NEET Counselling 2025: 550-600 स्कोर पर कौन से सरकारी कॉलेज में मिलेगी एमबीबीएस सीट, स्टेटवाइज कटऑफ

Published : Jul 19, 2025, 12:22 PM IST

NEET UG Counselling 2025: क्या नीट यूजी में आपका स्कोर 550 से 600 स्कोर के बीच है? इस स्कोर पर भी आपको निराश होने की जरूरत नहीं आपके पास भी सरकारी मेडिकल कॉलेज में एडमिशन पाने का मौका है। जानिए कहां-कहां।

PREV
18
NEET 2025 में 550 से 600 स्कोर पर भी मिलेगा सरकारी मेडिकल कॉलेज

अगर आपने NEET 2025 में 550 से 600 के बीच स्कोर किया है, तो आपके पास सरकारी मेडिकल कॉलेज में एडमिशन पाने का अच्छा मौका है। हालांकि, ध्यान रखें कि हर राज्य की कट-ऑफ अलग होती है, इसलिए स्कोर के हिसाब से आपको सही राज्य और कॉलेज चुनना होगा।

28
550 से 600 के बीच स्कोर पर किन राज्यों में एडमिशन की संभावना

इस स्कोर पर मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश, बिहार, छत्तीसगढ़ और राजस्थान जैसे राज्यों में अच्छे मेडिकल कॉलेजों में सीट मिलने की संभावना है।

38
एमपी सरकारी मेडिकल कॉलेज में 550-600 के बीच स्कोर पर कहां मिलेगा एडमिशन

एमपी के सरकारी मेडिकल कॉलेज की बात करें तो, जीएमसी रतलाम, जीएमसी शिवपुरी, जीएमसी विदिशा में 555-580 नीट यूजी स्कोर पर एडमिशन मिल सकता है।

48
यूपी के सरकारी मेडिकल कॉलेज में 550-600 के बीच स्कोर पर कहां मिलेगा एडमिशन

यूपी में कटऑफ रेंज 565-595 के बीच में स्वशासी मेडिकल कॉलेज फिरोजाबाद, जीएमसी जालौन, आजमगढ़, जीएमसी शाहजहांपुर में एडमिशन मिलने की संभावना है।

58
बिहार के सरकारी मेडिकल कॉलेज में 550-600 के बीच स्कोर पर कहां मिलेगा एडमिशन

बिहार की बात करें तो 560-590 कटऑफ रेंज पर नालन्दा मेडिकल कॉलेज, पटना, विम्स पावापुरी, एसकेएमसीएच मुजफ्फरपुर में सीट मिल सकती है।

68
राजस्थान के सरकारी मेडिकल कॉलेज में 550-600 के बीच स्कोर पर कहां मिलेगा एडमिशन

राजस्थान में कटऑफ रेंज 575-600 पर आरयूएचएस कॉलेज ऑफ मेडिकल साइंसेज, जीएमसी चूरू, डूंगरपुर में एडमिशन मिल सकता है।

78
छत्तीसगढ़ के सरकारी मेडिकल कॉलेज में 550-600 के बीच स्कोर पर कहां मिलेगा एडमिशन

छत्तीसगढ़ में कटऑफ रेंज 550-575 पर स्वर्गीय बीआरकेएम शासकीय मेडिकल कॉलेज, जगदलपुर, सीआईएमएस बिलासपुर में एडमिशन मिल सकता है।

88
क्या करें अगर स्कोर 550-600 के बीच है?

वैसे कैंडिडेट जिनका नीट यूजी 2025 स्कोर 550-600 के बीच है, तो अपने राज्य की राज्य कोटा काउंसलिंग में जरूर भाग लें। प्राइवेट और डिम्ड यूनिवर्सिटी का भी बैकअप रखें। MCC की AIQ काउंसलिंग (15%) में भी भाग लें। कम स्कोर वालों के लिए थोड़ी कम संभावना होती है, लेकिन कुछ राज्यों के कॉलेज AIQ में लो कटऑफ पर भी एडमिशन लेते हैं। अपग्रेडेशन और Mop Up राउंड में भी कोशिश करें।

AT
About the Author

Anita Tanvi

अनीता तन्वी। मीडिया जगत में 15 साल से ज्यादा का अनुभव। मौजूदा समय में ये एशियानेट न्यूज हिंदी के साथ जुड़कर एजुकेशन सेगमेंट संभाल रही हैं। इन्होंने जुलाई 2010 में मीडिया इंडस्ट्री में कदम रखा और अपने करियर की शुरुआत प्रभात खबर से की। पहले 6 सालों में, प्रभात खबर, न्यूज विंग और दैनिक भास्कर जैसे प्रमुख प्रिंट मीडिया संस्थानों में राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय, ह्यूमन एंगल और फीचर रिपोर्टिंग पर काम किया। इसके बाद, डिजिटल मीडिया की दिशा में कदम बढ़ाया। इन्हें प्रभात खबर.कॉम में एजुकेशन-जॉब/करियर सेक्शन के साथ-साथ, लाइफस्टाइल, हेल्थ और रीलिजन सेक्शन को भी लीड करने का अनुभव है। इसके अलावा, फोकस और हमारा टीवी चैनलों में इंटरव्यू और न्यूज एंकर के तौर पर भी काम किया है।Read More...
Read more Photos on

Recommended Stories