NEET UG 2024: संशोधित सूची में टॉपर्स की संख्या 61 से घटकर 17 हो जाएगी

नीट-यूजी घोटाले की जांच में संशोधित सूची जारी होने के बाद टॉपर्स की संख्या 61 से घटकर 17 हो जाने की संभावना जताई जा रही है। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी की ओर से शुक्रवार को संशोधित मेरिट सूची की घोषणा की जाएगी। 

Yatish Srivastava | Published : Jul 26, 2024 3:51 AM IST / Updated: Jul 26 2024, 09:36 AM IST

एजुकेशन डेस्क। नीट यूजी मामले में सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई के बाद शुक्रवार को अब एनटीए की ओर से संशोधित सूची जारी की जाएगी। नीट यूजी घोटाले की जांच के बाद संशोधित सूची जारी होने पर टॉपर्स की संख्या 61 से घटकर 17 हो सकती है। सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर आईआईटी दिल्ली की ओर से फिजिक्स के पेपर में एख प्रश्न के केवल एक विकल्प को सही बताए जाने के बाद मेरिट सूची में संशोधन की जरूरत पड़ी थी।

चार में से दो विकल्प सही होने पर विवाद
नीट यूजी में फिजिक्स के एक प्रश्न को लेकर विवाद हो गया था। इसमें चार में से दो ऑप्शन को अलग-अलग एनसीईआरटी की किताबों में सही बताया गया था। छात्रों का आरोप था कि एक विकल्प को सही माने जाने पर उन्हें 5 अंकों का नुकसान हुआ था। इसे लेकर सुप्रीम कोर्ट तक में सुनवाई की गई।

Latest Videos

पढ़ें NEET UG Revised result 2024 released: नीट यूजी फाइनल रिजल्ट जारी, यहां है लिंक

तो घट जाएगी टॉपर्स की संख्या
इस निर्णय में 4.2 लाख उम्मीदवारों के अंक प्रभावित होंगे। इसमें 44 कैंडिडेट ऐसे हैं जिन्होंने आईआईटी दिल्ली की ओर से गलत माने जाने वाला ऑप्शन चुनकर पूरे 720 का अंक हासिल किया था। इसके लिए उन्हें एनटीए की ओर 4 अंक मिले थे। अब अंकों की कटौती के बाद टॉपर्स की संख्या 61 से घटकर 17 हो जाएगी।

सुप्रीम कोर्ट ने नीट यूजी रद्द करने की याचिका की थी खारिज
इससे पहले नीट यूजी की परीक्षा को रद्द करने के लिए भी याचिका दाखिल की गई थी। सुप्रीम कोर्ट में इस मामले की विस्तार पूर्वक सुनवाई की गई। चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया डीवाई चंद्रचूड़ ने दो जजों की खंडपीठ के साथ मामले की सुनवाई की। इस दौरान जांच में याचिकाकर्ताओं की दलीलों के बाद कोर्ट ने निर्णय लिया कि नीट यूजी की परीक्षा रद्द करने का कोई औचित्य नहीं बन रहा है। इसे देखते हुए परीक्षा रद्द करने की याचिका को खारिज कर दिया गया।

Share this article
click me!

Latest Videos

क्या IND-PAK बीच फिर खेले जाएंगे क्रिकेट मैच? पाकिस्तान में जयशंकर से क्या हुई बात? । SCO Summit
6 बदलाव घटा देंगे Breast Cancer का खतरा #Shorts
करवाचौथ पर बन रहा 5 राजयोग, 5 राशियों की महिलाओं के लिए होगा लकी । Karwa Chauth 2024
हरियाणा में तीसरी बार बीजेपी सरकार, 13 मंत्रियों ने ली शपथ, दलित-जाट और OBC सब खुश
दिवाली से पहले 24 Oct. को गुरु पुष्य योग, जानें खरीददारी के सबसे शुभ मुहूर्त