क्या आप जानते हैं "बगैर मूली के पराठा" का मतलब?

Muhavare In Hindi: मुहावरे बड़े रोचक होते हैं। ये न केवल आपकी भाषा को मजेदार बनाते हैं बल्कि आपकी सांस्कृतिक समझ को भी बढ़ाते हैं। स्कूल-कॉलेज की परीक्षाएं, कंपीटिटिव एग्जाम्स में भी मुहावरे और अर्थ पूछे जाते हैं। अपना ज्ञान बढ़ाने के लिए पढ़ें।

Muhavare In Hindi: मुहावरे वो लाइनें हैं जो हमारी रोजमर्रा की भाषा को मजेदार बना देते हैं। ये न सिर्फ हमारी बातों में तड़का लगाते हैं, बल्कि हमारी संस्कृति और सोच को भी दर्शाते हैं। यहां जानिए कुछ अनसुने और क्षेत्रीय मुहावरे, जो शायद आपने पहले नहीं सुने होंगे। ये मुहावरे आपके हिंदी ज्ञान को निखारेंगे और आपकी बातचीत को और भी दिलचस्प बनाएंगे। स्कूल के हिंदी भाषा परीक्षाओं और कंपीटिटिव एग्जाम्स में भी अक्सर मुहावरे और उसके अर्थ पूछे जाते हैं। ऐसे में ये मुहावरे आपकी मदद करें। जानिए

"बगैर मूली के पराठा" (पंजाबी)

Latest Videos

अर्थ: इस मुहावरे का मतलब है कि किसी चीज में उसकी मेन चीज की कमी होना। इसे तब कहा जाता है जब किसी चीज से उसकी खासियत ही गायब हो या उसकी कमी हो।

खिसियानी बिल्ली खम्बा नोचे" (हिंदी) 

अर्थ: इस मुहावरे का मतलब है कि जब कोई व्यक्ति अपनी असफलता या असंतोष को छुपाने के लिए बेकार के काम करता है और क्रोध दिखाता है। इसे तब कहा जाता है जब कोई अपनी स्थिति की शिकायत छुपाने के लिए अजीब हरकतें करता है।

"सुतल पिया को कांधा" (बिहारी) 

अर्थ: इस मुहावरे का मतलब है किसी व्यक्ति की हर बात की बहुत अधिक प्रशंसा करना या किसी की बहुत अधिक चापलूसी करना, भले ही वह गलत ही क्यों न हो। इसे तब कहा जाता है जब कोई किसी को बहुत ही ज्यादा आदर और सम्मान दे और उसकी कोई भी चीज कभी गलत न लगे। 

"काला हिरण और बंदूक" (उड़ीया) 

अर्थ: इस मुहावरे का मतलब है कि कोई चीज या व्यक्ति की बात असल में निराधार हो। इसे तब कहा जाता है जब कोई चीज दिखावे की होती है और वास्तविकता में कुछ नहीं होती।

"सप्पा का बाप" (राजस्थानी) 

अर्थ: इस मुहावरे का मतलब है कि कोई व्यक्ति बहुत ही अच्छा या सक्षम है। इसे मुहावरे का प्रयोग किसी को सम्मानित करने या किसी की तारीफ करने के लिए किया जाता है।

"नकली शेर का बकरा" (हिंदी) 

अर्थ: इस मुहावरे का मतलब है कि कोई सिर्फ दिखावे का शेर है, जबकि असल में वह कमजोर होता है। इसे तब कहा जाता है जब कोई व्यक्ति बड़ा दिखावा करता है लेकिन असल में उसके पास उतनी पावर या शक्ति नहीं होती है।

ये भी पढ़ें

क्या आप जानते हैं "नौ दिन चले अढ़ाई कोस" का मतलब?

क्या आप जानते हैं "जिनके घर दाने, उनके ही कमले सयाने" का मतलब?

Share this article
click me!

Latest Videos

'बसपा अब नहीं लड़ेगी कोई उपचुनाव'BSP Chief Mayawati ने खुद बताई बड़े ऐलान की वजह
जय भवानी' PM Modi बोले- महाराष्ट्र में सुशासन और विकास की जीत, झूठ-छल-फरेब की हुई हार
'भविष्य बर्बाद न करो बेटा' सड़क पर उतरे SP, खुद संभाला मोर्चा #Shorts #Sambhal
संभल जामा मस्जिद: क्यों उग्र हो गई भीड़, हालात हुए तनावपूर्ण । Sambhal Jama Masjid Dispute
दिल्ली में बुजुर्गों के लिए बड़ी खुशखबरी! AAP ने दिया बहुत बड़ा तोहफा