मिस यूनिवर्स और मिस वर्ल्ड में क्या अंतर है? फातिमा बोस बन चुकी हैं 'परमसुंदरी'

Published : Nov 23, 2025, 07:02 AM IST

इस आर्टिकल में मिस यूनिवर्स और मिस वर्ल्ड ब्यूटी पेजेंट के बीच के बड़े अंतरों को समझाया गया है। 'कॉन्फिडेंटली ब्यूटीफुल' और 'ब्यूटी विद अ पर्पस' जैसे मोटो, कॉम्पिटिशन के राउंड्स और इन ताज को जीतने वाली भारतीय सुंदरियों की लिस्ट भी दी गई है।

PREV
110
मिस यूनिवर्स बनीं मेक्सिको की फातिमा बोस

हाल ही में मिस यूनिवर्स कॉम्पिटिशन का फाइनल राउंड हुआ, जिसमें मेक्सिको की फातिमा बोस ने 2025 का ताज अपने नाम किया।

210
भारत की तीन सुंदरियां मिस यूनिवर्स

अब तक भारत की तीन सुंदरियां मिस यूनिवर्स बन चुकी हैं। 1994 में पहली बार सुष्मिता सेन, 2000 में लारा दत्ता और 2021 में हरनाज़ संधू ने यह ताज अपने नाम किया।

310
6 भारतीय सुंदरियों ने जीता मिस वर्ल्ड का ताज

अब तक छह भारतीय सुंदरियों ने मिस वर्ल्ड का ताज जीता है। इनमें रीता फारिया (1966), ऐश्वर्या राय (1994), डायना हेडन (1997), युक्ता मुखी (1999), प्रियंका चोपड़ा (2000) और मानुषी छिल्लर (2017) शामिल हैं।

410
मिस यूनिवर्स और मिस वर्ल्ड में अंतर

आमतौर पर हिंदी में भी दोनों को 'विश्व सुंदरी' ही कह दिया जाता है। वैसे तो 'मिस अर्थ' नाम का एक अलग कॉम्पिटिशन भी है। खैर, अभी यहां मिस यूनिवर्स और मिस वर्ल्ड (Miss Universe and Miss World) के बीच का अंतर बताया गया है।

510
दोनों ही ब्यूटी कॉन्टेस्ट हैं...

मिस यूनिवर्स और मिस वर्ल्ड, दोनों ही ब्यूटी कॉन्टेस्ट हैं, जिनमें कुछ तय पैमानों पर खरा उतरने वाली महिलाओं को यह खिताब दिया जाता है। हालांकि, बहुत से लोग इन दोनों के बीच का अंतर नहीं जानते।

610
सबसे पुराना ब्यूटी कॉन्टेस्ट मिस वर्ल्ड

मिस वर्ल्ड सबसे पुराने ब्यूटी कॉन्टेस्ट में से एक है। इसकी शुरुआत 1951 में एरिक मॉर्ले ने की थी। भारत की पहली मिस वर्ल्ड 1966 में रीता फारिया बनी थीं।

710
1952 में मिस यूनिवर्स की शुरुआत

मिस यूनिवर्स की शुरुआत 1952 में हुई थी। इसे मिस यूनिवर्स ऑर्गनाइजेशन चलाता है। भारत की पहली मिस यूनिवर्स 1994 में सुष्मिता सेन बनी थीं।

810
मिस वर्ल्ड में सोशल वर्क और चैरिटी पर अहमियत

मिस यूनिवर्स 'कॉन्फिडेंटली ब्यूटीफुल' पर, तो मिस वर्ल्ड 'ब्यूटी विद अ पर्पस' पर फोकस करता है। मिस वर्ल्ड में सोशल वर्क और चैरिटी को ज्यादा अहमियत दी जाती है।

910
फाइनल सवाल-जवाब का राउंड

मिस यूनिवर्स कॉम्पिटिशन के दौरान कंटेस्टेंट्स को कई राउंड्स से गुजरना पड़ता है, जिसमें स्विमसूट राउंड, इवनिंग गाउन, इंट्रोडक्शन और फाइनल सवाल-जवाब का राउंड शामिल है।

1010
कंटेस्टेंट्स के टैलेंट को परखने होते हैं कई राउंड

इसमें कंटेस्टेंट्स को टैलेंट राउंड, स्पोर्ट्स चैलेंज, हेड-टू-हेड चैलेंज और कई लेवल वाले क्वालिफिकेशन जैसे राउंड पूरे करने होते हैं।

AT
About the Author

Anita Tanvi

अनीता तन्वी। मीडिया जगत में 15 साल से ज्यादा का अनुभव। मौजूदा समय में ये एशियानेट न्यूज हिंदी के साथ जुड़कर एजुकेशन सेगमेंट संभाल रही हैं। इन्होंने जुलाई 2010 में मीडिया इंडस्ट्री में कदम रखा और अपने करियर की शुरुआत प्रभात खबर से की। पहले 6 सालों में, प्रभात खबर, न्यूज विंग और दैनिक भास्कर जैसे प्रमुख प्रिंट मीडिया संस्थानों में राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय, ह्यूमन एंगल और फीचर रिपोर्टिंग पर काम किया। इसके बाद, डिजिटल मीडिया की दिशा में कदम बढ़ाया। इन्हें प्रभात खबर.कॉम में एजुकेशन-जॉब/करियर सेक्शन के साथ-साथ, लाइफस्टाइल, हेल्थ और रीलिजन सेक्शन को भी लीड करने का अनुभव है। इसके अलावा, फोकस और हमारा टीवी चैनलों में इंटरव्यू और न्यूज एंकर के तौर पर भी काम किया है।Read More...
Read more Photos on

Recommended Stories