
PSEB 2025 New Syllabus Class 1 to 12: पंजाब स्कूल एजुकेशन बोर्ड (PSEB) ने नए एकेडमिक सेशन 2025-26 के लिए 1वीं से 12वीं कक्षा तक के लिए सब्जेक्ट वाइज सिलेबस जारी कर दिया है। स्टूडेंट्स, पेरेंट्स और टीचर्स ऑफिशियल वेबसाइट pseb.ac.in पर जाकर किसी भी क्लास का पूरा सिलेबस आसानी से चेक और डाउनलोड कर सकते हैं। PSEB की ओर से इस बार सिलेबस क्लास-वाइज और सब्जेक्ट-वाइज अलग-अलग फॉर्मेट में जारी किया है, जिससे छात्रों को तैयारी में आसानी होगी। साथ ही इंग्लिश प्रैक्टिकल से जुड़ी गाइडलाइंस, ऑडियो और वर्कशीट्स भी वेबसाइट पर उपलब्ध करा दी गई है।
पंजाब स्कूल एजुकेशन बोर्ड ने कक्षा 1 से 4 और कक्षा 6 व 7 का सिलेबस संयुक्त रूप से जारी किया गया है। जबकि कक्षा 5, 8, 9, 10, 11 और 12 का सिलेबस अलग-अलग उपलब्ध कराया है। सभी सब्जेक्ट के कंटेंट PDF फॉर्मेट में है जिसे आसानी से डाउनलोड किया जा सकता है।
PSEB 2025 Syllabus Download Link Check Here
पंजाब स्कूल एजुकेशन बोर्ड (PSEB) ने इंग्लिश प्रैक्टिकल के लिए स्पेशल गाइडलाइंस, ऑडियो क्लिप्स और वर्कशीट्स भी जारी की है। इसके जरिए छात्रों को रीडिंग, स्पीकिंग और लिसनिंग स्किल्स बेहतर करने में मदद मिलेगी। यह सभी सामग्री PSEB वेबसाइट https://www.pseb.ac.in पर उपलब्ध है।
बता दें कि PSEB यानी पंजाब स्कूल एजुकेशन बोर्ड हर साल कक्षा 1 से 12वीं तक के सिलेबस जारी करता है। ऐसा करने के पीछे उद्देश्य यह है कि सिलेबस में किए गए हर छोटे-बड़े बदलावा से स्टूडेंट्स-टीचर्स अपडेट रहें और परीक्षा की तैयारी बेहतर तरीके से सही दिशा में कर सकें।