NVS Teacher Salary 2026: नवोदय विद्यालय शिक्षक को कितनी सैलरी मिलती है?

Published : Jan 03, 2026, 04:51 PM IST

NVS Teacher Salary 2026: KVS और NVS शिक्षक भर्ती टियर-1 परीक्षा 10 और 11 जनवरी 2026 को आयोजित होगी। इस बीच जानिए नवोदय विद्यालय शिक्षक की मंथली सैलरी कितनी होती है? TGT, PGT और एनवीएस प्रिंसिपल की इन-हैंड सैलरी, भत्ते, प्रोबेशन और प्रमोशन डिटेल्स।

PREV
15

NVS टीचर को कितनी मिलती है सैलरी?

नवोदय विद्यालय समिति (NVS) देश के शिक्षकों के लिए आकर्षक वेतन और भत्तों का ऑफर देती है। TGT की बेसिक सैलरी 44,900 रुपए से शुरू होती है, जबकि PGT की 47,600 रुपए से। ये वेतन 7वें CPC के अनुसार निर्धारित होते हैं। पूरी रेजिडेंशियल पोस्ट होने की वजह से 10% स्पेशल अलाउंस भी मिलता है।

25

एनवीएस टीजीटी और पीजीटी टीचर्स की इन-हैंड सैलरी कितनी होती है?

TGT का ग्रॉस सैलरी लगभग 86,200 रुपए तक है, कटौतियों के बाद इन-हैंड 58,000 के आसपास होती है। PGT का ग्रॉस सैलरी लगभग 91,080 रुपए है और इन-हैंड सैलरी शुरुआती स्तर पर 62,356 रुपए के करीब है। DA, HRA और ट्रांसपोर्ट अलाउंस इसे और आकर्षक बनाते हैं।

35

NVS प्रिंसिपल की सैलरी कितनी होती है?

NVS प्रिंसिपल का ग्रॉस सैलरी पैकेज 78,800 रुपए से लेकर 2,09,200 रुपए तक होता है। इसमें DA, HRA, ट्रांसपोर्ट और 10% रेजिडेंशियल भत्ता शामिल है। शुरुआती इन-हैंड सैलरी लगभग 1,03,230 रुपए प्रति माह है। यह पोस्ट NVS में सबसे रिवॉर्डिंग और प्रीमियम करियर ऑप्शन है।

45

NVS शिक्षकों को मिलने वाले भत्ते और सुविधाएं

NVS में शिक्षक सिर्फ बेसिक वेतन ही नहीं, बल्कि कई भत्तों का लाभ पाते हैं। अगर स्कूल परिसर में आवास उपलब्ध नहीं है तो HRA मिलता है। DA महंगाई के हिसाब से हर साल अपडेट होता है। मेट्रो और बड़े शहरों में CCA यानी City Compensatory Allowance भी मिलता है। इसके अलावा ट्रांसपोर्ट अलाउंस, PF, पेंशन और हेल्थ इंश्योरेंस जैसी सुविधाएं भी शामिल हैं। ये भत्ते कुल सैलरी को और आकर्षक बनाते हैं।

55

एनवीएस टीचर करियर ग्रोथ और प्रमोशन

NVS में नए शिक्षक 2 साल के प्रोबेशन पीरियड के साथ शुरुआत करते हैं। अच्छी परफॉर्मेंस पर प्रमोशन और ग्रेड बढ़ोतरी होती है। समय के साथ सैलरी और इन-हैंड रकम दोनों बढ़ती हैं। NVS में नौकरी सिर्फ एक स्थिर करियर नहीं, बल्कि सम्मान, सुरक्षा और ग्रोथ का पूरा पैकेज है।

Education News: Read about the Latest Board Exam News, School & Colleges News, Admission news in hindi, Cut-off list news - Asianet Hindi

AT
About the Author

Anita Tanvi

अनीता तन्वी। मीडिया जगत में 15 साल से ज्यादा का अनुभव। मौजूदा समय में ये एशियानेट न्यूज हिंदी के साथ जुड़कर एजुकेशन सेगमेंट संभाल रही हैं। इन्होंने जुलाई 2010 में मीडिया इंडस्ट्री में कदम रखा और अपने करियर की शुरुआत प्रभात खबर से की। पहले 6 सालों में, प्रभात खबर, न्यूज विंग और दैनिक भास्कर जैसे प्रमुख प्रिंट मीडिया संस्थानों में राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय, ह्यूमन एंगल और फीचर रिपोर्टिंग पर काम किया। इसके बाद, डिजिटल मीडिया की दिशा में कदम बढ़ाया। इन्हें प्रभात खबर.कॉम में एजुकेशन-जॉब/करियर सेक्शन के साथ-साथ, लाइफस्टाइल, हेल्थ और रीलिजन सेक्शन को भी लीड करने का अनुभव है। इसके अलावा, फोकस और हमारा टीवी चैनलों में इंटरव्यू और न्यूज एंकर के तौर पर भी काम किया है।Read More...
Read more Photos on

Recommended Stories