NEET UG 2023 : एनटीए ने जारी की नीट यूजी फाइनल आंसर-की, कैंडिडेट यहां करें चेक

NEET UG 2023: नीट यूजी फाइनल आंसर-की 2023 एनटीए की ओर से जारी कर दी गई है। कैंडिडेट ऑफिशियल वेबसाइट neet.nta.nic.in पर इसे चेक कर डाउनलोड कर सकते हैं।  

एजुकेशन डेस्क। नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट (NEET UG 2023) फाइनल आंसर की 2023 एनटीए की ऑफिशियल  वेबसाइट neet.nta.nic.in पर उपलब्ध है। मेडिकल एंट्रेंस में शामिल कैंडिडेट नीट यूजी रिजल्ट 2023 नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) नीट की वेबसाइट पर भी देख सकेंगे। NEET UG 2023 के परिणाम 20 लाख से अधिक कैंडिडेट के लिए घोषित किए गए हैं जिनमें वे कैंडिडेट भी हैं जो री-एग्जामिनेशन में शामिल हुए थे।

NEET UG Answer Key 2023: रिजल्ट टेबल और ओएमआर शीट पर किया था क्लेम
नीट रिजल्ट 2023 में अप्लाई करने वाले 20,87,462 कैंडिडेट्स में से 20,38,596 ने एग्जाम दिए थे। देश भर में एग्जाम नीट एग्जाम सेंटर्स बनाए गए थे। इनमें से कुल 11,45,976 कैंडिडेट को सफल घोषित किया गया है। पिछले साल की तरह कुछ कैंडिडेट्स ने ओएमआर शीट और रिजल्ट टेबल में इनकंसिस्टेंसी होने का क्लेम किया है। इसके साथ ही वे कैंडिडेट जिन्होंने NEET UG 2023 क्वालीफाई किया है, उन्हें काउंसलिंग प्रोसेस में शामिल होना होगा। काउंसलिंग की डेट जल्द ही जारी कर दी जाएगी। 

Latest Videos

ये भी पढ़ें.NEET Result: नीट टॉपर बना जयपुर का पार्थ, कैसे मिली सफलता-मंत्र बताए, बोले-इसे फॉलो करें तो हर मंजिल आपकी

प्रोविजनल नीट आंसर-की 2023 चार जून को जारी की थी  
प्रोविजनल नीट आंसर-की 2023 को 4 जून को जारी की गई थी. कैंडिडेट्स को 6 जून तक आंसर-की को चैलेंज करने के लिए कहा गया था। इसके बाद एनटीए ने उन 8,753 कैंडिडेट्स के लिए नीट आंसर की जारी की जिनकी परीक्षा मणिपुर हिंसा के कारण बाद में 12 जून को हुई थी। एनटीए ने कहा कि नीट फाइनल आंसर की 2023 को सब्जेक्ट्स के एक्सपर्ट्स की ओर से चैलेंज की गई आंसर की स्टडी के बाद जारी किया गया था।

ये भी पढ़ें. NMC Amendments in NEET UG: नीट यूजी कैंडिडेट्स के लिए बड़ी खबर, एनएमसी ने नियमों में किए ये बदलाव

नीट फाइनल आंसर की 2023 कैसे डाउनलोड करें 

Share this article
click me!

Latest Videos

हिंदुओं पर हमले से लेकर शेख हसीना तक, क्यों भारत के साथ टकराव के मूड में बांग्लादेश?
Arvind Kejriwal की Sanjeevani Yojana और Mahila Samman Yojana पर Notice जारी, क्या है मामला
Delhi CM Atishi होंगी गिरफ्तार! Kejriwal ने बहुत बड़ी साजिश का किया खुलासा । Delhi Election 2025
क्या बांग्लादेश के साथ है पाकिस्तान? भारत के खिलाफ कौन रह रहा साजिश । World News
'फिर कह रहा रामायण पढ़ाओ' कुमार विश्वास की बात और राजनाथ-योगी ने जमकर लगाए ठहाके #Shorts