NTA और परीक्षा सुधारों पर हाई लेवल पैनल की पहली बैठक आज, सौंपे गये हैं ये काम

Published : Jun 24, 2024, 11:00 AM ISTUpdated : Jun 24, 2024, 11:05 AM IST
NEET 2024

सार

NEET, NET Row: शिक्षा मंत्रालय ने परीक्षाओं के पारदर्शी, सुचारू और निष्पक्ष संचालन को सुनिश्चित करने के लिए शनिवार को इसरो के पूर्व प्रमुख के राधाकृष्णन की अध्यक्षता में एक पैनल को अधिसूचित किया। इस पैनल की पहली बैठक आज 24 जून को है।

NEET, NET Row: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी के कामकाज की समीक्षा और परीक्षा सुधारों पर सुझाव देने के लिए गठित केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय का हाई लेवल पैनल आज सोमवार को पहली बैठक करेगा। नीट यूजी, यूजीसी नेट व अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं में अनियमितताओं को लेकर विवाद के बीच, शिक्षा मंत्रालय ने एनटीए के माध्यम से परीक्षाओं के पारदर्शी, सुचारू और निष्पक्ष संचालन को सुनिश्चित करने के लिए पूर्व भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) प्रमुख के राधाकृष्णन की अध्यक्षता में सात सदस्यीय पैनल गठित किया।

दो महीने के भीतर अपनी रिपोर्ट सौंपेगा यह पैनल

पैनल की आज, सोमवार को पहली बैठक होगी। समिति को दो महीने के भीतर अपनी रिपोर्ट सौंपनी है। जिन सुधारों की सिफारिश की गई है उन्हें अगले एग्जाम सायकल तक लागू किया जाएगा। पैनल परीक्षा प्रक्रिया के सिस्टम में सुधार, डेटा सुरक्षा प्रोटोकॉल में सुधार और एनटीए के स्ट्रक्चर और कार्यप्रणाली पर सिफारिशें करेगा।

पैनल के सदस्य

एम्स-दिल्ली के पूर्व निदेशक रणदीप गुलेरिया, हैदराबाद विश्वविद्यालय के कुलपति बीजे राव, आईआईटी-मद्रास के सिविल इंजीनियरिंग विभाग में प्रोफेसर एमेरिटस के राममूर्ति, पीपल स्ट्रॉन्ग के सह-संस्थापक और कर्मयोगी भारत बोर्ड के सदस्य पंकज बंसल, आईआईटी-दिल्ली के डीन ऑफ स्टूडेंट मामलों के आदित्य मित्तल और शिक्षा मंत्रालय के संयुक्त सचिव गोविंद जयसवाल पैनल के अन्य सदस्य हैं।

परीक्षाओं के लिए क्वेश्चन पेपर की सेटिंग और सिक्योरिटी प्रोटोकाल पर भी सिफारिश

समिति को विभिन्न परीक्षाओं के लिए क्वेश्चन पेपर की सेटिंग और अन्य प्रक्रियाओं से संबंधित मौजूदा सुरक्षा प्रोटोकॉल की जांच करने और सिस्टम की मजबूती बढ़ाने के लिए सिफारिशें करने का भी काम सौंपा गया है।

परीक्षा संचालन में खामियों की वजह से आलोचना झेल रही एनटीए

राष्ट्रीय पात्रता-सह-प्रवेश परीक्षा स्नातक (एनईईटी-यूजी) और विश्वविद्यालय अनुदान आयोग-राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा (यूजीसी-एनईटी) के संचालन में खामियों को लेकर आलोचना झेल रही एनटीए ने रविवार को मेडिकल के लिए दोबारा परीक्षा आयोजित की। प्रवेश परीक्षा में पहले छह केंद्रों पर समय की हानि की भरपाई के लिए 1,563 अभ्यर्थियों को अनुग्रह अंक दिए गए थे। NEET-UG 2024 कथित पेपर लीक सहित कई अनियमितताओं को लेकर जांच के दायरे में है। वही यूजीसी-नेट को आयोजित होने के एक दिन बाद रद्द कर दिया गया था क्योंकि मंत्रालय को इनपुट मिला था कि इसके भी पेपर डार्कवेब पर लीक किये गये थे।

ये भी पढ़ें

NTA ने क्यों दिये, जब टाइम लॉस के बदले ग्रेस मार्क्स का नहीं प्रावधान

20 साल तक दी सैलरी लेकिन नहीं दिया कोई काम, महिला ने कंपनी पर किया केस

PREV
AT
About the Author

Anita Tanvi

अनीता तन्वी। मीडिया जगत में 15 साल से ज्यादा का अनुभव। मौजूदा समय में ये एशियानेट न्यूज हिंदी के साथ जुड़कर एजुकेशन सेगमेंट संभाल रही हैं। इन्होंने जुलाई 2010 में मीडिया इंडस्ट्री में कदम रखा और अपने करियर की शुरुआत प्रभात खबर से की। पहले 6 सालों में, प्रभात खबर, न्यूज विंग और दैनिक भास्कर जैसे प्रमुख प्रिंट मीडिया संस्थानों में राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय, ह्यूमन एंगल और फीचर रिपोर्टिंग पर काम किया। इसके बाद, डिजिटल मीडिया की दिशा में कदम बढ़ाया। इन्हें प्रभात खबर.कॉम में एजुकेशन-जॉब/करियर सेक्शन के साथ-साथ, लाइफस्टाइल, हेल्थ और रीलिजन सेक्शन को भी लीड करने का अनुभव है। इसके अलावा, फोकस और हमारा टीवी चैनलों में इंटरव्यू और न्यूज एंकर के तौर पर भी काम किया है।Read More...

Recommended Stories

RBSE Board Exam 2026: क्लास 9, 10, 11 और 12 की डेट्स जारी, जानिए कब से शुरू हैं परीक्षाएं
CAT 2025: प्रोविजनल आंसर की और रेस्पॉन्स शीट जारी, जानें ऑब्जेक्शन कैसे करें?