शन प्रॉसेस और अन्य डिटेल के लिए नीचे दी गई जानकारी पढ़ें।

महत्वपूर्ण तारीखें-

  • आवेदन करने की प्रारंभिक तारीख: 21 जनवरी 2023
  • आवेदन करने की फाइनल यानी अंतिम तारीख: 10 फरवरी 2023
  • कॉल लेटर या एडमिट कार्ड डाउनलोड: 4 मार्च 2023
  • प्रारंभिक परीक्षा की तारीख: 12 मार्च 2023
  • मुख्य परीक्षा की तारीख: 8 अप्रैल 2023

वैकेंसी डिटेल्स-

  • साऊथ जोन ऑफिस: 1516 पद
  • साउथ सेंट्रल जोनल ऑफिस: 1408 पद
  • नॉर्थ रीजनल ऑफिस: 1216 पद
  • नॉर्थ सेंट्रल जोनल ऑफिस: 1033 पद
  • ईस्टर्न जोनल ऑफिस: 1049 पद
  • ईस्ट सेंट्रल जोनल ऑफिस: 669 पद
  • सेंट्रल जोनल ऑफिस: 561 पद
  • वेस्ट जोनल ऑफिस: 1942 पद

एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया क्या है

उम्मीदवार वेबसाइट पर दिए गए डिटेल नोटिफिकेशन के माध्यम से एकेडेमिक एलिजिबिलिटी को चेक कर सकते हैं। वहीं, उम्मीदवार की आयु सीमा 21 वर्ष से 30 वर्ष के बीच होनी चाहिए।

सेलेक्शन कैसे होना है

इन पदों के लिए सेलेक्शन ऑनलाइन टेस्ट के आधार पर किया जाएगा। इसके बाद उन उम्मीदवारों का इंटरव्यू होगा, जो ऑन-लाइन परीक्षा और बाद में पूर्व-भर्ती चिकित्सा परीक्षा में योग्यता हासिल करेंगे।

फीस क्या देनी है

आवेदन शुल्क अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति के उम्मीदवारों के अलावा अन्य के लिए 750 रुपए और अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति के उम्मीदवारों के लिए 100 रुपए है। पेमेंट डेबिट कार्ड (RuPay/Visa/MasterCard/Maestro), क्रेडिट कार्ड, यूपीआई, इंटरनेट बैंकिंग, आईएमपीएस, कैश कार्ड/मोबाइल वॉलेट का उपयोग करके किया जा सकता है। 

खबरें और भी हैं..

न रहें न निराश करें मन को.. इन 5 शख्सियतों की लाइफ में फुल डेडिकेशन स्टोरी एक बार जरूर पढ़ लें

देश के Top-10 ऐसे CEO जिन्होंने खुद को बना लिया ब्रांड.. आपको भी जानना चाहिए उनकी सैलरी और कंपनी की डिटेल

PREV

Recommended Stories

RBSE Board Exam 2026: क्लास 9, 10, 11 और 12 की डेट्स जारी, जानिए कब से शुरू हैं परीक्षाएं
CAT 2025: प्रोविजनल आंसर की और रेस्पॉन्स शीट जारी, जानें ऑब्जेक्शन कैसे करें?