
UGC NET June Result 2025 Date Announced: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी यानी NTA ने UGC NET जून 2025 परीक्षा के रिजल्ट जारी करने की तारीख की घोषणा कर दी है। ऑफिशियल अपडेट के अनुसार, रिजल्ट 22 जुलाई 2025 को जारी किया जाएगा। यूजीसी नेट जून रिजल्ट की घोषणा होने के बाद इस परीक्षा में शामिल हुए उम्मीदवार अपना स्कोर ऑफिशियल वेबसाइट ugcnet.nta.nic.in पर जाकर चेक कर सकेंगे।
UGC NET जून परीक्षा 25 जून से 29 जून 2025 तक देशभर के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की गई थी। प्रोविजनल आंसर की 5 जुलाई 2025 को जारी किया गया था। इसपर ऑब्जेक्शन की आखिरी तारीख 8 जुलाई 2025 तक थी। अब कैंडिडेट को रिजल्ट की घोषणा का इंतजार था, जिसके बार में यूजीसी के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर जानकारी शेयर कर दी गई है। नीचे देखिए ऑफिशियल सोशल मीडिया पोस्ट-
यूजीसी नेट रिजल्ट तैयार करने का तरीका थोड़ा अलग है। इसमें कुल 6 प्रतिशत उम्मीदवारों को ही पास घोषित किया जाएगा। यानी जितने भी लोग NET के दोनों पेपर में शामिल हुए हैं, उनमें से सिर्फ 6 प्रतिशत को असिस्टेंट प्रोफेसर के लिए योग्य माना जाएगा। कैटेगरी के हिसाब से रिजर्वेशन नियम भी लागू होगा। सभी वर्गों को भारत सरकार की आरक्षण नीति के अनुसार सीटें दी जाएंगी।
यूजीसी नेट परीक्षा कट-ऑफ मार्क्स की बात करें तो जनरल और EWS कैटेगरी के लिए दोनों पेपर में मिलाकर कम से कम 40 प्रतिशत नंबर लाने जरूरी हैं। वहीं SC, ST, OBC, PWD और थर्ड जेंडर कैंडिडेट के लिए कम से कम 35 प्रतिशत नंबर जरूरी हैं। इसमें हर विषय और कैटेगरी के लिए अलग-अलग कट-ऑफ तय होगा। जैसे अगर SC, ST कैटेगरी में इतिहास विषय के लिए 100 स्लॉट हैं, तो उसी के हिसाब से टॉप स्कोरर्स को पास किया जाएगा। JRF (Junior Research Fellowship) के लिए स्लॉट भी आरक्षण के नियमों के अनुसार बांटे जाएंगे।
ये भी पढ़ें- IIT से फ्री में करें एयरोस्पेस इंजीनियरिंग के 10 कोर्स, यहां करें रजिस्ट्रेशन
ये भी पढ़ें- टॉप 6 सरकारी नौकरियां जिसमें मिलती है सबसे ज्यादा सैलरी और सम्मान