Published : Jul 21, 2025, 04:12 PM ISTUpdated : Jul 21, 2025, 04:20 PM IST
Top 10 Medical Colleges in India: नीट यूजी काउंसलिंग 21 जुलाई 2025 से शुरू है। इस बीच NEET UG 2025 में सफल लाखों छात्रों के मन में सवाल है कि MBBS या BDS कोर्स कौन से मेडिकल कॉलेज से करें। ऐसे में यहां देखिए भारत के बेस्ट 10 मेडिकल कॉलेज की लिस्ट।
NEET UG 2025 पास कर चुके छात्रों को एमसीसी नीट यूजी काउंसलिंग के जरिए अपने पसंद का कोर्स और कॉलेज चुनने का मौका मिलता है। इस बार NEET UG 2025 में 22.76 लाख छात्रों ने रजिस्ट्रेशन करवाया था, जिनमें से 22.09 लाख ने एग्जाम दिया और करीब 12.36 लाख उम्मीदवार पास हुए हैं। 21 जुलाई से नीट यूजी काउंसलिंग 2025 की शुरुआत के बीच जानिए भारत के टॉप 10 मेडिकल कॉलेज कौन-कौन हैं?
212
AIIMS दिल्ली: भारत का नंबर 1 मेडिकल कॉलेज (NIRF 2024 के अनुसार)
AIIMS, दिल्ली को टीचिंग और रिसोर्स कैटेगरी में 97.33 का स्कोर मिला है। ये भारत का सबसे बेस्ट मेडिकल कॉलेज है। QS Global Ranking 2026 में भी इसे मेडिसिन फील्ड में 145वां स्थान मिला है।
312
PGIMER, चंडीगढ़
पीजीआईएमईआर को TLR में 91.49 स्कोर मिला है। रिसर्च कैटेगरी (RPC) में भी इसका प्रदर्शन बेहतर है और QS वर्ल्ड रैंकिंग में 301-350 रेंज में आता है।
सीएमसी को TLR में 95.64 स्कोर मिला है, लेकिन रिसर्च और प्रोफेशनल प्रैक्टिस में इसका स्कोर 47.93 है, जो PGIMER से थोड़ा कम है।
512
NIMHANS, बेंगलुरु
मेंटल हेल्थ और न्यूरो साइंसेस में स्पेशलाइज्ड ये संस्थान टीएलआर में 88.30 स्कोर के साथ चौथे स्थान पर है।
612
JIPMER, पुडुचेरी
जवाहरलाल इंस्टिट्यूट ऑफ पोस्ट ग्रेजुएट मेडिकल एजुकेशन एंड रिसर्च को 86.45 का स्कोर मिला है। यह संस्थान मेडिकल कैंडिडेट के बेस्ट च्वाइस में से एक है।
712
SGPGIMS, लखनऊ
संजय गांधी पीजीआई को TLR में 89.99 और रिसर्च में 54.03 का स्कोर मिला है। नीट यूजी के कैंडिडेट के बीच यह संस्थान काफी पॉपुलर है।
812
BHU, वाराणसी
बीएचयू को टीचिंग और रिसोर्स में 84.35 स्कोर मिला है और QS वर्ल्ड रैंकिंग में यह 1001-1200 की रेंज में है। जो इसे कैंडिडेट च्वाइस मेडिकल कॉलेज की लिस्ट में ऊपर रखता है।
912
Amrita Vishwa Vidyapeetham, कोयंबटूर
TLR स्कोर: 81.87, QS ग्लोबल रैंकिंग में भी ये 1001-1200 रेंज में आता है। यह मेडिकल कॉलेज भी नीट यूजी कैंडिडेट्स के पसंद की लिस्ट में आगे रहता है।
1012
Kasturba Medical College, मणिपाल
TLR स्कोर 78.85 के साथ देश के टॉप 10 में जगह बनाना इस प्राइवेट कॉलेज के लिए बड़ी बात है। जो इसे मेडिकल कैंडिडेट्स का पसंदीदा बनाता है।
1112
Madras Medical College, चेन्नई
यह संस्थान सरकारी मेडिकल कॉलेजों में टॉप में से एक है। टीएलआर स्कोर 87.89 है। यही वजह है कि यह संस्थान नीट यूजी कैंडिडेट्स के बीच फेमस है।
1212
NEET UG 2025 काउंसलिंग की शुरुआत MCC 21 जुलाई से
NEET UG 2025 काउंसलिंग में टॉप कॉलेज चुनते समय सिर्फ NIRF रैंक ही नहीं, बल्कि उस कॉलेज की लोकेशन, फीस, सुविधाएं और इंटर्नशिप के मौके भी ध्यान में रखें। सरकारी कॉलेजों की फीस कम होती है लेकिन कॉम्पिटिशन बहुत ज्यादा होता है। प्राइवेट कॉलेजों में एडमिशन के लिए स्कोर थोड़ा कम चल सकता है लेकिन फीस ज्यादा होती है।