देश के 499 शहरों में रविवार को नीट यूजी 2023 की परीक्षा आयोजित की जाएगी. नेशनल टेस्टिंग एजेंसी की ओर से परीक्षा का आयोजन किया जा रहा है. ऐसे में अभ्यर्थी परीक्षा केंद्र जाने से से पहले सभी दस्तावेज चेक कर साथ रख लें तभी घर से निकलें.
एजुकेशन डेस्क। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी की ओर से 7 मई को देश भर के 499 शहरों में नीट यूजी की परीक्षा आयोजित की जा रही है। इसके अलावा देश के बाहर भी 14 शहरों में परीक्षा का आयोजन किया जा रहा है। इसके लिए 4100 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। ऐसे में अभ्यर्थी परीक्षा केंद्र जाने से पहले विशेष सावधानी बरतें और सभी जरूरी दस्तावेज को रात में एक जगह रख लें ताकि कुछ भी छूट न जाएं। परीक्षा 2 बजे से 5.20 बजे तक आयोजित की जाएगी। एनटीए की ओर से सभी तैयारियां पूरी कर ली गईं हैं।
नीट यूजी में ये दस्तावेज जरूर ले जाएं
नीट यूजी की परीक्षा देने जा रहे अभ्यर्थी सेंटर के लिए निकलने से पहले सभी दस्तावेज एक बार क्रॉस चेक जरूर कर लें। परीक्षार्थी एडमिट कार्ड पर लिखी गाइडलाइन को एक बार गंभीरता से पढ़ लें। गाइडलाइन में लिखे गए सभी जरूरी दस्तावेज को अपने साथ ले जाए। अभ्यर्थी एडमिट कार्ड के अलावा अपने साथ वैलिड फोटो आईडी प्रूफ भी अवश्य साथ ले जाएं।
ये भी पढ़ें. NEET UG 2023: एनटीए ने जारी किया एडमिट कार्ड, अभ्यर्थी यहां से कर सकते हैं डाउनलोड
कोई भी ज्वैलरी न पहनें, न मोबाइल व घड़ी लगाकर जाएं
परीक्षाओं में हो रही गड़बड़ियों के चलते नियम काफी सख्त कर दिए गए हैं। ऐसे में परीक्षार्थी किसी भी तरह की ज्वैलरी जैसे अंगूठी, चेन आदि पहनकर परीक्षा केंद्र पर न जाएं। मोबाइल और घड़ी भी साथ लेकर केंद्र न जाएं। किसी भी तरह की इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस भी परीक्षा केंद्र के अंदर ले जाने पर रोक रहेगी।
नीट यूजी में जूते पहनकर जाना माना
नीट यूजी 2023 की परीक्षा के लिए एनटीए की ओर से विशेष गाइडलाइन जारी की गई है। इसके तहत परीक्षार्थी परीक्षा देने के लिए साधारण चप्पल पहनकर कर ही सेंटर आएं। परीक्षा केंद्र जूते-मोजे, सैंडिल या फिर स्टाइलिश जूती या मोटे सोल की चप्पल भी अलाऊ नहीं की जाएगी। पानी की बोतल पारदर्शी होने पर ही ले जाने दी जाएगी।
नीट यूजी परीक्षा में डेढ़ बजे के बाद नहीं मिलेगा प्रवेश
नीट यूजी 2023 परीक्षार्थियों को केंद्र पहुंचने को लेकर विशेष सतर्कता बरतनी होगी। सभी परीक्षा केंद्र में अभ्यर्थियों को 11.30 बजे से 1.30 बजे के बीच ही प्रवेश दिया जाएगा। एडमिट कार्ड के साथ सरकारी फोटो आईडीप्रूफ दिखाने के बाद ही अभ्यर्थी को प्रवेश मिलेगा। किसी भी परिस्थिति में अभ्यर्थी को परीक्षा केंद्र में दाखिल नहीं होने दिया जाएगा। दोपहर 2 बज से 5.20 बजे तक परीक्षा होगी. परीक्षा के बाद अभ्यर्थी सिर्फ टेक्स्ट बुक लेकर जा सकेंगे।