एमपीईएसबी की ओर से फॉरेस्ट गार्ड, जेल प्रहरी 2023 डीवी/पीईटी एग्जाम शेड्यूल जारी कर दिया गया है। परीक्षा में शामिल होने जा रहे कैंडिडेट ऑफिशियल वेबसाइट esb.mp.gov.in से डीवी/पीईटी शेड्यूल डाउनलोड कर सकते हैं।
MPESB Forest Guard, Jail Prahari 2023 DV/ PET schedule out: मध्य प्रदेश कर्मचारी चयन बोर्ड (एमपीईएसबी) ने वन विभाग और जेल विभाग संयुक्त भर्ती परीक्षा 2023 का पीईटी/डीवी शेड्यूल जारी कर दिया है। रजिस्टर्ड कैंडिडेट ऑफिशियल वेबसाइट esb.mp.gov.in पर एमपीईएसबी फॉरेस्ट गार्ड, जेल प्रहरी 2023 डीवी/पीईटी शेड्यूल चेक और डाउनलोड कर सकते हैं।
एमपीईएसबी फॉरेस्ट गार्ड, जेल प्रहरी 2023 डीवी/पीईटी एग्जाम डेट
एमपीईएसबी फॉरेस्ट गार्ड, जेल प्रहरी 2023 डीवी एग्जाम 24 से 27 मई तक विभिन्न शिफ्ट में आयोजित होगी। इस भर्ती प्रक्रिया के माध्यम से कुल 2112 रिक्तियों पर योग्य व चयनित कैंडिडेट की नियुक्ति की जायेगी। जिनमें 1772 फॉरेस्ट गार्ड (वन रक्षक), 140 फील्ड गार्ड (क्षेत्र रक्षक) और 200 जेल प्रहरी शामिल हैं।
MP Forest Guard, Jail Prahari DV/ PET 2023 schedule Direct link
एमपीईएसबी डीवी/पीईटी 2023 शेड्यूल कैसे डाउनलोड करें?
ये भी पढ़ें
BPSC BHO एप्लीकेशन विंडो फिर खुली, 318 पदों के लिए 29 मई तक आवेदन, Direct Link, योग्यता समेत डिटेल