नाम, सिग्नेचर, एड्रेस बदलकर पूजा खेडकर ने बनाई फर्जी पहचान, UPSC ने कराया FIR

ट्रेनी आईएएस पूजा खेडकर की फर्जी आइडेंटिटी का राज खुल गया है। मामले में यूपीएससी ने एफआईआर दर्ज कराई है। रिपोर्ट के अनुसार पूजा ने अपना नाम, सिग्नेचर और एड्रेस बदल कर अपनी फर्जी आइडेंटिटी बनाई और परीक्षा दी।

Anita Tanvi | Published : Jul 19, 2024 12:51 PM IST / Updated: Jul 19 2024, 06:40 PM IST

Pooja Khedkar Faked Identity: यूपीएससी के अनुसार ट्रेनी आईएएस पूजा खेडकर ने अनुचित लाभ उठाने के लिए अपनी नकली पहचान बनाई। मामले में यूपीएससी ने पूजा खेडकर के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है। सिविल सेवा परीक्षा-2022 के नियम अनुसार, सिविल सेवा परीक्षा-2022 की उनकी उम्मीदवारी रद्द करने और भविष्य की परीक्षाओं से वंचित करने के लिए शो कॉज नोटिस भी जारी किया है।  यूपीएससी ने कहा जांच में पता चला है कि पूजा खेडकर ने परीक्षा देने के लिए अपना नाम तो बदला ही साथ अपने माता-पिता का नाम और यहां तक ​​कि फोटो और सिग्नेचर भी बदल दिये। इसके अलावा ईमेल आईडी, मोबाइल नंबर और एड्रेस भी बदले। यूपीएससी ने उसके खिलाफ एक साथ कई मामलों में कार्रवाई शुरू की है, जिसमें एफआईआर दर्ज कराना और शो कॉज नोटिस जारी करना शामिल है। पूजा खेडकर पर कार्रवाई करते हुए यूपीएससी ने यह भी कहा कि आयोग किसी भी कीमत पर अपनी अर्जित विश्वसनीयता को कम होने नहीं दे सकता।

पूजा खेडकर के आवेदन में कई गड़बड़ियां

Latest Videos

पूजा खेडकर द्वारा भरे गये सेंट्रल एडमिनिस्ट्रेटिव ट्रिब्यूनल एप्लीकेशन फॉर्म से पता चलता है कि 2020 से 2023 के बीच उनकी उम्र सिर्फ 1 साल बढ़ी। 2020 में उन्होंने 30 साल की उम्र में डॉ. खेडकर पूजा दिलीपराव के रूप में फॉर्म भरा। फिर 2023 में उन्होंने अपना नाम बदलकर मिस पूजा मनोरमा दिलीप खेडकर रख लिया, अपनी उम्र 31 वर्ष दिखाई बताई।

वीआईपी मांगों के बाद सुर्खियों में आई पूजा खेडकर

पूजा खेडकर अपने वीआईपी मांगों के बाद सुर्खियों में आई थीं। पुणे में ट्रेनी के तौर पर पोस्टिंग के दौरान उन्होंने अलग केबिन और स्टाफ की डिमांड की थी। पूजा पर अपनी प्राइवेट ऑडी कार में लाल-नीली बत्ती लगाने, सरकारी लोगो लगाने का भी आरोप है। जिसे पुणे पुलिस ने जब्त कर लिया है। मामले में बाद में यह भी पता चला कि पूजा का यूपीएससी सेलेक्शन विकलांगता और नॉन क्रीमी लेयर (ओबीसी) कोटे के तहत हुआ है। जिसके बाद उनके सर्टिफिकेट की जांच के लिए पैनल का गठन किया गया। अब यह बात सामने आई है कि भारतीय प्रशासनिक सेवा (IAS) में सेलेक्शन के लिए पूजा ने अपना नाम, हस्ताक्षर, पता बदलकर अपनी फर्जी पहचान बनाई। आयोग ने शुक्रवार को एक बयान में कहा कि पूजा खेडकर ने फर्जीवाड़ा किया है। उन्होंने परीक्षा के नियमों को ताक में रखते हुए अपनी फर्जी पहचान बना कर, इस हद तक धोखाधड़ी की है जिसे स्वीकार करना असंभव है।

पूजा की मां मनोरमा खेडकर गिरफ्तार, दिलीप खेडकर फरार

पूजा की मां मनोरमा खेडकर को भी पुलिस ने बंदूक लहराने और किसानों को धमकी देने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया है। वहीं पूजा के पिता दिलीप खेडकर फरार हैं। वह एक रिटायर्ड गर्वमेंट ऑफिसर हैं। उनपर आय से अधिक संपत्ति का मामला दर्ज है।

ये भी पढ़ें

कौन हैं IAS पूजा खेडकर के पिता दिलीप खेडकर, जिनपर 2 बार लग चुका है दाग

कौन है IAS पूजा खेडकर की मां Manorama Khedkar, दिखा चुकी है डॉन लुक

Share this article
click me!

Latest Videos

Bulldozer Action पर Asaduddin Owaisi ने BJP को जमकर धोया
कार से हो सकता हैं कैंसर! 99% गाड़ियों में है खतरा
Akhilesh Yadav LIVE: माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की प्रेस वार्ता
नक्सली सोच से लेकर भ्रष्टाचार के जन्मदाता तक, PM Modi ने जम्मू में कांग्रेस को जमकर सुनाया
दिल्ली सरकार की नई कैबिनेट: कौन हैं वो 5 मंत्री जो आतिशी के साथ लेंगे शपथ