
NEET UG 2024: लखनऊ की नीट छात्रा आयुषी पटेल की एनटीए के खिलाफ याचिका हाईकोर्ट में खारिज कर दी गई है। सुनवाई के दौरान एनटीए की ओर से दिये गये दस्तावेज से यह बात सामने आई कि आयुषी के दावे झूठे थे और उसने फर्जी दस्तावेज दिखाकर एनटीए पर आरोप लगाया था। मामले में कोर्ट ने एनटीए को समुचिक कारवाई करने की छूट भी दे दी है।
आयुषी पटेल को नीट में 720 में सिर्फ 355 मार्क्स मिले
नीट यूजी 2024 ग्रेस मार्क्स को लेकर चल रहे छात्रों के प्रदर्शन के बीच ही लखनऊ की छात्रा आयुषी पटेल का एक वीडियो वायरल हो रहा था जिसमें छात्रा ने एनटीए पर धांधली करने का आरोप लगाया था। इसके बाद छात्रा ने हाई कोर्ट में याचिका दायर की थी। कोर्ट में बताया गया था कि एनटीए की ओर से उसे फटी हुई ओएमआर शीट भेजी गई थी और उसका रिजल्ट भी जारी नहीं किया गया। मामले की सुनवाई के दौरान कोर्ट ने एनटीए को आयुषी पटेल के सभी डॉक्यूमेंट्स जमा करने के लिए कहा था। एनटीए की तरफ से कोर्ट में आयुषी पटेल के ऑरिजनल डॉक्यूमेंट प्रस्तुत किए जाने के बाद कोर्ट ने पेटिशन को खारिज कर दिया। ऑरिजनल डॉक्यूमेंट के अनुसार आयुषी पटेल के नीट परीक्षा में 720 में सिर्फ 355 मार्क्स मिले हैं।
आयुषी पटेल के दावे
लखनऊ की छात्रा आयुषी पटेल ने एनटीए पर आरोप लगाया था कि जब नीट रिजल्ट 2024 जारी किया गया तो उसका रिजल्ट दिख ही नहीं रहा था। उसका दावा था कि एनटीए ने उसका रिजल्ट जारी ही नहीं किया है, मामले में एनटीए को मेल करने पर जवाब मिला कि फटी ओएमआरशीट के कारण उसका रिजल्ट जारी नहीं किया गया और मांगे जाने पर आयुषी को उसकी फटी ओएमआर शीट मेल की गई। छात्रा ने फटी ओएमआर शीट का वीडियो बनाकर एनटीए पर आरोप लगाते हुए एक वीडियो पोस्ट किया जो तेजी से वायरल हो गया। आयुषी पटेल को वीडियो को प्रियंका गांधी ने भी एक्स पर शेयर किया था। वहीं एनटीए ने मामले में साफ कहा था कि आयुषी पटेल को एनटीए की ओर से कोई मेल नहीं किया गया है और न ही फटी ओएमआर शीट भेजी गई है। छात्रा का नीट रजल्ट बिल्कुल सही-सलामत है। आयुषी ने दो रजिस्ट्रेशन नंबर का भी दावा किया था जिसमें कहा गया था कि उसके नीट एडमिट कार्ड पर दर्ज रजिस्ट्रेशन नंबर और जारी रिजल्ट में दर्ज रजिस्ट्रेशन नंबर दोनों अलग-अलग हैं। आयुषी ने यह भी दावा किया था कि उसे 720 में से 715 मार्क्स मिले हैं।
ये भी पढ़ें
NEET 2024 की वो गलतियां, जिसपर मचा है बवाल...
Education News: Read about the Latest Board Exam News, School & Colleges News, Admission news in hindi, Cut-off list news - Asianet Hindi