NMC Warned Medical Colleges: नेशनल मेडिकल कमीशन (NMC) ने रैगिंग की घटनाओं को लेकर मेडिकल कॉलेजों को 30 जून तक कंप्लायंस रिपोर्ट भेजनी की चेतावनी दी है। एनएमसी ने अधिकारिक वेबसाइट nmc.org.in पर मिली रैगिंग कंप्लेन पर कार्रवाई कर जवाब देने को कहा है।
एजुकेशन डेस्क। नेशनल मेडिकल कमीशन (NMC) की ओर से एंटी-रैगिंग रूल्स 2021 में बनाए गए थे। इसके डेढ़ साल बीतने के बाद भी मेडिकल कॉलेजों ने अभी तक कोई भी कंप्लायंस रिपोर्ट एनएमसी को सबमिट नहीं की है। मेडिकल कॉलजों में रैगिंग के कई मामले आने के बाद भी उन पर कोई एक्शन नहीं लिया गया है।
ऐसे में एनएमसी ने सभी मेडिकल कॉलेजों को 30 जून तक एंटी रैगिंग सॉल्यूशंस, रैगिंग के इंसीडेट्स और कंप्लेन्स की रिपोर्ट भेजने के निर्देश दिए हैं। नीट रिजल्ट जारी होने से पहले एनएमसी ने मेडिकल कॉलेजों में रैगिंग को लेकर सख्ती बरतने के निर्देश दिए हैं।
NMC warns medical colleges for ragging: रैंगिग रोकने के इंस्ट्रक्शंस
एनएमसी ने सभी कॉलेजों को मेडिकल कॉलेजों और संस्थानों में रैगिंग की रोकथाम और प्रोहेबिशन, रेगुलेशंस 2021' के इंस्ट्रक्शंस फॉलो करने के लिए कहा है। एनएमसी ने पाया कि कुछ कॉलेजों को रैगिंग को लेकर भेजी गई शिकायत पर कोई रिस्पॉन्स नहीं दिया गया। इसे लेकर एनएमसी ने सख्ती बरतते हुए सभी कॉलेजों को लेटर जारी कर दिया।
ये भी पढ़ें जूनियर्स के कपड़े उतरवाकर कीचड़ में करवाई अश्लील हरकत, Medical कॉलेज में रैगिंग का वीडियो वायरल
एनएमसी ने मेडिकल कॉलेजों से मांगी रिपोर्ट
30 जून तक एनएमसी ने मेडिकल कॉलेजों से रैगिंग की शिकायतों को लेकर रिपोर्ट मांगी है। रिपोर्ट में 31 मार्च को खत्म होने वाली रिपोर्ट में 2021 और 2022 बैच के यूजी, पीजी एंट्रेंस के बाद मिली शिकायतों को शामिल किया जाना चाहिए। आंकड़ों की बात करें तो पिछले 5 वर्षों में 119 मेडिकल छात्रों ने आत्महत्या की है। इसके अलावा रैंगिंग के कारण 1,000 से अधिक कैंडिडेट्स ने पढ़ाई छोड़ दी है।
ये भी पढ़ें कॉलेज में रैगिंग:सीनियर बोले कि आंखें नीचे करो, फिर कॉलर पकड़कर पीट दिया
मेडिकल कॉलेजों ने नहीं दिया रैगिंग कंप्लेन्स का जवाब
nmc strict against ragging in medical college: मेडिकल छात्रों के लिए रैंगिंग या अन्य कोई कंप्लेन करने के लिए एनएमसी की ऑफिशियल वेबसाइट nmc.org.in का पोर्टल है। एनएमसी इन पोर्टल पर मिली कंप्लेन्स को कॉलेजों को भेजता है। कॉलेज इन शिकायतों पर एक्शन लेने के बाद वापस पोर्टल पर रिस्पॉन्ड करते हैं, लेकिन जांच में यह पाया गया कि मेडिकल कॉलेजों ने समय पर किसी शिकायत का जवाब ही नहीं दिया ऐसे में एनएमसी ने मेडिकल कॉलेजों को वॉर्निंग लेटर इश्यू किया है।