Neet UG 2023: देश के 499 शहरों में कल होगी नीट यूजी की परीक्षा, एडमिट कार्ड के साथ फोटा आईडी लाना जरूरी

देश के 499 शहरों में रविवार को नीट यूजी 2023 की परीक्षा आयोजित की जाएगी. नेशनल टेस्टिंग एजेंसी की ओर से परीक्षा का आयोजन किया जा रहा है. ऐसे में अभ्यर्थी परीक्षा केंद्र जाने से से पहले सभी दस्तावेज चेक कर साथ रख लें तभी घर से निकलें.  

एजुकेशन डेस्क।  नेशनल टेस्टिंग एजेंसी की ओर से 7 मई को देश भर के 499 शहरों में नीट यूजी की परीक्षा आयोजित की जा रही है। इसके अलावा देश के बाहर भी 14 शहरों में परीक्षा का आयोजन किया जा रहा है। इसके लिए 4100 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। ऐसे में अभ्यर्थी परीक्षा केंद्र जाने से पहले विशेष सावधानी बरतें और  सभी जरूरी दस्तावेज को रात में एक जगह रख लें ताकि कुछ भी छूट न जाएं। परीक्षा 2 बजे से 5.20 बजे तक आयोजित की जाएगी। एनटीए की ओर से सभी तैयारियां पूरी कर ली गईं हैं।

नीट यूजी में ये दस्तावेज जरूर ले जाएं
नीट यूजी की परीक्षा देने जा रहे अभ्यर्थी सेंटर के लिए निकलने से पहले सभी दस्तावेज एक बार क्रॉस चेक जरूर कर लें। परीक्षार्थी एडमिट कार्ड पर लिखी गाइडलाइन को एक बार गंभीरता से पढ़ लें। गाइडलाइन में लिखे गए सभी जरूरी दस्तावेज को अपने साथ ले जाए। अभ्यर्थी एडमिट कार्ड के अलावा अपने साथ वैलिड फोटो आईडी प्रूफ भी अवश्य साथ ले जाएं। 

Latest Videos

ये भी पढ़ें. NEET UG 2023: एनटीए ने जारी किया एडमिट कार्ड, अभ्यर्थी यहां से कर सकते हैं डाउनलोड

कोई भी ज्वैलरी न पहनें, न मोबाइल व घड़ी लगाकर जाएं
परीक्षाओं में हो रही गड़बड़ियों के चलते नियम काफी सख्त कर दिए गए हैं। ऐसे में परीक्षार्थी किसी भी तरह की ज्वैलरी जैसे अंगूठी, चेन आदि पहनकर परीक्षा केंद्र पर न जाएं। मोबाइल और घड़ी भी साथ लेकर केंद्र न जाएं। किसी भी तरह की इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस भी परीक्षा केंद्र के अंदर ले जाने पर रोक रहेगी।   

ये भी पढ़ें. NEET 2023 : सफेद होगा Hindi-English लैंग्वेज का क्वेश्चन पेपर, उर्दू के बुकलेट का रंग होगा हरा, NTA की इंपॉर्टेंट नोटिस

नीट  यूजी में जूते पहनकर जाना माना
नीट यूजी 2023 की परीक्षा के लिए एनटीए की ओर से विशेष गाइडलाइन जारी की गई है। इसके तहत परीक्षार्थी परीक्षा देने के लिए साधारण चप्पल पहनकर कर ही सेंटर आएं। परीक्षा केंद्र जूते-मोजे, सैंडिल या फिर स्टाइलिश जूती या मोटे सोल की चप्पल भी अलाऊ नहीं की जाएगी। पानी की बोतल पारदर्शी होने पर ही ले जाने दी  जाएगी। 

नीट यूजी परीक्षा में डेढ़ बजे के बाद नहीं मिलेगा प्रवेश
नीट यूजी 2023 परीक्षार्थियों को केंद्र पहुंचने को लेकर विशेष सतर्कता बरतनी होगी। सभी परीक्षा केंद्र में अभ्यर्थियों को 11.30 बजे से 1.30 बजे के बीच ही प्रवेश दिया जाएगा। एडमिट कार्ड के साथ सरकारी फोटो आईडीप्रूफ दिखाने के बाद ही अभ्यर्थी को प्रवेश मिलेगा। किसी भी परिस्थिति में अभ्यर्थी को परीक्षा केंद्र में दाखिल नहीं होने दिया जाएगा। दोपहर 2 बज से 5.20 बजे तक परीक्षा होगी. परीक्षा के बाद अभ्यर्थी सिर्फ टेक्स्ट बुक लेकर जा सकेंगे।

Share this article
click me!

Latest Videos

खराब हो गया पीएम मोदी का विमान, एयरपोर्ट पर ही फंस गए प्रधानमंत्री । PM Modi । Deoghar Airport
बदल गया दिल्ली के सराय काले खां चौक का नाम, जानें क्या है नया नाम? । Birsa Munda Chowk
CM योगी आदित्यनाथ ने गिना दिया बंटने से अब तक क्या-क्या हुआ नुकसान #Shorts
Maharashtra Election 2024: 'कटेंगे-बटेंगे' के खिलाफ बीजेपी में ही उठने लगे सवाल। Pankaja Munde
महाराष्ट्र में हुई गृहमंत्री अमित शाह के बैग और हेलीकॉप्टर की तलाशी #Shorts #amitshah