QS MBA Rankings 2024: आईआईएम बैंगलोर भारत में टॉप बी-स्कूल, दुनिया भर में 48वां, चेक करें पूरी लिस्ट

Published : Oct 26, 2023, 09:40 AM ISTUpdated : Oct 26, 2023, 09:43 AM IST
indian institute of management (iim) bangalore

सार

QS MBA Rankings 2024: जारी लिस्ट के अनुसार US का स्टैनफोर्ड ग्रेजुएट स्कूल ऑफ बिजनेस दुनिया का टॉप बी-स्कूल है जबकि भारत में आईआईएम बैंगलोर टॉप पर है। IIM बैंगलोर टॉप 50 की ग्लोबल लिस्ट में शामिल होने वाला एकमात्र भारतीय संस्थान है।

QS MBA Rankings 2024: जारी क्वाक्वेरेली साइमंड्स (क्यूएस) ग्लोबल एमबीए रैंकिंग के 2024 एडिशन के अनुसार भारतीय प्रबंधन संस्थान (आईआईएम) बैंगलोर भारत में टॉप बी-स्कूल और दुनिया भर में 48वां है। इसके अलावा आईआईएमबी टॉप 50 की ग्लोबल लिस्ट में शामिल होने वाला एकमात्र भारतीय संस्थान है। इसके बाद आईआईएम अहमदाबाद और आईआईएम कलकत्ता देश के बी-स्कूलों में दूसरे और तीसरे स्थान पर और ग्लोबल लिस्ट में 53वें और 59वें स्थान पर हैं।

इंडियन स्कूल ऑफ बिजनेस, जिसके परिसर हैदराबाद और मोहाली में हैं, को क्यूएस (भारत में चौथा) द्वारा 78वां स्थान दिया गया है, इसके बाद 151-200 बैंड में आईआईएम इंदौर, आईआईएम लखनऊ और आईआईएम उदयपुर हैं।

तीन टॉप संस्थान US के

इस वर्ष की रैंकिंग में टॉप तीन संस्थान संयुक्त राज्य अमेरिका से हैं: स्टैनफोर्ड ग्रेजुएट स्कूल ऑफ बिजनेस (1), पेन (व्हारटन) (2) और हार्वर्ड बिजनेस स्कूल (3), इसके बाद यूके में लंदन बिजनेस स्कूल चौथे और एचईसी पेरिस,फ्रांस पांचवें स्थान पर हैं।

QS Global MBA Rankings 2024: भारतीय संस्थान

48. भारतीय प्रबंधन संस्थान (आईआईएम) बैंगलोर

53. भारतीय प्रबंधन संस्थान (आईआईएम) अहमदाबाद

59. भारतीय प्रबंधन संस्थान (आईआईएम) कलकत्ता

78. इंडियन स्कूल ऑफ बिजनेस

151-200. भारतीय प्रबंधन संस्थान (आईआईएम) इंदौर

151-200. भारतीय प्रबंधन संस्थान (आईआईएम) लखनऊ

151-200. भारतीय प्रबंधन संस्थान (आईआईएम) उदयपुर

201-250. अंतर्राष्ट्रीय प्रबंधन संस्थान दिल्ली

201-250. प्रबंधन विकास संस्थान गुड़गांव

201-250. एक्सएलआरआई- जेवियर स्कूल ऑफ मैनेजमेंट

251. अंतर्राष्ट्रीय प्रबंधन संस्थान - कोलकाता

ये भी पढ़ें

Join Territorial Army 2023: प्रादेशिक सेना अधिकारी पदों के लिए करें आवेदन, योग्यता, उम्र सीमा, वैकेंसी डिटेल, डायरेक्ट लिंक चेक करें

NCERT की किताबों में अब इंडिया की जगह भारत, जानें इंपोर्टेंट प्वाइंट

AIIMS Bhopal Senior Resident Recruitment 2023 आवेदन के लिए योग्यता, उम्र सीमा, वैकेंसी डिटेल चेक करें

CBSE 10th, 12th Datesheet 2024: सीबीएसई 10वीं, 12वीं डेटशीट जल्द, जानें कैसे डाउनलोड करें ?

अशोक गाडगिल और सुब्रा सुरेश कौन हैं? मिला US सर्वोच्च वैज्ञानिक सम्मान

PREV
AT
About the Author

Anita Tanvi

अनीता तन्वी। मीडिया जगत में 15 साल से ज्यादा का अनुभव। मौजूदा समय में ये एशियानेट न्यूज हिंदी के साथ जुड़कर एजुकेशन सेगमेंट संभाल रही हैं। इन्होंने जुलाई 2010 में मीडिया इंडस्ट्री में कदम रखा और अपने करियर की शुरुआत प्रभात खबर से की। पहले 6 सालों में, प्रभात खबर, न्यूज विंग और दैनिक भास्कर जैसे प्रमुख प्रिंट मीडिया संस्थानों में राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय, ह्यूमन एंगल और फीचर रिपोर्टिंग पर काम किया। इसके बाद, डिजिटल मीडिया की दिशा में कदम बढ़ाया। इन्हें प्रभात खबर.कॉम में एजुकेशन-जॉब/करियर सेक्शन के साथ-साथ, लाइफस्टाइल, हेल्थ और रीलिजन सेक्शन को भी लीड करने का अनुभव है। इसके अलावा, फोकस और हमारा टीवी चैनलों में इंटरव्यू और न्यूज एंकर के तौर पर भी काम किया है।Read More...

Recommended Stories

जॉब इंटरव्यू में बदल दी गई योग्यता, युवती ने X पर सुनाई आपबीती, पोस्ट हुआ वायरल
Board Exam 2026: 10वीं मैथ्स में 90+ मार्क्स कैसे लाएं?