NEET PG 2024 पेपर लीक के दावे फर्जी, NBEMS ने कैंडिडेट को किया अलर्ट

एनबीईएमएस ने एनईईटी-पीजी परीक्षा 2024 के प्रश्न पत्र लीक होने के दावों को खारिज कर दिया है। बोर्ड ने कहा कि सोशल मीडिया पर प्रसारित पेपर लीक के दावे फर्जी हैं और परीक्षा के प्रश्न पत्र अभी तक तैयार नहीं किए गए हैं। 

Anita Tanvi | Published : Aug 8, 2024 5:33 AM IST

NEET-PG 2024 Question Leak Claims Fake: नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन इन मेडिकल साइंसेज (NBEMS) ने कुछ "बेईमान एजेंटों" द्वारा 2024 एनईईटी-पीजी परीक्षा के प्रश्न लीक होने के दावों को खारिज कर दिया है। बोर्ड ने कहा कि इन झूठे दावों को "NEET-PG LEAKED MATERIAL" नामक टेलीग्राम चैनल पर प्रसारित किया गया है।

नीट पीजी एग्जाम 2024 क्वेश्चन पेपर अभी तैयार नहीं किये गये

Latest Videos

एनबीईएमएस ने एनईईटी-पीजी उम्मीदवारों से आग्रह किया है कि वे ऐसे "बेईमान तत्वों" के झांसे में न आएं जो आगामी 2024 नीट पीजी के प्रश्नों तक पहुंच का दावा करके उन्हें धोखा देने की कोशिश कर रहे हैं। बोर्ड ने बताया कि सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर किए गए पेपर लीक के दावे फर्जी हैं और उम्मीदवारों को आश्वासन दिया कि परीक्षा के प्रश्न पत्र अभी तक तैयार नहीं किए गए हैं।

क्वेश्चन पेपर बड़ी रकम के बदले उपलब्ध कराने का दावा

बोर्ड ने यह भी कहा कि एनबीईएमएस के संज्ञान में आया है कि कुछ "बेईमान एजेंट" टेलीग्राम मैसेंजर प्लेटफॉर्म के माध्यम से झूठे और फर्जी दावे कर रहे हैं। ये एजेंट परीक्षा के प्रश्न पत्र को अच्छी खासी रकम के बदले उपलब्ध कराने का दावा कर रहे हैं। एनबीईएमएस ने इन धोखेबाजों और उनके सहयोगियों के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कर ली है।

किसी भी झांसे में न आये कैंडिडेट, अफवाहें न फैलाएं

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने भी बयान जारी कर कहा कि कुछ मीडिया रिपोर्टें जो एनईईटी पीजी 2024 परीक्षा के संभावित पेपर लीक का आरोप लगाते हुए सोशल मीडिया पोस्ट को उजागर कर रही हैं, झूठी और भ्रामक हैं। एनबीईएमएस ने सभी उम्मीदवारों को सलाह दी है कि वे तथ्यों की पुष्टि किए बिना ऐसी किसी भी गतिविधि में शामिल न हों और अफवाहें न फैलाएं। यदि उम्मीदवारों से प्रश्न पत्र उपलब्ध कराने का वादा करने वाले लोग संपर्क करते हैं, तो इसकी सूचना बोर्ड के कम्युनिकेशन वेब पोर्टल पर या पुलिस को दी जा सकती है।

ये भी पढ़ें

सोशल मीडिया दावा: सैकड़ों टेलीग्राम पेजों पर बेचे जा रहे NEET PG क्वेश्चन पेपर्स

PM Internship Scheme: 500 से अधिक कंपनियों की लिस्ट तैयार, 20 से बातचीत शुरू

Share this article
click me!

Latest Videos

Chhath Puja 2024: छठ पूजा में छठी मैया को क्या लगाएं भोग ?
इस एक वजह से बदली गई यूपी-पंजाब और केरल उपचुनाव की तारीख, जानिए क्या है नई डेट
Rahul Gandhi LIVE : तेलंगाना में जाति जनगणना पर राज्य स्तरीय परामर्श को सम्बोधन
LIVE: प्रियंका गांधी ने कलपेट्टा के मुत्तिल में एक नुक्कड़ सभा को संबोधित किया।
LIVE: कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने झारखंड के हज़ारीबाग़ में जनता को संबोधित किया