Yoga Day 2024: कैसे बनें योग टीचर? कोर्स, करियर ऑप्शन, सैलरी समेत पूरी डिटेल

Yoga Day 2024: योग के महत्व को भारत ही नहीं पूरी दुनिया में मान्यता मिली है। शारीरिक- मानसिक रूप से स्वस्थ रहने के लिए अब लोग योग को अपना रहे हैं जिससे इस फील्ड में करियर के भी ढेरो ऑप्शन सामने आये हैं। जानिए योग में करियर विकल्प, कोर्स और सैलरी।

Anita Tanvi | Published : Jun 18, 2024 11:01 AM IST / Updated: Jun 20 2024, 09:42 AM IST

Yoga Day 2024, Career as yoga instructor in india: योग मन और शरीर के बीच सामंजस्य लाने में मदद करता है, योग करने से फिजिकल फिटनेस के साथ इमोशन हेल्थ पर भी पॉजिटिव इफेक्ट पड़ता है। यदि आपको योगाभ्यास करना पसंद है तो आप इसमें करियर बनाने का सोच सकते हैं। आप योग टीचर या इंस्ट्रक्टर बनकर पैसे भी कमा सकते हैं और लोगों को उनके फिजिकल फिटनेस को पाने में मदद भी कर सकते हैं। जानिए भारत में योग इंस्ट्रक्टर बनने के लिए जरूरी क्वालिफिकेशन, सर्टिफिकेशन क्या-क्या हैं। आप अपना खुद का योगा सेंटर कैसे चला सकते हैं।

किसी मान्यता प्राप्त योग ट्रेनिंग सेंटर से करें ये कोर्स

Latest Videos

योगाअभ्यास पर दूसरों को निर्देश देना शुरू करने से पहले आपको योग के अभ्यास की गहन समझ आवश्यक है। चूंकि आप एक प्रोफेशनल योगा टीचर बनना चाहते हैं तो आपके लिए योग सर्टिफिकेशन बोर्ड (YCB) द्वारा मान्यता प्राप्त सर्टिफिकेट प्राप्त करना भी जरूरी है। योग एजुकेशन कैटेगरी के अंतर्गत, आप योग ट्रेनर बनने के लिए विभिन्न कोर्स में दाखिला ले सकते हैं।

योग स्वयंसेवक: यह बेसिक सर्टिफिकेट है। 75 वर्ष से कम आयु के सभी लोगों के लिए यह ओपन है। आपको 36 घंटे की ट्रेनिंग पूरी करनी होगी और योग ग्रुप क्लासेज या वर्किंग प्लेस पर योग ब्रेक में असिस्टेंट के रूप में काम करना होगा।

योग प्रोटोकॉल ट्रेनर: अधिकांश वाईसीबी स्कूलों में योग प्रोटोकॉल ट्रेनर के लिए ट्रेनिंग प्राप्त करने के लिए कक्षा 10 पास करना जरूरी है। सर्टिफिकेशन के लिए, आपको तीन महीने पार्टटाइम या एक महीने फुलटाइम में 200 घंटे की ट्रेनिंग पूरी करनी होगी।

योग कल्याण ट्रेनर: यह उन लोगों के लिए है जो बीमारियों से बचने और हेल्दी रहने के लिए योग करना चाहते हैं, इस सर्टिफिकेशन के लिए 400 घंटे के ट्रेनिंग जरूरी होती है और वाईसीबी संस्थानों से इस कोर्स को करने के लिए 12 वीं कक्षा उत्तीर्ण होना जरूरी है।

योग टीचर और एपराइजर: ज्यादातर वाईसीबी संस्थान इस कोर्स के लिए किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से किसी भी स्ट्रीम में ग्रेजुएशन की डिग्री वाले उम्मीदवारों को ही प्राथमिकता देते हैं। इसके लिए नौ महीने फुलटाइम या 15 महीने पार्टटाइम में 800 घंटे की ट्रेनिंग पूरी करनी पड़ती है।

योग मास्टर: इस कोर्स लिए उम्मीदवारों को न्यूनतम 1600 घंटे की ट्रेनिंग पूरा करना जरूरी है। केंद्र किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से किसी भी स्ट्रीम के ग्रेजुएट्स को इस कोर्स में दाखिला देते हैं।

वाईसीबी सर्टिफिकेट प्राप्त करने के लिए ट्रेनिंग के बाद देनी पड़ती है परीक्षा

ऊपर उल्लिखित प्रत्येक प्रकार के वाईसीबी सर्टिफिकेशन के लिए उम्मीदवारों को एक अलग परीक्षा में शामिल होना जरूरी होता है। कैंडिडेट वाईसीबी द्वारा निर्धारित कोर्स के आधार पर परीक्षा की तैयारी कर सकते हैं। योग स्वयंसेवक परीक्षा पूरी तरह से थ्योरी बेस्ड है, जबकि शेष चार सर्टिफिकेटों में प्रैक्टिकल और थ्योरी दोनों भागों वाली परीक्षाएं शामिल हैं। थ्योरी एग्जाम में आमतौर पर एमसीक्यू होते हैं। जबकि प्रैक्टिकल एग्जाम में आमतौर पर लगभग एक घंटा लगता है, जहां कैंडिडेट को अपनी योग निपुणता, स्किल और एक्सपीरिएंस दिखानी की जरूरत पड़ती है।

YCB सर्टिफिकेट मिलने के बाद शुरू कर सकते हैं काम

एक बार जब आप अपनी परीक्षा पूरी कर लेते हैं, तो YCB आपका सर्टिफिकेट और इडेंटिटी कार्ड जारी करता है। जब आप उन्हें प्राप्त कर लेते हैं, तो आप अपने सर्टिफिकेशन लेवल पर एक योग टीचर या इंस्ट्रक्टर के रूप में काम शुरू कर सकते हैं।

Yoga Instructor: करियर ऑप्शन

सर्टिफिकेट मिलने के बाद आप वाईसीबी-मान्यता प्राप्त केंद्र में ट्रेनर के रूप में शामिल हो सकते हैं। आप योग कॉलेजों, फिटनेस सेंटरों, अस्पतालों और किसी भी अन्य संस्थान में शामिल हो सकते हैं जहां योग ट्रेनर की जरूरत होती है। आप अपना खुद का ट्रेनिंग सेंटर भी शुरू कर सकते हैं।

योग ट्रेनर के रूप में कमाई

आप भारत में एक योग टीचर के रूप में एवरेज सैलरी 25 हजार रुपये प्रति माह से लेकर 50 हजार तक कमा सकते हैं। एक योगा इंस्ट्रक्टर की सैलरी उसके वर्कप्लेस, शहर और एक्सपीरिएंस पर ज्यादा निर्भर करती है। अपने योग सेंटर या विदेशों में एक योगा इंस्ट्रक्टर बनकर लाखों रुपये महीने कमाई की जा सकती है।

ये भी पढ़ें

एक्ट्रेस से भी ज्यादा खूबसूरत हैं IAS अतहर की डॉक्टर वाइफ, देखें Photo

अपराधियों की काल है यह खूबसूरत IPS, ऐसे ही नहीं कहते सुपरकॉप

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

रोया और अपने ही घर में 27 घंटे टॉर्चर झेलता रहा इंजीनियर,खौफनाक रात में गवांए 35 लाख
हॉस्टल में बलिः स्कूल को चमकाने के लिए 3 टीचरों ने छीना एक मां का लाल
मुख्यमंत्री आतिशी ने भरा महिला कार्यकर्ता का कान और वो टूट पड़ी, BJP ने शेयर किया वीडियो
उप मुख्यमंत्री के दबंग और नाबालिग बेटे का टशन, पुलिस के सामने बनाया रील
एक थी महालक्ष्मी! फ्रिज से शुरू हुई कहानी पेड़ पर जाकर हुई खत्म, कागज के पर्चे में मिला 'कबूलनामा'