PPSC वेटनरी ऑफिसर के 300 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन शुरू, 28 मार्च तक करें अप्लाई, Direct Link

Published : Mar 01, 2024, 04:45 PM ISTUpdated : Mar 01, 2024, 05:34 PM IST
PPSC veterinary officer recruitment 2024 application begins

सार

पंजाब लोक सेवा आयोग (पीपीएससी) की ओर से वेटनरी ऑफिसर भर्ती 2024 के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। योग्य व इच्छुक कैंडिडेट ऑफिशियल वेबसाइट ppsc.gov.in के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

PPSC Veterinary Officer Recruitment 2024: पंजाब लोक सेवा आयोग (पीपीएससी) की ओर से पंजाब सरकार के पशुपालन, मत्स्य पालन और डेयरी विकास विभाग में वेटनरी ऑफिसर (ग्रुप-ए) पोस्ट के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। एप्लीकेशन फॉर्म जमा करने की लास्ट डेट 28 मार्च है। योग्य व इच्छुक उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट ppsc.gov.in के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

PPSC Veterinary Officer Direct link to apply

पीपीएससी वेटनरी ऑफिसर भर्ती 2024 वैकेंसी डिटेल

इस भर्ती प्रक्रिया के माध्यम से पंजाब सरकार के पशुपालन, मत्स्य पालन और डेयरी विकास विभाग में 300 वेटनरी ऑफिसर (ग्रुप-ए) पोस्ट पर योग्य व चयनित उम्मीदवारों की भर्ती की जायेगी।

पीपीएससी वेटनरी ऑफिसर भर्ती 2024 आयु सीमा

उम्मीदवार की आयु 18 से 37 वर्ष के बीच होनी चाहिए। पंजाब की अनुसूचित जाति और पिछड़े वर्गों के लिए ऊपरी आयु सीमा में 42 वर्ष तक की छूट दी गई है। पंजाब सरकार के कर्मचारियों, उसके बोर्डों/निगमों/आयोगों और प्राधिकरणों के कर्मचारियों और सभी राज्यों/केंद्र सरकार के कर्मचारियों के लिए ऊपरी आयु सीमा में 45 वर्ष तक की छूट दी जा सकती है।

पीपीएससी वेटनरी ऑफिसर भर्ती 2024 शैक्षिक योग्यता

उम्मीदवारों के पास भारतीय पशु चिकित्सा परिषद द्वारा मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से वेटनरी साइंस और एनिमल हसबेंडरी में ग्रेजुएशन की डिग्री होनी चाहिए और उम्मीदवारों को पंजाब पशु चिकित्सा परिषद के साथ रजिस्टर्ड होना चाहिए।

पीपीएससी वेटनरी ऑफिसर भर्ती 2024 आवेदन शुल्क

आवेदन शुल्क केवल पंजाब राज्य के भूतपूर्व सैनिक, आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (ईडब्ल्यूएस), विकलांग व्यक्तियों (पीडब्ल्यूडी) और पूर्व सैनिक के वंशज (एलडीईएसएम) के लिए ₹500 है। सभी राज्यों की अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति और केवल पंजाब राज्य के पिछड़े वर्गों के लिए ऑनलाइन आवेदन और परीक्षा शुल्क ₹750 है। अन्य सभी श्रेणियों के लिए आवेदन और परीक्षा शुल्क ₹1500 है।

पीपीएससी वेटनरी ऑफिसर भर्ती 2024: आवेदन कैसे करें

  • कैंडिडेट सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट www.ppsc.gov.in पर जाएं।
  • होमपेज पर ओपन एड टैब पर क्लिक करें।
  • इसके बाद अप्लाई लिंक पर क्लिक करें।
  • एप्लीकेशन फॉर्म भरें।
  • सभी जरूरी डॉक्यूमेंट अपलोड करें।
  • आवेदन शुल्क का भुगतान करें।
  • फॉर्म जमा करें और भविष्य के संदर्भ के लिए प्रिंट ले कर सुरक्षित रख लें।

ये भी पढ़ें

हसबैंड भव्य बिश्नोई के साथ देसी लुक में नजर आई IAS परी, शेयर की Photo

गुजरात के घर से खाली हाथ निकले धीरूभाई अंबानी, लौटे तो थे बड़े करोबारी

PREV
AT
About the Author

Anita Tanvi

अनीता तन्वी। मीडिया जगत में 15 साल से ज्यादा का अनुभव। मौजूदा समय में ये एशियानेट न्यूज हिंदी के साथ जुड़कर एजुकेशन सेगमेंट संभाल रही हैं। इन्होंने जुलाई 2010 में मीडिया इंडस्ट्री में कदम रखा और अपने करियर की शुरुआत प्रभात खबर से की। पहले 6 सालों में, प्रभात खबर, न्यूज विंग और दैनिक भास्कर जैसे प्रमुख प्रिंट मीडिया संस्थानों में राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय, ह्यूमन एंगल और फीचर रिपोर्टिंग पर काम किया। इसके बाद, डिजिटल मीडिया की दिशा में कदम बढ़ाया। इन्हें प्रभात खबर.कॉम में एजुकेशन-जॉब/करियर सेक्शन के साथ-साथ, लाइफस्टाइल, हेल्थ और रीलिजन सेक्शन को भी लीड करने का अनुभव है। इसके अलावा, फोकस और हमारा टीवी चैनलों में इंटरव्यू और न्यूज एंकर के तौर पर भी काम किया है।Read More...

Recommended Stories

रोचक कहानीः 240 टुकड़ों में क्यों किया गया था दुनिया के सबसे महान साइंटिस्ट का दिमाग?
कौन हैं नुसरत परवीन, आयुष डॉक्टर जिसका सीएम नीतीश ने खींचा हिजाब?