NEET MDS 2025: आज से रजिस्ट्रेशन शुरू, फीस, आवेदन प्रक्रिया समेत जानें जरूरी बातें

Published : Feb 18, 2025, 01:08 PM IST
NEET UG 2025 direct link to apply

सार

NEET MDS 2025 के लिए रजिस्ट्रेशन 18 फरवरी से शुरू है। इच्छुक और योग्य कैंडिडेट ऑफिशियल वेबसाइट natboard.edu.in पर उपलब्ध लिंक के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

NEET MDS 2025: नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन इन मेडिकल साइंसेस (NBEMS) ने NEET MDS 2025 के लिए रजिस्ट्रेशन की तारीख जारी कर दी है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार 18 फरवरी 2025, मंगलवार से NEET MDS 2025 के लिए रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया NBEMS की ऑफिशियल वेबसाइट natboard.edu.in पर उपलब्ध होगी।

NEET MDS 2025: रजिस्ट्रेशन की महत्वपूर्ण तारीखें

  • रजिस्ट्रेशन लिंक 18 फरवरी 2025 को दोपहर 3 बजे से एक्टिव होगा।
  • रजिस्ट्रेशन की अंतिम तारीख 10 मार्च 2025 रात 11:55 बजे तक है।
  • आवेदन में सुधार की विंडो 14 मार्च से 17 मार्च 2025 तक खुली रहेगी।
  • यदि किसी उम्मीदवार की अपलोड की गई इमेज (फोटो, सिग्नेचर, अंगूठे का निशान) में कोई कमी होगी, तो उन्हें 27 मार्च से 31 मार्च 2025 तक सुधार करने का मौका मिलेगा।

NEET MDS 2025: परीक्षा की तारीख और रिजल्ट

NEET MDS 2025 की परीक्षा 19 अप्रैल 2025 को दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक आयोजित की जाएगी। परीक्षा परिणाम 19 मई 2025 तक घोषित होने की संभावना है।

ये भी पढ़ें- मुकेश और नीता अंबानी के एंटीलिया में कितनी लिफ्ट्स? जानकर चौंक जाएंगे

NEET MDS 2025: आवेदन शुल्क

  • जनरल, OBC, और EWS उम्मीदवारों के लिए ₹3,500।
  • SC, ST और PWD उम्मीदवारों के लिए ₹2,500।
  • आवेदन शुल्क क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड, या UPI के माध्यम से भुगतान किया जा सकता है।
  • एक बार आवेदन सबमिट करने के बाद उसे वापस नहीं लिया जा सकता। शुल्क न तो अगले वर्ष के लिए ट्रांसफर किया जाएगा और न ही किसी कारण से रिफंड किया जाएगा।
  • जो उम्मीदवार परीक्षा में अनुपस्थित रहते हैं या किसी कारण से अयोग्य हो जाते हैं, उनका परीक्षा शुल्क रद्द कर दिया जाएगा।

NEET MDS 2025 official brochure check here

NEET MDS 2025: पात्रता मानदंड

  • NEET MDS के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के पास Bachelor of Dental Surgery (BDS) की डिग्री होनी चाहिए और वह राज्य डेंटल काउंसिल के साथ रजिस्टर्ड होने चाहिए।
  • जिन उम्मीदवारों ने अपनी इंटर्नशिप 31 मार्च 2025 तक पूरी करनी है, वे परीक्षा में बैठ सकते हैं, लेकिन केवल तभी वे एडमिशन ले सकेंगे जब वे अपनी इंटर्नशिप पूरी कर चुके होंगे और 31 मार्च 2025 तक रजिस्ट्रेशन प्राप्त कर चुके होंगे।

ये भी पढ़ें- भारत में 12वीं कक्षा के बाद टॉप 7 मेडिकल कोर्स

NEET MDS 2025: एग्जाम फॉर्मेट

  • यह परीक्षा कंप्यूटर आधारित टेस्ट होगी, जो 19 अप्रैल 2025 को एक ही दिन और एक ही सत्र में आयोजित की जाएगी।
  • परीक्षा में कुल 240 बहुविकल्पीय सवाल होंगे। प्रत्येक सवाल के लिए चार विकल्प होंगे।
  • सही उत्तर के लिए चार अंक दिए जाएंगे और गलत उत्तर के लिए एक अंक घटाया जाएगा।
  • जो सवाल अटेम्प्ट नहीं किए जाएंगे, उनके लिए कोई अंक नहीं मिलेगा।
  • आवेदन करने से पहले उम्मीदवारों को सभी दिशा-निर्देश और पात्रता की शर्तों को ध्यान से पढ़ना चाहिए। अधिक जानकारी के लिए आप natboard.edu.in पर जा सकते हैं।

ये भी पढ़ें- कौन हैं सैम पित्रोदा? 'चीन हमारा दुश्मन नहीं' बयान से विवादों में घिरे

PREV
AT
About the Author

Anita Tanvi

अनीता तन्वी। मीडिया जगत में 15 साल से ज्यादा का अनुभव। मौजूदा समय में ये एशियानेट न्यूज हिंदी के साथ जुड़कर एजुकेशन सेगमेंट संभाल रही हैं। इन्होंने जुलाई 2010 में मीडिया इंडस्ट्री में कदम रखा और अपने करियर की शुरुआत प्रभात खबर से की। पहले 6 सालों में, प्रभात खबर, न्यूज विंग और दैनिक भास्कर जैसे प्रमुख प्रिंट मीडिया संस्थानों में राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय, ह्यूमन एंगल और फीचर रिपोर्टिंग पर काम किया। इसके बाद, डिजिटल मीडिया की दिशा में कदम बढ़ाया। इन्हें प्रभात खबर.कॉम में एजुकेशन-जॉब/करियर सेक्शन के साथ-साथ, लाइफस्टाइल, हेल्थ और रीलिजन सेक्शन को भी लीड करने का अनुभव है। इसके अलावा, फोकस और हमारा टीवी चैनलों में इंटरव्यू और न्यूज एंकर के तौर पर भी काम किया है।Read More...

Recommended Stories

ऑफिस में प्रमोशन नहीं मिल रहा? कहीं आप में भी तो नहीं ये 5 बुरी आदतें
कोहरे के दौरान रेलवे कैसे तय करता है कि कौन सी ट्रेन सबसे पहले रद्द होगी? जानिए