
MPPSC AE 2024: अगर आप इंजीनियरिंग की पढ़ाई करने के बाद सरकारी नौकरी का सपना देख रहे हैं, तो यह खबर आपके लिए काफी चौंकाने वाली हो सकती है। मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग (MPPSC) द्वारा आयोजित स्टेट इंजीनियरिंग सर्विस एग्जाम 2024 में इस बार सिर्फ 23 पदों के लिए भर्ती निकाली गई है, लेकिन हैरानी की बात यह है कि इन 23 सीटों के लिए 8 हजार से ज्यादा युवाओं ने आवेदन किया है। यानी हर एक पोस्ट के लिए औसतन 350 से ज्यादा उम्मीदवार हैं।
MPPSC की इस परीक्षा में ऐसा पहली बार नहीं हो रहा है जब पोस्ट बेहद कम रखी गई हों, लेकिन अगर पिछले तीन साल के आंकड़ों पर नजर डालें तो ये गिरावट साफ नजर आती है-
MPPSC ने इस बार परीक्षा के पैटर्न को भी साफ कर दिया है। चयन प्रक्रिया दो चरणों में होगी जिसमें लिखित परीक्षा (Objective Type) कुल 450 अंकों की होगी। इसमें 150 अंक के सवाल जनरल नॉलेज और जनरल स्टडीज से पूछे जाएंगे। 300 अंक का पेपर इंजीनियरिंग विषय से होगा। इंटरव्यू 50 अंक का होगा।
इतनी कम सीटों के बावजूद हजारों युवा आवेदन कर रहे हैं। इसका एक बड़ा कारण यह है कि आज के समय में प्राइवेट सेक्टर में न तो जॉब सिक्योरिटी है, न ही स्थिरता। वहीं, सरकारी नौकरी न सिर्फ स्थिर होती है बल्कि समाज में उसका एक अलग सम्मान भी होता है। यही वजह है कि इंजीनियरिंग ग्रेजुएट्स की बड़ी संख्या MPPSC AE जैसे एग्जाम की ओर रुख कर रही है।
ये भी पढ़ें- RPSC AAE Bharti 2025: राजस्थान कृषि विभाग में निकली बंपर वैकेंसी, जानें योग्यता और सेलेक्शन प्रोसेस
MPPSC से जुड़े अधिकारियों का कहना है कि 2025 में स्टेट इंजीनियरिंग सर्विस एग्जाम के तहत पदों की संख्या में इजाफा हो सकता है। विभिन्न विभागों से खाली पदों की जानकारी मंगाई जा रही है और उम्मीद जताई जा रही है कि अगले साल कई नए विभागों से पदों की लिस्ट आ सकती है।
ये भी पढ़ें- Career Tips: सिर्फ डिग्री नहीं, नौकरी के लिए ये स्किल्स भी हैं जरूरी