Special OJEE 2023: स्पेशल ओजेईई रजिस्ट्रेशन के लिए अंतिम मौका आज, कैंडिडेट जल्दी करें

Published : Jun 08, 2023, 11:41 AM IST
ojee

सार

Special OJEE 2023: स्पेशल ओजेईई रजिस्ट्रेशन 2023 की अंतिम तारीख आज है। कैंडिडेट्स ऑफिशियल वेबसाइट ojee.nic.in पर जाकर रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं।

एजुकेशन डेस्क। ओडिशा ज्वाइंट एंट्रेंस एग्जाम (OJEE 2023) आज स्पेशल रजिस्ट्रेशन बंद कर देगा। कैंडिडेट्स ऑफिशियल वेबसाइट ojee.nic.in पर जाकर रजिस्ट्रेशन पूरा कर सकते हैं। किसी दूसरे या स्पेशल OJEE में मिले रिजल्ट और रैंक का प्रयोग OJEE काउंसलिंग 2023 और JEE मेन्स 2023 की काउंसलिंग के फर्स्ट फेज के पूरा होने के बाद जो भी सीटें खाली रह जाएंगी, उनको अलॉट करने के लिए किया जाएगा। 

special ojee 2023: हजार रुपये रजिस्ट्रेशन फीस
स्पेशल OJEE 2023 के लिए रजिस्ट्रेशन कराने के लिए कैंडिडेट्स को एक हजार रुपये एप्लीकेशन फीस देनी होगी। किसी एडिशनल कोर्स के लिए एप्लीकेंट को 500 रुपये रुपये अतिरिक्त देना होगा। स्पेशल ओजेईई परीक्षा 26 जून से 30 जून तक आयोजित होगी।

ये भी पढ़ें.Jee Advanced 2023 Paper 1 Analysis: फिजिक्स रहा आसान, मैथ्स ने किया परेशान...जानें क्या कहते हैं स्टूडेंट्स

special ojee 2023 registration ऐसे करें 

  • कैंडिडेट पहले OJEE की अधिकारिक वेबसाइट ojee.nic.in पर जाएं। 
  • इसके बाद स्पेशल OJEE रजिस्ट्रेशन लिंक पर क्लिक करना होगा।
  • फिर लॉग इन करें रजिस्ट्रेशन पेज पर दिए गए इंस्ट्रक्शन्स को देखें। 
  • सभी डीटेल्स दिए गए सेक्शन में भरने के बाद रजिस्ट्रेशन प्रोसेस के लिए आगे बढ़ें।
  • रजिस्ट्रेशन करने के बाद कैंडिडेट्स इस दौरान बनाए क्रेडेंशियल्स का प्रयोग कर लॉग इन करें। 
  • इसके बाद सही डीटेल्स के साथ स्पेशल  ओजेईई एप्लीकेशन फॉर्म भरें। 
  • कैंडिडेट की एकेडमिक क्वालिफिकेशन, एग्जाम सेंटर की प्रायरिटी, करेक्ट कॉन्टैक्ट, जरूरी डीटेल्स और डॉक्यूमेंट अपलोड करने की जरूरत है। 
  • स्पेशल OJEE एप्लीकेशन फीस का ऑनलाइन पेमेंट करने के लिए आगे प्रोसेस करें। फॉर्म सबमिशन सबमिट करने से पहले अप्लीकेशन फॉर्म फिर से चेक कर लें। 
  • अब स्पेशल OJEE एप्लीकेशन फॉर्म सबमिट कर दें. 
  • सबमिट किए गए एप्लीकेशन फॉर्म का एक प्रिंट आइट लेकर रख लें। 

ये भी पढ़ें. JEE Advanced 2023 : 221 शहरों में पूरी हुई जेईई एडवांस्ड की परीक्षा, इंस्टीट्यूट जारी करेगा आंसर-की

special ojee 2023 registration date: एग्जाम के लिए दी गई गाइडलाइन चेक कर लें
स्पेशल ओजेईई एग्जाम के लिए दी वेबसाइट पर दी गई गाइडलाइन को जरूर चेक कर लें। एग्जाम के लिए तय एलिजिबिलिटी देखने के बाद ही कैंडिडेट रजिस्ट्रेशन कराएं। इसके साथ ही एग्जाम सेंटर जाने से पहले जरूरी डॉक्यूमेंट्स भी चेक करें।

PREV

Education News: Read about the Latest Board Exam News, School & Colleges News, Admission news in hindi, Cut-off list news - Asianet Hindi

Recommended Stories

CBSE Counseling 2026: बोर्ड छात्रों के लिए IVRS और टेली-काउंसलिंग सर्विस शुरू, जानें कैसे लें मदद
Anil Agarwal Daughter: अनिल अग्रवाल की बेटी प्रिया अग्रवाल हेब्बार कौन है, जानिए क्या करती है