कब आयेगा NEET UG 2024 फाइनल रिजल्ट, काउंसलिंग कब से? क्या है लेटेस्ट अपडेट

Published : Jul 24, 2024, 12:16 PM ISTUpdated : Jul 25, 2024, 09:36 AM IST
NEET PG 2024 exam preponed to june 23

सार

NEET UG 2024: एनटीए जल्द ही नीट यूजी 2024 का रिवाइज्ड फाइनल रिजल्ट जारी करेगी। फाइनल मेरिट लिस्ट आने के बाद, मेडिकल काउंसलिंग कमेटी काउंसलिंग प्रक्रिया शुरू करेगी। जानिए NEET UG 2024 Revised Result merit list कब आयेगा? क्या है लेटेस्ट अपडेट।

NEET UG 2024: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) की ओर से जल्द ही NEET UG 2024 रिवाइज्ड रिजल्ट जारी करने की संभावना है। फाइनल रिजल्ट की घोषणा होने के बाद ही मेडिकल काउंसलिंग कमेटी (एमसीसी) और अन्य स्टेट काउंसलिंग ऑथोरिटी ग्रेजुएशन मेडिकल कोर्स में एडमिशन के लिए काउंसलिंग प्रक्रिया शुरू करेंगे। NEET UG फाइनल रिजल्ट जारी होने के बाद कैंडिडेट ऑफिशियल वेबसाइटब Exams.nta.ac.in पर चेक कर सकते हैं। वहीं नीट 2024 काउंसलिंग शेड्यूल mcc.nic.in पर जारी होगा।

नीट यूजी रिजल्ट फिर से क्यों?

सुप्रीम कोर्ट में मंगलवार 23 जुलाई की सुनवाई में एनईईटी यूजी की दोबारा परीक्षा कराने और परिणाम रद्द करने की याचिका खारिज करने के बाद कोर्ट ने एनटीए से कहा कि वह आईआईटी दिल्ली के तीन विशेषज्ञों के एक पैनल द्वारा सुझाए गए फिजिक्स पेपर के विवादास्पद क्वेश्चन के सही आंसर ऑप्शन 4 को आधार मानकर अपनी मेरिट लिस्ट को रिवाइज्ड करें। इस लिए अब एक बार फिर से नीट रिजल्ट मेरिट लिस्ट चेंज होगी और दोबारा रिवाइज्ड रिजल्ट जारी किया जायेगा।

नीट यूजी रिवाइज्ड रिजल्ट में क्या बदलाव होंगे

बता दें कि पहले एनटीए ने फिजिक्स के प्रश्न के दो ऑप्शन को सही आंसर मानकर दोनों विकल्पों में से एक पर निशान लगाने वाले कैंडिडेट को पूरे अंक दे दिए। लेकिन अब सुप्रीम कोर्ट के निर्देश के बाद केवल उन लोगों को 4 अंक मिलेंगे जिन्होंने आईआईटी दिल्ली के एक्सपर्ट के बताये अनुसार सही उत्तर ऑप्शन 4 पर चिन्हित किया है। वैसे कैंडिडेट जिन्होंने इसका उत्तर पुरानी एनसीईआरटी बुक के अनुसार ऑप्शन 2 दिया है, उनके एनईईटी यूजी 2024 स्कोरकार्ड से पांच अंक काटे जाएंगे। इसके कारण अब 4 लाख से अधिक उम्मीदवारों की रैंक लिस्ट बदल जाएगी, जिसमें 44 NEET UG 2024 टॉपर्स भी शामिल हैं, जिन्हें इस प्रश्न के लिए ग्रेस मार्क्स दिए गए थे।

NEET UG रिजल्ट, काउंसलिंग टेंटेटिव डेट

इससे पहले, नेशनल टेस्टिंग एजेंसी की ओर से कहा गया था कि NEET UG काउंसलिंग 24 जुलाई से शुरू होने की उम्मीद है। हालांकि तब नीट यूजी पर सुप्रीम कोर्ट की सुनवाई चल ही रही थी और फाइनल फैसला नहीं आया था। 23 जुलाई को फाइनल फैसला आने के बाद अब पहले नीट यूजी की रिवाइज्ड रिजल्ट की घोषणा होगी उसके उसके बाद काउंसलिंग प्रक्रिया शुरू की जायेगी। सुत्रों से मिला जानकरी के अनुसार रिजल्ट की घोषणा 25 जुलाई को होगी।

15 प्रतिशत ऑल इंडिया कोटा सीटों पर एडमिशन के लिए एमसीसी नीट काउंसलिंग

एमसीसी नीट यूजी काउंसलिंग का डिटेल शेड्यूल ऑफिशियल वेबसाइट mcc.nic.in पर जल्द ही शेयर किया जाएगा। एमसीसी एनईईटी यूजी काउंसलिंग का आयोजन 15 प्रतिशत ऑल इंडिया कोटा सीटों पर एडमिशन के लिए आयोजित होता है। जिसमें 100 प्रतिशत सीटें डीम्ड विश्वविद्यालयों, केंद्रीय विश्वविद्यालयों (डीयू, एएमयू, बीएचयू), ईएसआईसी, एएफएमसी, आईपी विश्वविद्यालय, एम्स और जिपमर संस्थानों की हैं। एमबीबीएस और बीडीएस के अलावा यह केंद्रीय संस्थानों द्वारा प्रस्तावित बीएससी नर्सिंग पाठ्यक्रमों के लिए ऑनलाइन काउंसलिंग भी आयोजित करता है। पिछले साल एमसीसी नीट काउंसलिंग तीन राउंड में आयोजित की गई थी, उसके बाद एक एक्स्ट्रा राउंड हुआ था।

ये भी पढ़ें

NEET UG 2024 SC decision: नहीं होगा नीट री-एग्जाम, बड़ी गड़बड़ी के सूबत नहीं

NEET SC Hearing: फिजिक्स के गड़बड़ सवाल का मिला जवाब, किसे मिलेंगे पूरे मार्क्स

PREV
AT
About the Author

Anita Tanvi

अनीता तन्वी। मीडिया जगत में 15 साल से ज्यादा का अनुभव। मौजूदा समय में ये एशियानेट न्यूज हिंदी के साथ जुड़कर एजुकेशन सेगमेंट संभाल रही हैं। इन्होंने जुलाई 2010 में मीडिया इंडस्ट्री में कदम रखा और अपने करियर की शुरुआत प्रभात खबर से की। पहले 6 सालों में, प्रभात खबर, न्यूज विंग और दैनिक भास्कर जैसे प्रमुख प्रिंट मीडिया संस्थानों में राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय, ह्यूमन एंगल और फीचर रिपोर्टिंग पर काम किया। इसके बाद, डिजिटल मीडिया की दिशा में कदम बढ़ाया। इन्हें प्रभात खबर.कॉम में एजुकेशन-जॉब/करियर सेक्शन के साथ-साथ, लाइफस्टाइल, हेल्थ और रीलिजन सेक्शन को भी लीड करने का अनुभव है। इसके अलावा, फोकस और हमारा टीवी चैनलों में इंटरव्यू और न्यूज एंकर के तौर पर भी काम किया है।Read More...

Recommended Stories

जॉब इंटरव्यू में बदल दी गई योग्यता, युवती ने X पर सुनाई आपबीती, पोस्ट हुआ वायरल
Board Exam 2026: 10वीं मैथ्स में 90+ मार्क्स कैसे लाएं?