NCERT: अब रामायण, महाभारत भी पढ़ेंगे स्कूली छात्र, सोशल साइंस के टेक्स्टबुक में होगा शामिल

एनसीईआरटी द्वारा गठित 7 सदस्यीय समिति ने सोशल साइंस पेपर के लिए कई सिफारिशें की हैं। जिसमें टेक्स्टबुक में रामायण और महाभारत जैसे महाकाव्यों को शामिल करने की बात कही गई है। डिटेल आगे पढ़ें।

NCERT: राष्ट्रीय शैक्षिक अनुसंधान और प्रशिक्षण परिषद (एनसीईआरटी) द्वारा गठित एक उच्च स्तरीय समिति ने सोशल साइंस टेक्स्टबुक में रामायण और महाभारत जैसे महाकाव्यों को शामिल करने की सिफारिश की है। समिति के अध्यक्ष सीआई इस्साक के अनुसार पिछले साल गठित सात सदस्यीय समिति ने सोशल साइंस टेक्सटबुक सिलेबस के लिए कई सिफारिशें की हैं, जो नई एनसीईआरटी टेक्स्ट बुक डेवलप करने के लिए एक महत्वपूर्ण इंस्ट्रक्शनल डॉक्यूमेंट्स है।

जुलाई में अंतिम रूप

Latest Videos

समिति की सिफारिश पर अब इन कक्षाओं के लिए सिलेबस, टेक्स्ट बुक्स और टीचिंग मटेरिअल को अंतिम रूप देने के लिए जुलाई में अधिसूचित 19-सदस्यीय राष्ट्रीय पाठ्यक्रम और शिक्षण सामग्री समिति (एनएसटीसी) द्वारा विचार किया जा सकता है। एनएसटीसी ने हाल ही में सिलेबस और टीचिंग मटेरिअल डेवलप करने के लिए सोशल साइंस के लिए एक पाठ्यचर्या क्षेत्र समूह (सीएजी) का गठन किया है।

कक्षा 7 से 12 तक के सिलेबस में होगा शामिल

इस बात पर जोर देते हुए कि कक्षा 7 से 12 तक के छात्रों को रामायण और महाभारत पढ़ाना महत्वपूर्ण है, इस्साक के अनुसार समिति ने छात्रों को सोशल साइंस सिलेबस में रामायण और महाभारत जैसे महाकाव्यों को पढ़ाने पर जोर दिया है। इसके पीछे सोच यह है कि किशोरावस्था में छात्र में अपने राष्ट्र के लिए आत्म-सम्मान, देशभक्ति और गौरव का निर्माण होता है। हर साल हजारों छात्र देश छोड़कर दूसरे देशों में नागरिकता चाहते हैं क्योंकि उनमें देशभक्ति की कमी है। इसलिए उनके लिए अपनी जड़ों को समझना और अपने देश और अपनी संस्कृति के प्रति प्रेम विकसित करना महत्वपूर्ण है।

संविधान की प्रस्तावना कक्षाओं की दीवारों पर

पिछले साल बनी सात सदस्यीय कमेटी ने अन्य कई सिफारिशें की हैं। बता दें कि इसी पैनल ने देश का नाम बदलने की भी सिफारिश की थी जिसके अनुसार टेक्स्ट बुक्स में 'इंडिया' की जगह 'भारत', प्राचीन इतिहास की जगह 'शास्त्रीय इतिहास' लिखने की सिफारिश की थी। कक्षा 3 से 12 तक की किताबों में "हिंदू जीत" पर प्रकाश डालना शामिल था। साथ ही "हमारी प्रस्तावना लोकतंत्र और धर्मनिरपेक्षता सहित सामाजिक मूल्यों को महत्व देती है इसलिए, इसे कक्षाओं की दीवारों पर लिखने की सिफारिश की है ताकि हर छात्र इसे समझ और सीख सकें। उल्लेखनीय है कि एनसीईआरटी राष्ट्रीय शिक्षा नीति (एनईपी) के अनुरूप स्कूली सिलेबस में संशोधन कर रहा है।

ये भी पढ़ें

SBI CBO Recruitment 2023: 5280 सर्किल ऑफिसर पोस्ट के लिए आवेदन शुरू, डायरेक्ट लिंक से करें अप्लाई, डिटेल्स

RPSC RO grade 2, EO grade 4 results 2022 जारी, यहां डायरेक्ट लिंक से चेक करें, कटऑफ मार्क्स

Share this article
click me!

Latest Videos

Pushpak Express Accident : Jalgaon ट्रेन हादसे पर आया रेलवे का सबसे पहला बयान, जानें आगे क्या होगा
अफवाह, ट्रेन से कूदे लोग और ... डरा देगा पुष्पक एक्सप्रेस का ये हादसा । Pushpak Express Accident
White House: 132 कमरे, ओवल ऑफिस और अंडरग्राउंड कमांड सेंटर, बेहद खास है डोनाल्ड ट्रंप का घर
'चिमटे से होगी पिटाई' आखिर महाकुंभ में ऐसा क्या हो रहा जिस पर नाराज हैं साधु-संत, दे दी चेतावनी
महाकुंभ 2025: कैबिनेट के साथ बोट पर सवार हुए CM Yogi, साइबेरियन पक्षियों को खिलाया दाना