एनसीईआरटी ने 10वीं क्लास के सिलेबस से पीरियॉडिक टेबल हटाई, जानें क्या है वजह

ncert decision on perodic table : एनसीईआरटी ने दसवीं क्लास से पीरियॉडिक टेबल को हटा दिया है। हाईस्कूल के स्टूडेंट्स अब पीरियॉडिक टेबल के बारे में नहीं पढ़ सकेंगे। 12वीं केमेस्ट्री के स्टूडेंट के कोर्स में पीरियॉडिक टेबल पढ़ाई जाएगी। 

एजुकेशन डेस्क। एनसीईआरटी ने क्लास 10 के सिलेबस से पीरियॉडिक टेबल को हटा दिया है। अब स्टूडेंट्स को लोकतंत्र और डाईवर्सिटी, डेमोक्रेसी के चैलेंजेज और पॉलिटिकल पार्टियों के चैप्टर भी सिलेबस से हटा दिए गए हैं। ऐसे में अब दसवीं क्लास के स्टडेंट्स इस बारे में नहीं पढ़ सकेंगे। एनसीईआरटी की ओर से उठाए गए इस कदम पर कई सवाल भी खड़े हो रहे हैं। 

periodic table remove from 10th class: पीरियॉडिक टेबल में रखे गए कॉन्टेंट को कई स्टेकहोल्डर्स और एक्सपर्ट से फीडबैक लेने के बाद उसे स्टूडेंट्स की एज के एकॉर्डिंग तैयार किया गया है। इसमें प्रैक्टिस करने वाले शिक्षक भी शामिल हैं। क्लास 11 और 12 में साइंस पढ़ने वाले स्टूडेंट्स पीरियॉडिक टेबल पढ़ सकेंगे।

Latest Videos

ये भी पढ़ें. NEP Big Decision: टीचर बनने के लिए NEP ने नियमों में किया बदलाव, जानें क्या होगी मिनिमम क्वालिफिकेशन

ncert decision on perodic table: इंटर केमेस्ट्री के स्टूडेंट्स पढ़ सकेंगे पीरियॉडिक टेबल
देश में साइंस को कंपल्सरी सबजेक्ट्स के रूप में केवल 10वीं क्लास तक ही पढ़ाया जाता है। ऐसे में अब इंटरमीडिएट में केमेस्ट्री सेलेक्ट करने वाले स्टूडेंट्स ही लास्ट के दो सालों में पीरियॉडिक टेबल के बारे में जान सकेंगे। एनसीईआरटी की माने तो कक्षा 9 में सिम्बल, एलिमेंट्स, परमाणु और अणुओं बनने जैसी बेसिक चीजों के बारे में जानकारी दी गई है। 

ये भी पढ़ें. Education Budget 2023 India: शिक्षा मंत्रालय को मिला अब तक का सबसे बड़ा बजट, जानिए हाथ आई कितनी रकम

एनसीईआरटी की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि 2021 में किताबों के कंटेंट को बेहतर बनाने का प्रयास किया गया क्योंकि अल्टरनेट टीचिंग लर्निंग कोर्स के तरीकों का यूज करके इसका प्रयोग किया गया था। 

दसवीं क्लास में डेमोक्रेसी से रिलेटेड चैप्टर हटाए
साइंस की किताबों से हटाए गए सब्जेक्ट में एनवायरमेंट में स्थिरता और एनर्जी के सोर्स चैप्टर भी शामिल हैं। कुछ नए अपडेट्स के बाद दसवीं क्सास के स्टूडेंट्स के लिए डेमोक्रेसी और उसके चैलेंजेस के अलावा पॉलिटिकल पार्टी और उनके इशू आदि के चैप्टर हटा दिए गए हैं। 1800 से अधिक एक्सपर्ट्स और टीचर्स ने इस रेशनालाइजेशन एक्सरसाइज पर चिंता जताते हुए लेटर चिंता व्यक्त करते हुए एक खुला पत्र लिखा था। 

Share this article
click me!

Latest Videos

LIVE 🔴: बाबा साहेब का अपमान नहीं होगा सहन , गृहमंत्री अमित शाह के खिलाफ बर्खास्तगी की उठी मांग'
LIVE 🔴: कैथोलिक बिशप्स कॉन्फ्रेंस ऑफ इंडिया द्वारा आयोजित क्रिसमस समारोह में पीएम मोदी का भाषण
LIVE🔴: केसी वेणुगोपाल, जयराम रमेश और पवन खेड़ा द्वारा प्रेस वार्ता
LIVE 🔴: रविशंकर प्रसाद ने भाजपा मुख्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित किया | Baba Saheb |
बांग्लादेश की अपील से कैसे बच सकती हैं शेख हसीना? ये है आसान रास्ता । Sheikh Hasina