NEET PG 2023 exam: 12 फरवरी की रात बंद होगा रजिस्ट्रेशन विंडो, केंद्रीय मंत्री ने लोकसभा में बता दी परीक्षा की तारीख

NEET PG 2023 exam: पोस्ट ग्रेजुएट कोर्स के लिए नेशनल एलिजिबिलिटी एंट्रेंस टेस्ट रजिस्ट्रेशन प्रॉसेस कल, रविवार 12 फरवरी 2023 को रात 11 बजकर 55 मिनट पर बंद होगा। एडिट विंडो 15 मार्च 2023 को खोले जाएंगे।

एजुकेशन डेस्क। NEET PG 2023 exam: नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन इन मेडिकल साइंसेज (NBEMS) ने नीट पीजी 2023 के परीक्षा का शेड्यूल जारी कर दिया है। इस शेड्यूल के अनुसार, 5 मार्च 2023 को NEET PG 2023 परीक्षा आयोजित की जाएगी। हालांकि, परीक्षा में शामिल होने वाले कुछ उम्मीदवारों ने केंद्र सरकार से परीक्षा स्थगित करने की मांग की थी, मगर इसी बीच केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने लोकसभा में एक बार फिर से परीक्षा की तारीख की पुष्टि कर दी।

बता दें कि पोस्ट ग्रेजुएट कोर्स यानी स्नातकोत्तर पाठ्यक्रमों के लिए राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा (नेशनल एलिजिबिलिटी एंट्रेंस टेस्ट) के लिए रजिस्ट्रेशन प्रॉसेस कल, रविवार 12 फरवरी 2023 को रात 11 बजकर 55 मिनट पर बंद होगा। नेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड ने 9 फरवरी को दोपहर तीन बजे से अपने आधिकारिक वेबसाइट natboard.edu.in पर रजिस्ट्रेशन का लिंक फिर से खोल दिया था।

Latest Videos

बोर्ड की ओर से 15 मार्च को खोला जाएगा एडिट विंडो

ऐसे सभी उम्मीदवारों के लिए, जो 9 फरवरी से 12 फरवरी 2023 के दौरान एनईईटी-पीजी के लिए परीक्षा शुल्क और आवेदन पत्र सफलतापूर्वक जमा करेंगे, उनके लिए एडिट विंडो 15 मार्च 2023 को खोले जाएंगे। पहले से तय दिशानिर्देशों यानी गाइडलाइंस के अनुसार उनके आवेदन में जरूरी इमेज 18 फरवरी से 20 फरवरी 2023 तक खोले जा सकेंगे।

इंटर्नशिप की नई तारीख बढ़कर 11 अगस्त की गई

इस बीच, मंत्रालय ने उन सभी एमबीबीएस छात्रों के लिए कट ऑफ तारीख बढ़ा दी है, जिन्होंने अभी तक अपनी इंटर्नशिप पूरी नहीं की है। एक साल की अनिवार्य इंटर्नशिप पूरी करने की कट ऑफ डेट 11 अगस्त 2023 तक कर दी गई है। इसके लिए इंटर्नशिप में शामिल होने वाले उम्मीदवार और अधिक संबंधित डिटेल देखने के लिए नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन इन मेडिकल साइंसेज यानी एनबीईएमएस की आधिकारिक वेबसाइट पर देख सकते हैं। 

यह भी पढ़ें:

न रहें न निराश करें मन को.. इन 5 शख्सियतों की लाइफ में फुल डेडिकेशन स्टोरी एक बार जरूर पढ़ लें

देश के Top-10 ऐसे CEO जिन्होंने खुद को बना लिया ब्रांड.. आपको भी जानना चाहिए उनकी सैलरी और कंपनी की डिटेल 

Share this article
click me!

Latest Videos

20वां अंतरराष्ट्रीय अवॉर्ड, कुवैत में 'द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर' से सम्मानित हुए पीएम मोदी
43 साल बाद कुवैत पहुंचे भारतीय पीएम, जमकर लगे मोदी-मोदी के नारे
अब एयरपोर्ट पर लें सस्ती चाय और कॉफी का मजा, राघव चड्ढा ने संसद में उठाया था मुद्दा
बांग्लादेश ने भारत पर लगाया सबसे गंभीर आरोप, मोहम्मद यूनुस सरकार ने पार की सभी हदें । Bangladesh
सचिन तेंदुलकर ने बॉलिंग करती लड़की का वीडियो शेयर किया, बताया भविष्य का जहीर खान #shorts