GATE 2026 स्कोर से कौन-कौन सी PSU कंपनियों में मिल सकती है नौकरी? देखें लिस्ट

Published : Aug 27, 2025, 05:12 PM IST
psu jobs through gate score complete list

सार

GATE 2026 PSU List: गेट 2026 रजिस्ट्रेशन 28 अगस्त से शुरू है। बीटेक इंजीनियरिंग स्टूडेंट्स के लिए आगे की पढ़ाई के लिए यह एक अहम एग्जाम है। इतना ही नहीं इस स्कोर के जरिए देश की टॉप PSUs कंपनियों में सरकारी नौकरी भी मिलती है। देखें लिस्ट।

GATE 2026: ग्रेजुएट एप्टीट्यूड टेस्ट इन इंजीनियरिंग के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया 28 अगस्त 2025 से शुरू है। बता दें कि भारत में इंजीनियरिंग करने वाले स्टूडेंट्स और ग्रेजुएट्स के लिए GATE (ग्रेजुएट एप्टीट्यूड टेस्ट इन इंजीनियरिंग) सिर्फ हायर एजुकेशन में एडमिशन का रास्ता नहीं है, बल्कि ये अब सरकारी नौकरी की सबसे बड़ी चाबी बन चुका है। खासतौर पर PSU (Public Sector Undertakings) यानी पब्लिक सेक्टर की टॉप कंपनियों में नौकरी पाने के लिए GATE का स्कोर बेहद अहम हो गया है। यही वजह है कि आज हजारों स्टूडेंट्स इस एग्जाम को सिर्फ M.Tech या रिसर्च के लिए ही नहीं देते, बल्कि सरकारी कंपनियों में हाई पैकेज वाली नौकरी के लिए भी टारगेट करते हैं। जानिए गेट स्कोर के जरिए कौन-कौन से PSU में जॉब मिलती है।

GATE 2026 स्कोर से भर्ती करने वाले टॉप PSUs

अच्छे स्कोर के साथ आप भारत की टॉप सरकारी कंपनियों में जॉब पा सकते हैं, जहां करियर ग्रोथ और सुरक्षा दोनों मिलेंगे। कई नामचीन कंपनियां GATE स्कोर से सीधी भर्ती करती हैं। इनमें शामिल हैं-

  • एयरपोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया (AAI): एयरपोर्ट और एविएशन सेक्टर में जॉब्स।
  • भारत हेवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड (BHEL): इंजीनियरिंग और प्रोजेक्ट्स में बड़ी भूमिका।
  • भारत संचार निगम लिमिटेड (BSNL): टेलीकॉम और नेटवर्किंग सेक्टर।
  • कोल इंडिया लिमिटेड (CIL): माइनिंग और ऑपरेशंस से जुड़े पद।
  • सेंटर फॉर रेलवे इन्फॉर्मेशन सिस्टम्स (CRIS): रेलवे IT और टेक्नोलॉजी जॉब्स।
  • चिनाब वैली पावर प्रोजेक्ट्स लिमिटेड (CVPPL): पावर सेक्टर में अवसर।
  • दमोदर वैली कॉरपोरेशन (DVC): इलेक्ट्रिसिटी और पावर प्रोजेक्ट्स।
  • गेल (GAIL India Ltd): नेचुरल गैस और एनर्जी सेक्टर।
  • ग्रिड इंडिया और पावरग्रिड (POWERGRID): पावर ट्रांसमिशन और डिस्ट्रीब्यूशन।
  • इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन लिमिटेड (IOCL): ऑयल और गैस सेक्टर में सबसे बड़ा नाम।
  • मझगांव डॉक शिपबिल्डर्स लिमिटेड (MDSL): शिपबिल्डिंग और डिफेंस सेक्टर।
  • नेशनल एल्युमिनियम कंपनी (NALCO): मेटल और मिनरल इंडस्ट्री।
  • इलेक्ट्रॉनिक्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (ECIL): इलेक्ट्रॉनिक्स और टेक्निकल रोल्स।
  • इंजीनियर्स इंडिया लिमिटेड (EIL): इंजीनियरिंग कंसल्टेंसी।
  • NCRTC और NHAI: ट्रांसपोर्ट और हाईवे प्रोजेक्ट्स।
  • नेशनल मिनरल डेवलपमेंट कॉरपोरेशन (NMDC): मिनरल्स और माइनिंग।
  • नेवेली लिग्नाइट कॉरपोरेशन (NLCIL): पावर और एनर्जी सेक्टर।
  • नॉर्थ ईस्टर्न इलेक्ट्रिक पावर कॉरपोरेशन (NEEPCO): नॉर्थ ईस्ट की एनर्जी कंपनियां।
  • न्यूक्लियर पावर कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (NPCIL): न्यूक्लियर एनर्जी और पावर जॉब्स।
  • नेशनल थर्मल पावर कॉरपोरेशन (NTPC): सबसे बड़ा पावर प्रोड्यूसर।
  • ओडिशा पावर ट्रांसमिशन कॉर्पोरेशन (OPTCL): राज्य स्तरीय पावर कंपनी।
  • ऑयल एंड नेचुरल गैस कॉर्पोरेशन (ONGC): ऑयल और एनर्जी सेक्टर की दिग्गज।
  • पंजाब स्टेट पावर कॉरपोरेशन लिमिटेड (PSPCL): पंजाब की पावर कंपनी।
  • राष्ट्र्रीय इस्पात निगम (RINL) और SAIL: स्टील इंडस्ट्री में जॉब्स।

GATE 2026 इंपोर्टेंट डेट्स

  • आयोजन करने वाली संस्थान: IIT गुवाहाटी
  • आवेदन शुरू: 28 अगस्त 2025
  • बिना लेट फीस के आवेदन करने की लास्ट डेट: 28 सितंबर 2025
  • लेट फीस के साथ आवेदन करने की लास्ट डेट: 9 अक्टूबर 2025
  • एग्जाम डेट्स: 7, 8, 14 और 15 फरवरी 2026 (सुबह और दोपहर की दो शिफ्ट में)
  • रिजल्ट घोषित होगा: 19 मार्च 2026
  • ऑफिशियल वेबसाइट: gate2026.iitg.ac.in

ये भी पढ़ें- GATE 2026 Registration New Dates: IIT गुवाहाटी ने बढ़ाई गेट रजिस्ट्रेशन डेट, जानिए अब कब से करें आवेदन

क्यों खास है GATE 2026?

पहले GATE का स्कोर सिर्फ M.Tech, रिसर्च फेलोशिप और विदेश में पढ़ाई जैसे विकल्पों के लिए इस्तेमाल होता था। लेकिन अब बड़ी संख्या में सरकारी कंपनियां यानी PSUs सीधे GATE स्कोर के आधार पर भर्ती करती हैं। ये कंपनियां देश की अर्थव्यवस्था और इंफ्रास्ट्रक्चर की रीढ़ मानी जाती हैं।

ये भी पढ़ें- GATE 2026 रजिस्ट्रेशन से पहले जान लें कौन-कौन से डॉक्यूमेंट्स हैं जरूरी?

PREV
AT
About the Author

Anita Tanvi

अनीता तन्वी। मीडिया जगत में 15 साल से ज्यादा का अनुभव। मौजूदा समय में ये एशियानेट न्यूज हिंदी के साथ जुड़कर एजुकेशन सेगमेंट संभाल रही हैं। इन्होंने जुलाई 2010 में मीडिया इंडस्ट्री में कदम रखा और अपने करियर की शुरुआत प्रभात खबर से की। पहले 6 सालों में, प्रभात खबर, न्यूज विंग और दैनिक भास्कर जैसे प्रमुख प्रिंट मीडिया संस्थानों में राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय, ह्यूमन एंगल और फीचर रिपोर्टिंग पर काम किया। इसके बाद, डिजिटल मीडिया की दिशा में कदम बढ़ाया। इन्हें प्रभात खबर.कॉम में एजुकेशन-जॉब/करियर सेक्शन के साथ-साथ, लाइफस्टाइल, हेल्थ और रीलिजन सेक्शन को भी लीड करने का अनुभव है। इसके अलावा, फोकस और हमारा टीवी चैनलों में इंटरव्यू और न्यूज एंकर के तौर पर भी काम किया है।Read More...
Read more Articles on

Recommended Stories

SSC CGL Tier 1 Result 2025: जानें कब आयेगा टियर 1 रिजल्ट और कैसे चेक करें अपना स्कोर
Board Exam Preparation: बिना टेंशन ऐसे करें पढ़ाई, नंबर आएंगे शानदार