
UFO Day 2025 Special Career Guide: क्या UFO की कहानियां, एलियंस की थ्योरी और ब्रह्मांड के रहस्य आपको रोमांच से भर देते हैं? क्या आप भी ऐसा सोचते हैं कि किसी और ग्रह पर जीवन संभव है? ब्रह्मांड की रहस्यमयी दुनिया के बारे में और ज्यादा जानने की इच्छा आपको खींचती है और आप ऐसे किसी फील्ड में करियर बनाना चाहते हैं, जहां आप इन सवालों के जवाब ढूंढ सकें? यदि ऐसा है, तो वर्ल्ड UFO डे 2025 (World UFO Day 2025) पर जानिए कि आप इस फील्ड में करियर कैसे बना सकते हैं, कौन से कोर्स और संस्थान हैं और करियर ऑप्शन क्या हैं?
अब स्पेस मिस्ट्री और एक्स्ट्राटेरेस्ट्रियल लाइफ (Extraterrestrial Life) सिर्फ हॉलीवुड-बॉलीवुड की फिल्मों का हिस्सा नहीं रह गए हैं। वर्तमान समय में दुनियाभर के साइंटिस्ट इन विषयों पर बहुत ही गहराई से रिसर्च कर रहे हैं। इतना ही नहीं इसमें रुचि रखने वाले स्टूडेंट्स के लिए भी ऐसे कई कोर्स उपलब्ध हैं, जिlसकी पढ़ाई कर वे एलियन लाइफ, खगोल विज्ञान (Astronomy), एस्ट्रोबायोलॉजी (Astrobiology) और स्पेस रिसर्च जैसे फील्ड में करियर बना सकते हैं। अगर आप UFO और एलियन जैसी चीजों में रुचि रखते हैं, उनके बारे में और नजदीक से जानना और रिसर्च करना चाहते हैं, तो आपके लिए कई कोर्सेज और करियर ऑप्शन उपलब्ध हैं, जानिए।
एस्ट्रोनॉमी ब्रह्मांड, तारों, ग्रहों, आकाशगंगाओं और अन्य खगोलीय वस्तुओं का वैज्ञानिक अध्ययन है। कोर्स की बात करें तो इसके लिए एस्ट्रोनॉमी में B.Sc/M.Sc, स्पेस साइंस या एरोस्पेस इंजीनियरिंग में B.Tech/M.Tech जैसी डिग्रियां उपलब्ध हैं। ये कोर्स कराने वाले संस्थानों में Indian Institute of Astrophysics (Bangalore), IIST (Indian Institute of Space Science and Technology), Thiruvananthapuram, TIFR (Tata Institute of Fundamental Research) प्रमुख हैं।
एस्ट्रोबायोलॉजी में एलियन लाइफ की संभावना, जीवन की उत्पत्ति और विकास का अध्ययन होता है। कोर्स की बात करें तो Online Certification in Astrobiology (Coursera, edX जैसे प्लेटफॉर्म से) और M.Sc in Astrobiology (अंतरराष्ट्रीय यूनिवर्सिटीज में) पढ़ाए जाते हैं। ये कोर्स कराने वाले प्रमुख संस्थानों में University of Arizona (NASA Astrobiology Institute Partner), University of Edinburgh है। UK, USA में रिसर्च स्कॉलरशिप्स भी मिलती हैं
यूफोलॉजी में UFO sightings, Alien abductions और गुप्त रिपोर्ट्स का अध्ययन किया जाता है। आपको बता दें कि यह कोई स्टैंडर्ड एकेडमिक फील्ड नहीं है, लेकिन कुछ संस्थाएं और इंडिपेंडेंट रिसर्च ग्रुप इस पर काम करते हैं, जिसमें SETI (Search for Extraterrestrial Intelligence), USA, MUFON (Mutual UFO Network) शामिल हैं।
स्पेस टेक्नोलॉजी और इंजीनियरिंग के अंतर्गत सैटेलाइट्स, रोवर्स, स्पेस मिशन प्लानिंग और डेटा एनालिसिस की पढ़ाई होती है। इसके लिए एरोस्पेस इंजीनियिरंग में B.Tech/M.Tech, स्पेस मिशन के लिए आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस जैसे कोर्स कराए जाते हैं। प्रमुख संस्थानों में ISRO-sponsored institutions IIT Bombay, IIT Kanpur (Aerospace Engineering) शामिल हैं।
स्पेस रिसर्च में अब Big Data और AI की मदद से एलियन सिग्नल डिटेक्शन, इमेज प्रोसेसिंग और पैटर्न रिकग्निशन की जा रही है। इसके लिए Certification in AI for Space, M.Sc in Data Science with Astronomy module जैसे कोर्स कराए जाते हैं।