IIT से फ्री में करें एयरोस्पेस इंजीनियरिंग के 10 कोर्स, यहां करें रजिस्ट्रेशन
10 Free Aerospace Engineering Courses by IITs: एयरोस्पेस इंजीनियरिंग में इंटरेस्टेड लोगों के लिए शानदार मौका है। देश के टॉप IITs ने एयरोस्पेस इंजीनियरिंग के 10 कोर्स बिल्कुल फ्री में ऑफर किए गए है। जानिए कोर्स डिटेल। रजिस्ट्रेशन कहां-कैसे करें।

एयरोस्पेस इंजीनियर्स की बढ़ रही डिमांड
पिछले कुछ सालों में इसरो यानी भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान केंद्र ने कई स्पेस मिशनों में शानदार सफलता हासिल की है। इस सफलता के बाद एयरोस्पेस इंजीनियरिंग की ओर लोगों का इंट्रेस्ट बढ़ा है। यही वजह है कि एयरोस्पेस इंजीनियर्स की डिमांड भी तेजी से बढ़ी है। कई स्टूडेंट्स अब ऐसे कोर्सेज चुन रहे हैं जो एयरक्राफ्ट और स्पेसक्राफ्ट डिजाइन व डेवलपमेंट से जुड़े हों।
IITs ने तैयार किए हैं एयरोस्पेस इंजीनियरिंग के 10 फ्री कोर्स
एयरोस्पेस इंजीनियरिंग में युवाओं के इसी इंटरेस्ट को देखते हुए देश के कई IITs ने मिलकर 10 शानदार फ्री कोर्सेस तैयार किए हैं, जिनमें स्टूडेंट बिना कोई फीस दिए रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं और कोर्स पूरा कर सर्टिफिकेट प्राप्त कर सकते हैं। अगर आप भी एयरोस्पेस की फील्ड में करियर बनाने का सपना देख रहे हैं, तो ये कोर्सेस आपके लिए सुनहरा मौका हैं। जानिए इन फ्री ऑनलाइन कोर्सेस के बारे में।
IIT बॉम्बे: एयरोस्पेस इंजीनियरिंग बेसिक नॉलेज कोर्स
इस कोर्स में आपको एयरोनॉटिकल इंजीनियरिंग का बेसिक नॉलेज मिलेगा। 10 पार्ट्स में बंटे इस कोर्स में हर पार्ट में 2 लेक्चर होंगे, जो आपको इस फील्ड की पूरी जानकारी देंगे। कोर्स अवधि जुलाई से अक्टूबर 2025 तक है। 15 अगस्त 2025 तक रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं।
IIT बॉम्बे: एयरक्राफ्ट डिजाइन बेसिक कोर्स
यह कोर्स छात्रों को एयरक्राफ्ट के डिजाइन, उसके फीचर्स, परफॉर्मेंस और लागत जैसे पहलुओं से इंट्रोड्यूस कराएगा। इसके लिए रजिस्ट्रेशन की लास्ट डेट 15 अगस्त 2025 तक है।
IIT कानपुर: एयरक्राफ्ट परफॉर्मेंस कोर्स
इस कोर्स में आपको एयरक्राफ्ट की परफॉर्मेंस और डिजाइन की बेसिक जानकारी दी जाएगी। इसके लिए रजिस्ट्रेशन करने की लास्ट डेट 15 अगस्त 2025 है। परीक्षा 21 सितंबर 2025 को आयोजित होगी।
IIT कानपुर: एयरक्राफ्ट स्टेबिलिटी और कंट्रोल रिलेटेड कोर्स
अगर आप जानना चाहते हैं कि विमान को स्थिर और नियंत्रित कैसे किया जाता है, तो ये कोर्स कर सकते हैं। इस कोर्स के लिए एनरोलमेंट डेडलाइन 15 अगस्त 2025 है। एग्जाम डेट 1 नवंबर 2025 को आयोजित होगा।
IIT कानपुर: ड्रोन डिजाइन का बेसिक कोर्स
यह कोर्स आपको फिक्स्ड-विंग UAV यानी ड्रोन्स के डिजाइन, परफॉर्मेंस और टेस्टिंग के बारे में सिखाएगा। कोर्स टाइम जुलाई से सितंबर 2025 है। एग्जाम डेट 21 सितंबर 2025 है।
IIT कानपुर: UAV डिजाइन- पार्ट 2
पहले पार्ट की जानकारी के बाद, इस कोर्स में आपको UAV के सिमुलेशन, परफॉर्मेंस और डायनामिक एनालिसिस के बारे में और गहराई से बताया जाएगा। एनरोलमेंट क्लोजिंग डेट 15 अगस्त 2025 है।
IIT कानपुर: एयर ब्रीदिंग प्रपल्शन इंट्रोडक्शन कोर्स
यह कोर्स रॉकेट और एयरक्राफ्ट इंजन के ऑपरेशन, डिजाइन और मेंटेनेंस पर आधारित है। परीक्षा की तारीख 26 अक्टूबर 2025 है।
IIT कानपुर: एप्लाइड कंप्यूटेशनल फ्लूड डायनामिक्स कोर्स
यह टेक्निकल कोर्स खासतौर पर उन छात्रों के लिए है जो फ्लूड फ्लो की गणनाओं, शॉक कैप्चरिंग और बाउंड्री कंडीशन जैसे एडवांस टॉपिक सीखना चाहते हैं। एनरोलमेंट डेडलाइन 15 अगस्त 2025 है।
IIT खड़गपुर: स्पेस फ्लाइट मैकेनिक्स कोर्स
इस कोर्स में दो ग्रहों की गति, गुरुत्वाकर्षण के सिद्धांत और लैग्रेंज पॉइंट्स की स्थिरता जैसे विषयों को शामिल किया गया है। कोर्स अवधि जुलाई से अक्टूबर 2025 तक है। एग्जाम डेट 1 नवंबर 2025 है।
IIT दिल्ली: मैकेनिकल वाइब्रेशन कोर्स
अगर आप मैकेनिकल वाइब्रेशन के फील्ड में कुछ नया सीखना चाहते हैं तो ये कोर्स आपके लिए है। इसमें थ्योरी के साथ-साथ प्रैक्टिकल एग्जाम्पल्स भी शामिल हैं। रजिस्ट्रेशन की डेडलाइन 15 अगस्त 2025 है।
IIT के इन फ्री कोर्सेस के लिए कैसे करें रजिस्ट्रेशन
IIT के ये सभी कोर्सेस SWAYAM प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध हैं। यहां जाकर आप बिना किसी फीस के रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। इन कोर्सेस के लिए कोई उम्र या खास डिग्री की जरूरत नहीं है। जो भी स्टूडेंट्स टेक्निकल बैकग्राउंड से हैं या एयरोस्पेस में रुचि रखते हैं, वे इनमें शामिल हो सकते हैं।