महाराष्ट्र 12th HSC result 2024 आज, यहां है वेबसाइट्स लिस्ट और लिंक, जानिए कैसे डाउनलोड करें स्कोरकार्ड

Published : May 21, 2024, 10:53 AM ISTUpdated : May 21, 2024, 10:55 AM IST
Maharashtra HSC Result 2024 link

सार

Maharashtra 12th HSC Result 2024: महाराष्ट्र राज्य बोर्ड की ओर से आज दोपहर 1 बजे ऑफिशियल वेबसाइट पर स्कोर शेयर की जायेगी। जानिए महाराष्ट्र बोर्ड 12वीं रिजल्ट कौन-कौन से वेबसाइट पर चेक कर सकते हैं। स्कोरकार्ड डाउनलोड करने का तरीका क्या है।

Maharashtra 12th HSC Result 2024: एमएसबीएसएचएसई (महाराष्ट्र राज्य माध्यमिक और उच्चतर माध्यमिक शिक्षा बोर्ड) आज, 21 मई को एचएससी यानी कक्षा 12वीं रिजल्ट की घोषणा करने जा रहा है। महाराष्ट्र एचएससी परिणाम mahresult.nic.in और अन्य वेबसाइटों पर चेक करने के लिए 1 बजे उपलब्ध होगा। जानिए महाराष्ट्र एचएससी या कक्षा 12 के मार्क्स कैसे चेक करें और रिजल्ट चेक करने के लिए कौन-कौन से वेबसाइट्स हैं।

महाराष्ट्र बोर्ड 12वीं रिजल्ट 2024 चेक करने के लिए वेबसाइट की लिस्ट

mahresult.nic.in

hscresult.mahahsscboard.in

results.digilocker.gov.in

mahahsscboard.in

hscresult.mkcl.org

msbshse.co.in

महाराष्ट्र एचएससी 12वीं रिजल्ट 2024 स्कोरकार्ड कैसे डाउनलोड करें?

  • महाराष्ट्र बोर्ड 12वीं रिजल्ट 2024 परीक्षा में शामिल छात्र अपना रिजल्ट चेक करने के लिए सबसे पहले उपर बताये गये किसी एक वेबसाइट पर जाएं।
  • अब एचएससी एग्जाम रिजल्ट लिंक ढूंढें।
  • अब महाराष्ट्र कक्षा 12वीं या उच्चतर माध्यमिक प्रमाणपत्र (एचएससी) परीक्षा 2024 रिजल्ट लिंक पर क्लिक करें।
  • अब पहले अपना लॉगिन डिटेल दर्ज करें।
  • मांगे गये लॉगिन डिटेल छात्रों को उनके महाराष्ट्र बोर्ड 12वीं परीक्षा के एडमिट कार्ड पर मिल जायेगा।
  • लॉगिन क्रेडेंशियल के तौर पर छात्रों को अपना बोर्ड परीक्षा रोल नंबर दर्ज करना होगा। इसके साथ ही अपनी मां का पहला नाम भी बताना होगा। यदि आवेदन में मां का नाम नहीं बताया गया है तो इसके स्थान पर 'XXX' का प्रयोग करना होगा।
  • डिटेल भरने के बाद सबमिट पर क्लिक करें।
  • कुछ ही सेकेंड में अपका रिजल्ट स्क्रीन पर प्रदर्शित होगा।
  • अब इसे चेक करें और डाउनलोड करके अपने पास सुरक्षित रख लें।

महाराष्ट्र बोर्ड 12वीं परीक्षा कब हुई थी

इस साल महाराष्ट्र बोर्ड ने 21 फरवरी से 19 मार्च तक एचएससी अंतिम परीक्षा आयोजित की थी। पेपर दो शिफ्ट में आयोजित किए हुए थे। परीक्षा में करीब 14,57,293 छात्र राज्य भर से शामिल हुए थे।

पुनर्मूल्यांकन के लिए आवेदन कब से

अपने रिजल्ट से असंतुष्ट छात्र जो पुनर्मूल्यांकन के लिए आवेदन करना चाहते हैं, वे 22 मई से 5 जून के बीच अपने फॉर्म ऑनलाइन जमा कर सकते हैं। आंसर शीट की फोटोकॉपी के लिए आवेदन 26 मई से 14 जून के बीच कर सकते हैं। महाराष्ट्र एचएससी सप्लीमेंट्री एग्जामके लिए आवेदन 27 मई से ऑनलाइन कर सकते हैं और सप्लीमेंट्री एग्जाम जुलाई-अगस्त में आयोजित की जाएगी। डिटेल शेड्यूल अलग से जल्द ही जारी होगी।

ये भी पढ़ें

Maharashtra HSC Result 2024, महाराष्ट्र 12वीं रिजल्ट कैसे चेक करें?

राजस्थान बोर्ड 12वीं साइंस टॉपर प्राची सोनी को 100% मार्क्स,रचा इतिहास

PREV
AT
About the Author

Anita Tanvi

अनीता तन्वी। मीडिया जगत में 15 साल से ज्यादा का अनुभव। मौजूदा समय में ये एशियानेट न्यूज हिंदी के साथ जुड़कर एजुकेशन सेगमेंट संभाल रही हैं। इन्होंने जुलाई 2010 में मीडिया इंडस्ट्री में कदम रखा और अपने करियर की शुरुआत प्रभात खबर से की। पहले 6 सालों में, प्रभात खबर, न्यूज विंग और दैनिक भास्कर जैसे प्रमुख प्रिंट मीडिया संस्थानों में राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय, ह्यूमन एंगल और फीचर रिपोर्टिंग पर काम किया। इसके बाद, डिजिटल मीडिया की दिशा में कदम बढ़ाया। इन्हें प्रभात खबर.कॉम में एजुकेशन-जॉब/करियर सेक्शन के साथ-साथ, लाइफस्टाइल, हेल्थ और रीलिजन सेक्शन को भी लीड करने का अनुभव है। इसके अलावा, फोकस और हमारा टीवी चैनलों में इंटरव्यू और न्यूज एंकर के तौर पर भी काम किया है।Read More...

Recommended Stories

ऑफिस में प्रमोशन नहीं मिल रहा? कहीं आप में भी तो नहीं ये 5 बुरी आदतें
कोहरे के दौरान रेलवे कैसे तय करता है कि कौन सी ट्रेन सबसे पहले रद्द होगी? जानिए