Bihar STET 2025 Registration Date: बिहार एसटीईटी के लिए आवेदन प्रक्रिया 11 सितंबर 2025 से शुरू हो गई है। जानें ऑनलाइन आवेदन कैसे करें, जरूरी योग्यता, आवेदन शुल्क, पेमेंट के तरीके समेत डिटेल। यह परीक्षा पास करने वाले कैंडिडेट को क्या फायदा होगा?

Bihar STET 2025: बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड (BSEB) ने बिहार सेकेंडरी टीचर एलीजिबिलिटी टेस्ट (STET) 2025 के लिए रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया आज यानी 11 सितंबर 2025 से शुरू कर दी है। जो योग्य व इच्छुक उम्मीदवार जो माध्यमिक शिक्षक बनने की तैयारी कर रहे हैं, वे BSEB की ऑफिशियल वेबसाइट secondary.biharboardonline.com के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। ध्यान रखें कि अप्लाई करने की लास्ट डेट 19 सितंबर 2025 है, इसलिए समय रहते अपना रजिस्ट्रेशन पूरा कर लें।

Bihar STET 2025 के लिए जरूरी योग्यता क्या है?

इस परीक्षा के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार के पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से ग्रेजुएशन डिग्री होना आवश्यक है और न्यूनतम 50 प्रतिशत मार्क्स होना चाहिए।

बिहार STET 2025 के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें?

आवेदन करने के लिए उम्मीदवार नीचे दिए स्टेप्स फॉलो कर सकते हैं-

  • सबसे पहले BSEB की ऑफिशियल वेबसाइट secondary.biharboardonline.com पर जाएं।
  • होम पेज पर दिखाई दे रहे Bihar STET 2025 लिंक पर क्लिक करें।
  • फॉर्म ओपन होगा, यहां अपना रजिस्ट्रेशन डिटेल्स भरें।
  • रजिस्ट्रेशन के बाद अपने अकाउंट में लॉगिन करें।
  • एप्लीकेशन फॉर्म भरें और एप्लीकेशन फीस का भुगतान करें।
  • फॉर्म सबमिट करने के बाद सबमिशन पेज डाउनलोड करें।
  • भविष्य की जरूरत के लिए कंफर्मेशन पेज की हार्ड कॉपी सेव कर लें या प्रिंट निकाल कर रख लें।

Bihar STET 2025 Official Notice

ये भी पढ़ें- बैंक ऑफ महाराष्ट्र भर्ती 2025: बिना परीक्षा मैनेजर बनने का मौका, 350 वैकेंसी के लिए इस दिन तक करें अप्लाई

एप्लीकेशन फीस कितना है?

  • पेपर 1 या पेपर 2 के लिए एप्लीकेशन फीस- अनरिजर्व्ड, ईडब्ल्यूएस, ओबीसी कैटेगरी के लिए 960 रुपए, एससी, एसटी और पीडब्ल्यूबीडी के लिए 760 रुपए हैं।
  • दोनों पेपर्स (पेपर 1 + पेपर 2) के लिए एप्लीकेशन फीस- अनरिजर्व्ड, ईडब्ल्यूएस, ओबीसी कैटेगरी के लिए 1440 रुपए। एससी, एसटी और पीडब्ल्यूबीडी के लिए 1140 रुपए है।
  • फीस पेमेंट डेबिट या क्रेडिट कार्ड, नेट बैंकिंग या UPI के जरिए किया जा सकता है।

ये भी पढ़ें- SSC MTS Vacancy List 2025 जारी, जानिए मल्टी टास्किंग स्टाफ और हवलदार के कितने पदों पर होगी भर्ती?

Bihar STET 2025 पास करने के फायदे और सर्टिफिकेट की वैधता

STET क्वालिफाई कैंडिडेट बिहार के सरकारी और सरकारी सहायता प्राप्त माध्यमिक स्कूलों में शिक्षक पद के लिए पात्र बन जाते हैं। इयह शिक्षक बनने का पहला और जरूरी कदम है। STET पास होने का प्रमाण पत्र आमतौर पर लाइफटाइम वैलिड होता है। यानि कैंडिडेट यदि एक बार Bihar STET पास कर ले, तो वे भविष्य में किसी भी समय माध्यमिक शिक्षक भर्ती के लिए आवेदन करने के लिए पात्र हो जाता है। हालांकि सरकारी भर्ती के लिए उम्र सीमा और अन्य योग्यता नियम भर्ती नोटिफिकेशन के अनुसार ही लागू होंगे।