क्या आप जानते हैं "थोथा चना बाजे घना" का मतलब?

Muhavare: मुहावरे भाषा को रोचक और प्रभावशाली बनाते हैं। इनका अर्थ जानने से न केवल आपकी शब्दावली मजबूत होती है, बल्कि आपको रोजमर्रा की जिंदगी में उनका सही उपयोग भी आता है। जानिए कुछ रोचक मुहावरों के अर्थ और उन्हें कैसे इस्तेमाल करें।

Muhavare: मुहावरे भाषा को संक्षिप्त और प्रभावशाली बनाने के लिए बेहद जरूरी होते हैं। ये न केवल शब्दों में गहराई लाते हैं, बल्कि किसी बात को दिलचस्प तरीके से कहने का माध्यम भी होते हैं। प्रतियोगी परीक्षाओं में अक्सर मुहावरों से संबंधित प्रश्न पूछे जाते हैं, क्योंकि ये भाषा के ज्ञान और समझ का बेहतरीन उदाहरण होते हैं। इन मुहावरों के अर्थ जानने से न केवल आपकी शब्दावली मजबूत होती है, बल्कि आपको रोजमर्रा की जिंदगी में उनका सही उपयोग भी आता है। जानिए यहां कुछ रोचक मुहावरे और उनके अर्थ।

मुहावरा- "अपना उल्लू सीधा करना"

Latest Videos

मुहावरे का अर्थ: केवल अपने स्वार्थ के बारे में सोचना और अपना काम निकालना। यानि कोई व्यक्ति सिर्फ अपने ही फायदे के बारे में सोचता है और दूसरों की परवाह किए बिना अपना काम निकालता है। जैसे कोई आपको मदद करने के बहाने से खुद का ही काम बनवाए।

मुहावरा- "दांतों तले उंगली दबाना"

मुहावरे का अर्थ: किसी आश्चर्यजनक घटना पर हैरान हो जाना। जब कोई घटना इतनी आश्चर्यजनक हो कि आप हैरान रह जाएं और उसे देखकर चौंक जाएं, तब यह मुहावरा इस्तेमाल किया जाता है।

मुहावरा- "नाकों चने चबाना"

मुहावरे का अर्थ: किसी कठिन परिस्थिति में फंस जाना या मुश्किलों का सामना करना। इसका मतलब होता है कि किसी कठिन या मुश्किल परिस्थिति में फंस जाना, जहां से निकलना आसान न हो। जैसे जब किसी को बहुत कठिन हालातों का सामना करना पड़े।

मुहावरा- "थोथा चना बाजे घना"

मुहावरे का अर्थ: जो व्यक्ति या वस्तु अंदर से खोखला होता है, वह अधिक दिखावा करता है। इसका मतलब होता है कि जो लोग अंदर से कमजोर या कम जानकारी वाले होते हैं, वे ही ज्यादा दिखावा करते हैं। जैसे कोई व्यक्ति खुद को बहुत बड़ा विशेषज्ञ बताता है, लेकिन असल में वो उतना काबिल नहीं होता।

मुहावरा- "गुड़ गोबर करना"

मुहावरे का अर्थ: अच्छी स्थिति को बिगाड़ देना। जब कोई अच्छा काम बिगड़ जाए या किसी अच्छी स्थिति को खराब कर दिया जाए, तब इस मुहावरे का उपयोग होता है। जैसे कोई अपने गलत निर्णय से पूरे काम को खराब कर दे।

मुहावरा- "आटे-दाल का भाव पता चलना"

मुहावरे का अर्थ: जीवन की कठिनाइयों का सही अंदाजा होना। इसका मतलब होता है कि जब किसी को असल जिंदगी की मुश्किलें और चुनौतियों का सही अंदाजा हो जाए। जैसे जब आप एक आसान काम समझते हैं, लेकिन उसे करने के दौरान उसकी कठिनाइयों का पता चलता है।

मुहावरा- "मन में लड्डू फूटना"

मुहावरे का अर्थ: बहुत खुश होना या खुशी की कल्पना करना। जब कोई व्यक्ति बहुत खुश हो जाता है या किसी चीज की कल्पना करके उसे खुशी होती है, तो इस मुहावरे का उपयोग होता है।

ये भी पढ़ें

क्या आप जानते हैं “सांप निकल गया, अब लकीर पीट रहे हो" का मतलब?

Optical Illusion: कमल के बीच "कलम" 5 सेकंड में ढूंढ कर साबित करें नजरों का दम!

Share this article
click me!

Latest Videos

'ये सरकार ने जान बूझकर...' संभल में बवाल पर अखिलेश का सबसे बड़ा दावा, कर देगा हैरान
महाराष्ट्र के चुनावों में अडानी का बहुत बड़ा हाथ था उसने चुनावों में BJP की मदद की: खड़गे
योगी सरकार और BJP के ख़िलाफ़ जमकर दहाड़े AAP राज्यसभा सांसद संजय सिंह
कांग्रेस के कार्यक्रम में राहुल गांधी का माइक बंद ऑन हुआ तो बोले- मुझे बोलने से कोई नहीं रोक सकता
संभल हिंसा पर कांग्रेस ने योगी और मोदी सरकार पर साधा निशाना