NEET PG 2024 पेपर लीक के दावे फर्जी, NBEMS ने कैंडिडेट को किया अलर्ट

Published : Aug 08, 2024, 11:03 AM IST
NBEMS Alert NEET PG 2024 Question Leak

सार

एनबीईएमएस ने एनईईटी-पीजी परीक्षा 2024 के प्रश्न पत्र लीक होने के दावों को खारिज कर दिया है। बोर्ड ने कहा कि सोशल मीडिया पर प्रसारित पेपर लीक के दावे फर्जी हैं और परीक्षा के प्रश्न पत्र अभी तक तैयार नहीं किए गए हैं। 

NEET-PG 2024 Question Leak Claims Fake: नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन इन मेडिकल साइंसेज (NBEMS) ने कुछ "बेईमान एजेंटों" द्वारा 2024 एनईईटी-पीजी परीक्षा के प्रश्न लीक होने के दावों को खारिज कर दिया है। बोर्ड ने कहा कि इन झूठे दावों को "NEET-PG LEAKED MATERIAL" नामक टेलीग्राम चैनल पर प्रसारित किया गया है।

नीट पीजी एग्जाम 2024 क्वेश्चन पेपर अभी तैयार नहीं किये गये

एनबीईएमएस ने एनईईटी-पीजी उम्मीदवारों से आग्रह किया है कि वे ऐसे "बेईमान तत्वों" के झांसे में न आएं जो आगामी 2024 नीट पीजी के प्रश्नों तक पहुंच का दावा करके उन्हें धोखा देने की कोशिश कर रहे हैं। बोर्ड ने बताया कि सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर किए गए पेपर लीक के दावे फर्जी हैं और उम्मीदवारों को आश्वासन दिया कि परीक्षा के प्रश्न पत्र अभी तक तैयार नहीं किए गए हैं।

क्वेश्चन पेपर बड़ी रकम के बदले उपलब्ध कराने का दावा

बोर्ड ने यह भी कहा कि एनबीईएमएस के संज्ञान में आया है कि कुछ "बेईमान एजेंट" टेलीग्राम मैसेंजर प्लेटफॉर्म के माध्यम से झूठे और फर्जी दावे कर रहे हैं। ये एजेंट परीक्षा के प्रश्न पत्र को अच्छी खासी रकम के बदले उपलब्ध कराने का दावा कर रहे हैं। एनबीईएमएस ने इन धोखेबाजों और उनके सहयोगियों के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कर ली है।

किसी भी झांसे में न आये कैंडिडेट, अफवाहें न फैलाएं

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने भी बयान जारी कर कहा कि कुछ मीडिया रिपोर्टें जो एनईईटी पीजी 2024 परीक्षा के संभावित पेपर लीक का आरोप लगाते हुए सोशल मीडिया पोस्ट को उजागर कर रही हैं, झूठी और भ्रामक हैं। एनबीईएमएस ने सभी उम्मीदवारों को सलाह दी है कि वे तथ्यों की पुष्टि किए बिना ऐसी किसी भी गतिविधि में शामिल न हों और अफवाहें न फैलाएं। यदि उम्मीदवारों से प्रश्न पत्र उपलब्ध कराने का वादा करने वाले लोग संपर्क करते हैं, तो इसकी सूचना बोर्ड के कम्युनिकेशन वेब पोर्टल पर या पुलिस को दी जा सकती है।

ये भी पढ़ें

सोशल मीडिया दावा: सैकड़ों टेलीग्राम पेजों पर बेचे जा रहे NEET PG क्वेश्चन पेपर्स

PM Internship Scheme: 500 से अधिक कंपनियों की लिस्ट तैयार, 20 से बातचीत शुरू

PREV
AT
About the Author

Anita Tanvi

अनीता तन्वी। मीडिया जगत में 15 साल से ज्यादा का अनुभव। मौजूदा समय में ये एशियानेट न्यूज हिंदी के साथ जुड़कर एजुकेशन सेगमेंट संभाल रही हैं। इन्होंने जुलाई 2010 में मीडिया इंडस्ट्री में कदम रखा और अपने करियर की शुरुआत प्रभात खबर से की। पहले 6 सालों में, प्रभात खबर, न्यूज विंग और दैनिक भास्कर जैसे प्रमुख प्रिंट मीडिया संस्थानों में राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय, ह्यूमन एंगल और फीचर रिपोर्टिंग पर काम किया। इसके बाद, डिजिटल मीडिया की दिशा में कदम बढ़ाया। इन्हें प्रभात खबर.कॉम में एजुकेशन-जॉब/करियर सेक्शन के साथ-साथ, लाइफस्टाइल, हेल्थ और रीलिजन सेक्शन को भी लीड करने का अनुभव है। इसके अलावा, फोकस और हमारा टीवी चैनलों में इंटरव्यू और न्यूज एंकर के तौर पर भी काम किया है।Read More...

Recommended Stories

Bank Holidays 2026: नए साल में बैंक कब-कब बंद रहेंगे? RBI की पूरी हॉलिडे लिस्ट यहां देखें
जॉब छोड़ 3.5 लाख किया इनवेस्ट, आज 300 Cr का कारोबार कर रही निधि यादव