UPSC Civil Services Exam 2022: यूपीएससी ने जारी किया पर्सनाल्टी टेस्ट प्रोग्राम, उम्मीदवारों को मिलेगा यात्रा खर्च

Published : Feb 10, 2023, 03:09 PM ISTUpdated : Feb 10, 2023, 06:08 PM IST
UPSC

सार

UPSC Civil Services Exam 2022: पर्सनाल्टी टेस्ट 13 मार्च से 21 अप्रैल 2023 तक होगा। उम्मीदवारों को साक्षात्कार में उपस्थित होने के लिए यात्रा खर्च का भुगतान भी किया जाएगा। यह केवल द्वितीय/ स्लीपर श्रेणी ट्रेन किराया (मेल एक्सप्रेस) तक ही सीमित होगा।

करियर डेस्क। UPSC Civil Services Exam 2022: यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन यानी संघ लोक सेवा आयोग ने यूपीएसएक्स सिविल सेवा परीक्षा 2022 पर्सनाल्टी टेस्ट प्रोग्राम जारी कर दिया है। वे उम्मीदवार जो व्यक्तित्व परीक्षण यानी पर्सनाल्टी टेस्ट में शामिल होने वाले हैं, वे संघ लोक सेवा आयोग की आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर परीक्षा से जुड़ा पूरा शेड्यूल देख सकते हैं।

संघ लोक सेवा आयोग की ओर से इस संबंध में जारी आधिकारिक सूचना के अनुसार, पर्सनाल्टी टेस्ट 13 मार्च से 21 अप्रैल 2023 तक होगा। इसमें 918 उम्मीदवारों का शेड्यूल, उनके रोल नंबर, इंटरव्यू की तारीख और सेशन से जुड़ी डिटेल यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन की ओर से जारी किया गया है। सुबह के सेशन की रिपोर्टिंग का समय 9 बजे और दोपहर के सेशन के लिए रिपोर्टिंग का समय 1 बजे से निर्धारित किया गया है।

ई-समन लेटर जल्द जारी करेगा संघ लोक सेवा आयोग

बता दें कि इन सभी 918 उम्मीदवारों के पर्सनाल्टी टेस्ट यानी व्यक्तित्व परीक्षण (इंटरव्यू) के ई-समन लेटर जल्द ही संबंधित उम्मीदवारों को उपलब्ध करा दिए जाएंगे। पर्सनाल्टी टेस्ट में शामिल होने वाले उम्मीदवार ई-समन लेटर को संघ लोक सेवा आयोग की आधिकारिक वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते हैं। उम्मीदवारों के लिए यह भी ध्यान देने वाला महत्वपूर्ण तथ्य है कि उनको बताई गई व्यक्तित्व परीक्षण (साक्षात्कार) की तारीख और समय में बदलाव के लिए किसी भी अनुरोध पर विचार नहीं किया जाएगा।

पर्सनाल्टी टेस्ट देने वाले उम्मीदवारों को यात्रा खर्च भी देगा यूपीएससी

यही नहीं, पर्सनाल्टी टेस्ट के लिए उपस्थित होने वाले उम्मीदवारों को साक्षात्कार में उपस्थित होने के लिए यात्रा खर्च का भुगतान भी किया जाएगा। यह केवल द्वितीय/ स्लीपर श्रेणी ट्रेन किराया (मेल एक्सप्रेस) तक ही सीमित होगा। साथ ही, जिन उम्मीदवारों ने निर्धारित तारीख और समय के भीतर डीएएफ- 2 जमा नहीं किया है, उनकी उम्मीदवारी आयोग की ओर से रद्द कर दी जाएगी। इस बारे में और अधिक संबंधित डिटेल जानने के लिए पर्सनाल्टी टेस्ट में शामिल होने वाले उम्मीदवार संघ लोक सेवा आयोग की आधिकारिक वेबसाइट देख सकते हैं। 

खबरें और भी हैं..

न रहें न निराश करें मन को.. इन 5 शख्सियतों की लाइफ में फुल डेडिकेशन स्टोरी एक बार जरूर पढ़ लें

देश के Top-10 ऐसे CEO जिन्होंने खुद को बना लिया ब्रांड.. आपको भी जानना चाहिए उनकी सैलरी और कंपनी की डिटेल

PREV

Recommended Stories

रांची के टॉप स्कूल: पढ़ाई, रिजल्ट और सुविधाओं में सबसे आगे ये 10 स्कूल
UPSC NDA 2026 में कैसे करें अप्लाई, क्या 12th बोर्ड छात्र योग्य हैं?