NVS प्रिंसिपल की सैलरी कितनी होती है?
NVS प्रिंसिपल का ग्रॉस सैलरी पैकेज 78,800 रुपए से लेकर 2,09,200 रुपए तक होता है। इसमें DA, HRA, ट्रांसपोर्ट और 10% रेजिडेंशियल भत्ता शामिल है। शुरुआती इन-हैंड सैलरी लगभग 1,03,230 रुपए प्रति माह है। यह पोस्ट NVS में सबसे रिवॉर्डिंग और प्रीमियम करियर ऑप्शन है।