NEET-UG Row: 0.001% भी लापरवाही हुई है तो तुरंत करें सुधार, नीट पर सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र और एनटीए से मांगा जवाब

Published : Jun 18, 2024, 01:14 PM ISTUpdated : Jun 18, 2024, 01:19 PM IST
NEET Result 2024 controversy

सार

NEET-UG 2024 परीक्षाओं में कथित अनियमितताओं से संबंधित याचिका पर सुनवाई करते हुए 189 जून, मंगलवार को सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र और एनटीए से जवाब मांगते हुए कहा कि यदि 0.001% भी लापरवाही हुई हो तो तुरंत सुधार करने की जरूरत है।

NEET-UG Row: सुप्रीम कोर्ट ने मंगलवार को NEET-UG 2024 परीक्षाओं में कथित अनियमितताओं से संबंधित याचिका पर सुनवाई करते हुए केंद्र और एनटीए से साफ शब्दों में कहा कि एनईईटी-यूजी 2024 से संबंधित याचिकाओं को प्रतिकूल मुकदमे के रूप में न मानें। यदि कोई गलती हुई है, तो इसे स्वीकार करें और सुधारें। अदालत ने इस बात पर जोर दिया कि न्यूनतम लापरवाही यदि 0.001% भी गलती हुई है तब भी अधिकारियों को तुरंत और कठोर कार्रवाई करनी चाहिए।

1,563 छात्रों का ग्रेस मार्क्स रद्द कर, दोबारा परीक्षा लेने का निर्णय

इससे पहले 1,563 छात्रों को शुरू में ग्रेस मार्क्स दिए गए क्योंकि उन्हें परीक्षा पूरी करने के लिए पूरे 3 घंटे और 20 मिनट नहीं दिए गए थे। कैंडिडेट्स की ओर से टाइम लॉस याचिका दायर होने के बाद ये अंक देने का निर्णय एनटीए द्वारा गठित शिकायत निवारण समिति की सिफारिशों पर आधारित था। लेकिन विरोध प्रदर्शनों और नीट रिजल्ट रद्द करने की मांग के जोर पकड़ने के बाद सुप्रीम कोर्ट की अनुमति से पिछले हफ्ते ही एनटीए ने 1,563 छात्रों को दिए गए ग्रेस मार्क्स रद्द कर दिए थे। साथ ही एनटीए ने अदालत को सूचित किया था कि इन उम्मीदवारों के लिए दोबारा परीक्षा 23 जून को आयोजित की जाएगी। नीट री एग्जाम से पहले, उम्मीदवारों को ग्रेस मार्क्स शामिल किए बिना, 5 मई के टेस्ट में उनके वास्तविक अंकों के बारे में सूचित किया जाएगा। जो अभ्यर्थी दोबारा नीट परीक्षा में शामिल नहीं होने का विकल्प चुनते हैं, उनके ये मूल अंक बरकरार रहेंगे।

5 मई को आयोजित हुई थी परीक्षा

बता दें कि नीट 2024 प्रवेश परीक्षा 5 मई को 571 शहरों में 4,750 केंद्रों पर आयोजित की गई थी, जिसमें विदेश के 14 शहर भी शामिल थे। परीक्षा के बाद पेपर लीक की खबरें सामने आईं और कुछ गिरफ्तारियां भी हुईं। मामले में सुप्रीम कोर्ट में कई जनहित याचिकाएं दायर की गईं। जिसपर सुनवाई जारी है।

ये भी पढ़ें

अपराधियों की काल है यह खूबसूरत IPS, ऐसे ही नहीं कहते सुपरकॉप

विकास दिव्यकीर्ति ने क्यों कहा एक बार जरूर लिखें अपना शोक संदेश

PREV
AT
About the Author

Anita Tanvi

अनीता तन्वी। मीडिया जगत में 15 साल से ज्यादा का अनुभव। मौजूदा समय में ये एशियानेट न्यूज हिंदी के साथ जुड़कर एजुकेशन सेगमेंट संभाल रही हैं। इन्होंने जुलाई 2010 में मीडिया इंडस्ट्री में कदम रखा और अपने करियर की शुरुआत प्रभात खबर से की। पहले 6 सालों में, प्रभात खबर, न्यूज विंग और दैनिक भास्कर जैसे प्रमुख प्रिंट मीडिया संस्थानों में राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय, ह्यूमन एंगल और फीचर रिपोर्टिंग पर काम किया। इसके बाद, डिजिटल मीडिया की दिशा में कदम बढ़ाया। इन्हें प्रभात खबर.कॉम में एजुकेशन-जॉब/करियर सेक्शन के साथ-साथ, लाइफस्टाइल, हेल्थ और रीलिजन सेक्शन को भी लीड करने का अनुभव है। इसके अलावा, फोकस और हमारा टीवी चैनलों में इंटरव्यू और न्यूज एंकर के तौर पर भी काम किया है।Read More...

Recommended Stories

ऑफिस में प्रमोशन नहीं मिल रहा? कहीं आप में भी तो नहीं ये 5 बुरी आदतें
कोहरे के दौरान रेलवे कैसे तय करता है कि कौन सी ट्रेन सबसे पहले रद्द होगी? जानिए