MP पुलिस कांस्टेबल भर्ती 2025: 7500 वैकेंसी के लिए आवेदन शुरू, कितनी है फीस और कब तक कर सकते हैं रजिस्ट्रेशन?

Published : Sep 15, 2025, 12:31 PM IST
MP Police Constable Recruitment 2025

सार

MP Police Constable Bharti 2025: एमपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती आवेदन प्रक्रिया 15 सितंबर से शुरू हो गई है। कुल 7500 वैकेंसी है। योग्य उम्मीदवार esb.mp.gov.in पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। जनें आवेदन शुल्क, योग्यता, आयु सीमा, सैलरी और चयन प्रक्रिया।

MP Police Constable Recruitment 2025: मध्य प्रदेश कर्मचारी चयन बोर्ड (MPESB) ने MP पुलिस कांस्टेबल भर्ती 2025 के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है। इस भर्ती के माध्यम से कुल 7500 कांस्टेबल पद भरे जाएंगे। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट esb.mp.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। उम्मीदवार इस बात का ध्यान रखें कि अप्लाई करने की लास्ट डेट 29 सितंबर 2025 है। अप्लाई करने के बाद फॉर्म में की गई कुछ गलतियों को सुधारने का मौका भी मिलेगा। इसके लिए एप्लीकेशन फॉर्म करेक्शन विंडो 15 सितंबर से 4 अक्टूबर 2025 तक ओपन रहेगी।

एप्लीकेशन फीस कितना लगेगा?

आवेदन करते समय उम्मीदवारों को कैटेगरी के अनुसार एप्लीकेशन फीस जमा करना होगा। जिसमें अनारक्षित और अन्य राज्य के उम्मीदवारों को 500 रुपए। एमपी के निवासी एससी, एसटी, ओबीसी, ईडब्ल्यूएस कैटेगरी के कैंडिडेट्स को 250 फीस जमा करनी होगी। डिपार्टमेंट कैंडिडेट के लिए फीस अगल है।जिसमें अनारक्षित कैंडिडेट को 200 रुपए और एससी, एसटी, ओबीसी, ईडब्ल्यूएस कैटेगरी के कैंडिडेट्स को 100 रुपए फीस भरनी होगी। इसके अलावा, सभी उम्मीदवारों को एमपी ऑनलाइन पोर्टल फीस 60 रुपए भी देनी होगी। अगर फॉर्म रजिस्टर्ड सिटिजन यूजर से जमा किया जाता है तो पोर्टल फीस 20 रुपए होगी। फीस भुगतान क्रेडिट, डेबिट कार्ड, नेट बैंकिंग या ई-चालान के माध्यम से किया जा सकता है।

MP Police Constable Bharti 2025: इंपोर्टेंट डेट्स

  • नोटिफिकेशन जारी- 13 सितंबर 2025
  • आवेदन शुरू- 15 सितंबर 2025
  • आवेदन की लास्ट डेट- 29 सितंबर 2025
  • फीस भुगतानकी लास्ट डेट- 29 सितंबर 2025
  • फॉर्म करेक्शन की लास्ट डेट- 4 अक्टूबर 2025
  • एडमिट कार्ड- अक्टूबर 2025
  • एग्जाम डेट- 30 अक्टूबर 2025
  • रिजल्ट डेट- बाद में नोटिफाई किया जाएगा

मध्य प्रदेश पुलिस कांस्टेबल भर्ती: एजुकेशन क्वालिफिकेशन और उम्र सीमा

आवेदन करने के लिए कैंडिडेट का 10वीं या 12वीं पास होना जरूरी है। ST उम्मीदवारों के लिए यह योग्यता 8वीं पास या समकक्ष डिग्री मान्य है। आवेदन करने की न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 33 वर्ष तय की गई है। ज्यादा जानकारी के लिए कैंडिडेट नीचे दिए गए ऑफिशियल नोटिफिकेशन लिंक पर क्लिक कर सकते हैं।

MPESB MP Police Constable Recruitment Exam Notification 2025

शारीरिक योग्यता (Physical Eligibility)

टेस्ट  पुरुषमहिला
कदयूआर, ओबीसी, एससी168 cm, ST: 160 cm 155 cm
छाती81-86 cmNA
800 मीटर दौड़ 198.3 सेकंड261.8 सेकंड
लंबी कूद2.96 मीटर2.85 मीटर
गोला फेंक3.83 मीटर2.85 मीटर

एमपी पुलिस कांस्टेबल सैलरी कितनी है?

बहाली के बाद कैंडिडेट को 19,500 से 62,000 रुपए प्रति माह सैलरी मिलेगी। अन्य भत्ते सरकार के नियमों के अनुसार मिलेंगे।

सेलेक्शन प्रोसेस क्या होगा?

MP पुलिस कांस्टेबल भर्ती 2025 में उम्मीदवारों का चयन कई चरणों के आधार पर होगा। जिसमें- लिखित परीक्षा (MCQ आधारित), फिजिकल एफिशिएंसी टेस्ट (PET) और फिजिकल स्टैंडर्ड टेस्ट (PST), मेडिकल परीक्षा, डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन शामिल हैं।

ये भी पढ़़ें- Bihar STET 2025: कैसे करें अप्लाई? जानिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की लास्ट डेट और फीस

MP पुलिस कांस्टेबल भर्ती 2025: आवेदन कैसे करें?

  • ऑफिशियल वेबसाइट esb.mp.gov.in पर जाएं।
  • होम पेज पर MP Police Constable Recruitment Exam 2025 का लिंक क्लिक करें।
  • रजिस्ट्रेशन करें और सभी डिटेल भरें।
  • एप्लीकेशन फॉर्म भरें, जरूरी डॉक्यूमेंट्स अपलोड करें और फीस जमा करें।
  • फॉर्म को अच्छे से चेक करके सबमिट करें।
  • कन्फर्मेशन पेज डाउनलोड करें और प्रिंटआउट संभाल कर रखें।

MP Police Constable Recruitment 2025 Direct Link to Apply

उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे सभी ऑफिशियल जानकारी और अपडेट्स के लिए MPESB की वेबसाइट नियमित रूप से चेक करते रहें।

ये भी पढ़ें- Bihar STET 2025: 300 सवाल हल करने के लिए मिलेंगे इतने घंटे, जानें पूरा पैटर्न और क्वालिफाईंग मार्क्स

PREV
AT
About the Author

Anita Tanvi

अनीता तन्वी। मीडिया जगत में 15 साल से ज्यादा का अनुभव। मौजूदा समय में ये एशियानेट न्यूज हिंदी के साथ जुड़कर एजुकेशन सेगमेंट संभाल रही हैं। इन्होंने जुलाई 2010 में मीडिया इंडस्ट्री में कदम रखा और अपने करियर की शुरुआत प्रभात खबर से की। पहले 6 सालों में, प्रभात खबर, न्यूज विंग और दैनिक भास्कर जैसे प्रमुख प्रिंट मीडिया संस्थानों में राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय, ह्यूमन एंगल और फीचर रिपोर्टिंग पर काम किया। इसके बाद, डिजिटल मीडिया की दिशा में कदम बढ़ाया। इन्हें प्रभात खबर.कॉम में एजुकेशन-जॉब/करियर सेक्शन के साथ-साथ, लाइफस्टाइल, हेल्थ और रीलिजन सेक्शन को भी लीड करने का अनुभव है। इसके अलावा, फोकस और हमारा टीवी चैनलों में इंटरव्यू और न्यूज एंकर के तौर पर भी काम किया है।Read More...
Read more Articles on

Recommended Stories

Ceasefire से Mayday तक... गूगल पर 2025 में सबसे ज्यादा सर्च हुए इन 10 शब्दों के मतलब क्या आप जानते हैं?
UP Holiday Calendar 2026: जानें नए साल में कब-कब बंद रहेंगे स्कूल, बैंक और दफ्तर