नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने 9 से 11 जून के बीच होने वाले एग्जाम के लिए CUET PG 2023 के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं। कैंडिडेट ऑफिशियल वेबसाइट cuet.nta.nic.in पर एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।
एजुकेशन डेस्क। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने 9 से 11 जून के एग्जाम के लिए कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट-स्नातकोत्तर (CUET PG 2023) के एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं। कैंडिडेट एनटीए की ऑफिशियल वेबसाइट cuet.nta.nic.in पर सीयूईटी पीजी हॉल टिकट 2023 चेक कर डाउनलोड कर सकते हैं।
CUET PG 2023 admit card released: इससे पहले एनटीए ने 5 से 8 जून को होनी वाली सीयूईटी पीजी एग्जम के लिए CUET PG एडमिट कार्ड 2023 जारी किया था। एनटीएन ने कहा है कि जिन कैडिडेट की परीक्षाएं 11 जून 2023 के बाद होनाे वाली हैं उनके लिए सिटी इंटिमेशन स्लिप और एडमिट कार्ड बाद में जारी किए जाएंगे।
ये भी पढ़ें. CUET PG 2023: सीयूईटी पीजी सिटी इंटीमेशन स्लिप जारी, कैंडिडेट यहां से करें डाउनलोड
CUET PG admit card 2023 out: एग्जाम सेंटर, शिफ्ट टाइम चेक कर लें
NTA की ओर से जारी इनफॉरमेशन में कहा गया है कि जिन कैंडिडेट्स को इन तारीखों तक अपने एडमिट कार्ड नहीं मिले हैं उन्हें बाद के फेज में मिल जाएगा। अप्लीकेशन को हॉल टिकट पर प्रिंट एग्जाम सेंटर, समय और शिफ्ट कैंडिडेट जरूर चेक कर लें। कैंडिडेट्स को पहले से अपना सेंटर पता रहेगा तो एग्जाम देने जाने और वहां रहने आदि की व्यवस्था करना आसान हो जाएगा औऱ भटकना नहीं पड़ेगा।
ये भी पढ़ें. CUET UG 2023 Exam: अंग्रेजी का पेपर रहा आसान, लेकिन भीषण गर्मी ने सताया
cuet pg 2023 exam update: दिक्कत होने पर यहां कॉन्टैक्ट करें
किसी कैंडिडेट को CUET PG 2023 के लिए एग्जाम सिटी इंटिमेशन स्लिप या एडमिट कार्ड डाउनलोड करने और चेक करने में दिक्कत होती है तो वह cuet-pg@nta.ac.in पर ई-मेल कर सकते हैं. इसके अलावा 011 40759000 / 011 69227700 पर कॉन्टैक्ट कर सकते हैं।
सीयूईटी पीजी एडमिट कार्ड 2023 ऐसे डाउनलोड करें