Published : Aug 06, 2025, 06:33 PM ISTUpdated : Aug 06, 2025, 06:38 PM IST
NEET PG 2025 Result Date: नीट पीजी परीक्षा में शामिल लाखों कैंडिडेट अब बेसब्री से अपने रिजल्ट का इंतजार कर रहे हैं। रिजल्ट के साथ ही कटऑफ और आंसर की भी जारी किए जाएंगे। जानिए क्या है लेटेस्ट अपडेट।
नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन इन मेडिकल साइंसेज (NBEMS) द्वारा NEET PG परीक्षा 3 अगस्त 2025 को आयोजित की गई थी। अब जिन उम्मीदवारों ने परीक्षा दी है, वे रिजल्ट और आंसर की का इंतजार कर रहे हैं। वे जानना चाहते हैं कि NEET PG Result 2025 कब आयेगा और कहां-कैसे चेक कर सकते हैं।
25
NEET PG 2025 रिजल्ट कब आएगा?
NBEMS की तरफ से दी गई जानकारी के अनुसार NEET PG 2025 का रिजल्ट 3 सितंबर 2025 को जारी किया जाएगा। रिजल्ट जारी होने के बाद परीक्षा में शामिल कैंडिडेट अपना स्कोर बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट nbe.edu.in पर जाकर चेक कर सकेंगे। रिजल्ट के साथ ही NEET PG 2025 कटऑफ भी जारी होगा। हालांकि नीट पीजी रिजल्ट से पहले प्रोविजनल आंसर की और फिर फाइनल आंसर की भी जारी की जाएगी।
35
NEET PG 2025 रिजल्ट कैसे चेक करें?
रिजल्ट जारी होने केबाद सबसे पहले NBEMS की ऑफिशियल वेबसाइट nbe.edu.in पर जाएं।
होमपेज पर दिख रहे NEET PG 2025 Result टैब पर क्लिक करें।
अब अपना रोल नंबर, रजिस्ट्रेशन नंबर और डेट ऑफ बर्थ भरें।
सबमिट बटन पर क्लिक करते ही आपकी रिजल्ट पीडीएफ फॉर्मेट में स्क्रीन पर आ जाएगी।
अब इसे ध्यान से पढ़ें और जरूरत हो तो प्रिंटआउट निकाल कर सुरक्षित रख लें।
45
NEET PG एग्जाम 2025 में कितने कैंडिडेट हुए शामिल
इस साल के NEET PG एग्जाम 2025 में करीब 2.42 लाख उम्मीदवारों ने हिस्सा लिया था। यह परीक्षा CBT (कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट) मोड में हुई थी, जो देश के 301 शहरों में बने 1052 परीक्षा केंद्रों पर एक ही शिफ्ट में आयोजित की गई थी।
55
NEET PG एग्जाम 2025 में किए गए थे सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम
इस बार NEET PG परीक्षा की सुरक्षा को लेकर बेहद सख्त कदम उठाए गए थे। गृह मंत्रालय के साइबर क्राइम कोऑर्डिनेशन सेंटर (I4C) की मदद ली गई और करीब 300 साइबर कमांडोज को सेंसेटिव सेंटरों पर तैनात किया गया था। इतना ही नहीं, हर परीक्षा केंद्र पर CCTV कैमरे लगाए गए थे और मोबाइल जैमर भी इस्तेमाल किए गए ताकि कोई नकल या गड़बड़ी न हो।