
NEET UG Counseling 2024 Postponed: राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (NTA) ने शनिवार 6 जुलाई से शुरू होने वाली राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा-अंडरग्रेजुएट (NEET-UG) के लिए काउंसलिंग प्रक्रिया को स्थगित कर दिया है। नई तारीखों की घोषणा अभी नहीं की गई है लेकिन जल्द ही किये जाने की संभावना है। वहीं इससे पहले शुक्रवार 5 जुलाई को सुप्रीम कोर्ट ने NEET-UG 2024 परीक्षा काउंसलिंग को स्थगित करने से इनकार कर दिया था।
नीट यूजी परीक्षा 2024 के संचालन में अनियमितताओं पर दायर याचिकाओं की सुप्रीम कोर्ट में चल रही सुनवाई
बता दें कि नीट यूजी अनियमितताओं के सामने आने के बाद से ही नीट परीक्षा से लेकर नीट यूजी काउंसलिंग रद्द करने की मांग वाली याचिकाओं पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई चल रही है। मामले में सुप्रीम कोट की ओर से कहा गया था कि यह "खुली और बंद" प्रक्रिया नहीं है। अदालत ने 5 मई को नीट यूजी परीक्षा आयोजित करने में कथित अनियमितताओं को लेकर परीक्षा रद्द करने की मांग वाली याचिका पर एनटीए, केंद्र और अन्य को नोटिस भी जारी किया था। नीट यूजी परीक्षा 2024 के संचालन में अनियमितताओं का आरोप लगाने वाली अन्य लंबित याचिकाओं पर सुनवाई कर रही न्यायमूर्ति विक्रम नाथ और एसवीएन भट्टी की अवकाश पीठ मामले की 8 जुलाई को सुनवाई करेगी। इसी वजह से याचिकाकर्ताओं की ओर से पेश वकील ने पीठ से काउंसलिंग प्रक्रिया को दो दिनों के लिए रोकने का आग्रह किया था।
क्या होती है नीट यूजी काउंसलिंग प्रक्रिया
NEET UG काउंसलिंग प्रक्रिया में कैंडिडेट को स्ट्रे वैकेंसी और मॉप-अप राउंड जैसे कई स्टेप में शामिल होना पड़ता है। काउंसलिंग में भाग लेने के लिए कैंडिडेट को पहले रजिस्ट्रेशन करना पड़ता है, साथ ही फीस का भुगतान करना पड़ता है। जिसके बाद तय डेट तक कैंडिडेट को अपनी च्वाइस भरने, सीट लॉक करने, डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के बाद अलॉट किये गये संस्थान में रिपोर्ट करना पड़ता है।
ये भी पढ़ें
स्टाइल के साथ बिजनेस में भी नीता अंबानी को टक्कर देती हैं शैला मर्चेंट
राजनीति से दूर इस कंपनी में जॉब कर रही अरविंद केजरीवाल की बेटी हर्षिता
Education News: Read about the Latest Board Exam News, School & Colleges News, Admission news in hindi, Cut-off list news - Asianet Hindi