NEET UG Counseling 2024 Postponed: पेपर लीक विवाद के बीच नीट यूजी काउंसलिंग स्थगित, नई तारीख जल्द

Published : Jul 06, 2024, 12:25 PM ISTUpdated : Jul 06, 2024, 12:50 PM IST
NEET UG Counseling Postponed

सार

NEET UG Counseling 2024 Postponed: राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी ने शनिवार 6 जुलाई से शुरू होने वाली राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा-अंडरग्रेजुएट (NEET-UG) के लिए काउंसलिंग को स्थगित कर दिया है। नई तारीखों की घोषणा जल्द ही की जाएगी। डिटेल नीचे पढ़िये

NEET UG Counseling 2024 Postponed: राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (NTA) ने शनिवार 6 जुलाई से शुरू होने वाली राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा-अंडरग्रेजुएट (NEET-UG) के लिए काउंसलिंग प्रक्रिया को स्थगित कर दिया है। नई तारीखों की घोषणा अभी नहीं की गई है लेकिन जल्द ही किये जाने की संभावना है। वहीं इससे पहले शुक्रवार 5 जुलाई को सुप्रीम कोर्ट ने NEET-UG 2024 परीक्षा काउंसलिंग को स्थगित करने से इनकार कर दिया था। 

नीट यूजी परीक्षा 2024 के संचालन में अनियमितताओं पर दायर याचिकाओं की सुप्रीम कोर्ट में चल रही सुनवाई

बता दें कि नीट यूजी अनियमितताओं के सामने आने के बाद से ही नीट परीक्षा से लेकर नीट यूजी काउंसलिंग रद्द करने की मांग वाली याचिकाओं पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई चल रही है। मामले में सुप्रीम कोट की ओर से कहा गया था कि यह "खुली और बंद" प्रक्रिया नहीं है। अदालत ने 5 मई को नीट यूजी परीक्षा आयोजित करने में कथित अनियमितताओं को लेकर परीक्षा रद्द करने की मांग वाली याचिका पर एनटीए, केंद्र और अन्य को नोटिस भी जारी किया था। नीट यूजी परीक्षा 2024 के संचालन में अनियमितताओं का आरोप लगाने वाली अन्य लंबित याचिकाओं पर सुनवाई कर रही न्यायमूर्ति विक्रम नाथ और एसवीएन भट्टी की अवकाश पीठ मामले की 8 जुलाई को सुनवाई करेगी। इसी वजह से याचिकाकर्ताओं की ओर से पेश वकील ने पीठ से काउंसलिंग प्रक्रिया को दो दिनों के लिए रोकने का आग्रह किया था।

क्या होती है नीट यूजी काउंसलिंग प्रक्रिया

NEET UG काउंसलिंग प्रक्रिया में कैंडिडेट को स्ट्रे वैकेंसी और मॉप-अप राउंड जैसे कई स्टेप में शामिल होना पड़ता है। काउंसलिंग में भाग लेने के लिए कैंडिडेट को पहले रजिस्ट्रेशन करना पड़ता है, साथ ही फीस का भुगतान करना पड़ता है। जिसके बाद तय डेट तक कैंडिडेट को अपनी च्वाइस भरने, सीट लॉक करने, डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के बाद अलॉट किये गये संस्थान में रिपोर्ट करना पड़ता है।

ये भी पढ़ें

स्टाइल के साथ बिजनेस में भी नीता अंबानी को टक्कर देती हैं शैला मर्चेंट

राजनीति से दूर इस कंपनी में जॉब कर रही अरविंद केजरीवाल की बेटी हर्षिता

PREV
AT
About the Author

Anita Tanvi

अनीता तन्वी। मीडिया जगत में 15 साल से ज्यादा का अनुभव। मौजूदा समय में ये एशियानेट न्यूज हिंदी के साथ जुड़कर एजुकेशन सेगमेंट संभाल रही हैं। इन्होंने जुलाई 2010 में मीडिया इंडस्ट्री में कदम रखा और अपने करियर की शुरुआत प्रभात खबर से की। पहले 6 सालों में, प्रभात खबर, न्यूज विंग और दैनिक भास्कर जैसे प्रमुख प्रिंट मीडिया संस्थानों में राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय, ह्यूमन एंगल और फीचर रिपोर्टिंग पर काम किया। इसके बाद, डिजिटल मीडिया की दिशा में कदम बढ़ाया। इन्हें प्रभात खबर.कॉम में एजुकेशन-जॉब/करियर सेक्शन के साथ-साथ, लाइफस्टाइल, हेल्थ और रीलिजन सेक्शन को भी लीड करने का अनुभव है। इसके अलावा, फोकस और हमारा टीवी चैनलों में इंटरव्यू और न्यूज एंकर के तौर पर भी काम किया है।Read More...

Recommended Stories

Ceasefire से Mayday तक... गूगल पर 2025 में सबसे ज्यादा सर्च हुए इन 10 शब्दों के मतलब क्या आप जानते हैं?
UP Holiday Calendar 2026: जानें नए साल में कब-कब बंद रहेंगे स्कूल, बैंक और दफ्तर