QS World Ranking 2024: वर्ल्ड के टॉप कॉलेजों की लिस्ट में आईआईटी बॉम्बे समेत भारत की 45 यूनिवर्सिटी शामिल, यहां देखें लिस्ट

QS World Ranking 2024: क्यूएस वर्ल्ड रैंकिंग 2024 में भारत को बड़ी कामयाबी मिली है। इस बार 2900 संस्थानों की लिस्ट में इंडिया की 45 यूनिवर्सिटी के नाम हैं। इसके साथ ही 149वीं रैंक के साथ आइआईटी बॉम्बे में बड़ी सफलता हासिल की है।  

एजुकेशन डेस्क. देश में एजुकेशन का लेवल दिनों दिन इंप्रूव होता जा रहा है। इस बार क्यूएस वर्ल्ड रैंकिंग में भारत ने इतिहास रच दिया है। दुनिया भर में 2900 यूनिवर्सिटी और संस्थानों की रेटिंग में भारत की 45 यूनिवर्सिटी ने अपना स्थान बनाया है। पहली बार टॉप 150 इंस्टीट्यूशन के अंदर आईआईटी बॉम्बे ने जगह बनाई है। आईआईटी बॉम्बे ने वर्ल्ड के टॉप इंस्टीट्यूशंस में 149 रैंक हासिल की है।

iit bombay in QS World Ranking 2024: आईआईटी बॉम्बे 23 रैंक ऊपर पहुंचा
क्यूएस वर्ल्ड रैंकिंग 2024 में आईआईटी बॉम्बे ने टॉप 150 में शामिल होने के साथ बड़ी सफलता हासिल की है। आईआईटी बॉम्बे पिछली रैंक के मुकाबले 23 पायदान ऊपर आई है। पिछले 8 सालों में पहली बार ऐसा किसी हायर एजुकेशन इंस्टीट्यूट ने टॉप 150  में जगह बनाई है। 

Latest Videos

यह भी पढ़ें. ये हैं देश के Top 10 बेस्ट स्कूल, यहां एडमीशन मिलना आसान नहीं

दिल्ली यूनिवर्सिटी और अन्ना यूनिवर्सिटी भी टॉप 500
क्यूएस वर्ल्ड रैंकिंग में इस बार देश की 45 यूनिवर्सिटी ने अपनी जगह बनाई है। क्यूएस वर्ल्ड ने कुल 2900 यूनिवर्सिटी की रैंकिंग की है। इस बार दिल्ली यूनिवर्सिटी और अन्ना यूनिवर्सिटी का परफॉरमेंस बेहतर रहा है। दिल्ली यूनिवर्सिटी और अन्ना यूनिवर्सिटी ने क्यूएस वर्ल्ड रैंकिंग में टॉप 500 इंस्टीट्यूशंस में जगह बनाई है।  

क्यूएस वर्ल्ड रैंकिंग 2024 में शामिल देश की 45 यूनिवर्सिटी

इंस्टीट्यूटरैंक
इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेनक्नोलॉजी, बॉम्बे149
इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेनक्नोलॉजी, दिल्ली197
इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस,  बैंगलोर225
इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेनक्नोलॉजी, खड़गपुर271
इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेनक्नोलॉजी कानपुर278
इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेनक्नोलॉजी मद्रास285
इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेनक्नोलॉजी गुवाहाटी364
इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेनक्नोलॉजी रुड़की 369
दिल्ली विश्वविद्यालय407
अन्ना यूनिवर्सिटी, चेन्नई427
इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेनक्नोलॉजी इंदौर454
मद्रास विश्वविद्यालय, चेन्नई526
इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेनक्नोलॉजी, बीएचयू571
जवाहर लाल नेहरू यूनिवर्सिटी, नई दिल्ली601-610
इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेनक्नोलॉजी, हैदराबाद691-700
सावित्री बाई फुले यूनिवर्सिटी, पुणे711-720
इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेनक्नोलॉजी भुवनेश्वर731-740
जादवपुर यूनिवर्सिटी, कोलकाता741-750
मुंबई विश्वविद्यालय751-760
चंडीगढ़ विश्वविद्यालय, मोहाली 771-780
संस्थान रैंक
शूलूनि यूनिवर्सिटी ऑफ बायोटेक्नोलॉजी और मैनेजमेंट साइंसेज, सोलन771-780
नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ टेनक्नोलॉजी, तिरुचिरापल्ली781-790
कोलकाता विश्वविद्यालय, कोलकाता801-850
हैदराबाद विश्वविद्यालय, हैदराबाद801-850
वेल्लोर इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, वेल्लोर851-900
यूपीईस, देहरादून901-950
बिरला इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी एंड साइंस, पिलानी951-1000
जामिया मिल्लिया इस्लामिया, नई दिल्ली951-1000
मणिपाल एकेडमी ऑफ हायर एजुकेशन, मणिपाल, कर्नाटका951-1000
ओपी जिंदल ग्लोबल यूनिवर्सिटी, पानीपत, हरियाणा951-1000
थेपर इंस्टीट्यूट ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी, पटियाला951-1000
अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी, अलीगढ़ 1001-1200
एमिटी यूनिवर्सिटी नोएडा1001-1200
अमृता विश्व विद्यापीठम, अमृतापुरी1001-1200
बनारस हिन्दू विश्वविद्यालय, वाराणसी1001-1200
पंजाब विश्वविद्यालय, चंडीगढ़1001-1200
सत्यभामा इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस एंड टेक्नोलॉजी, डीम्ड यूनिवर्सिटी, चेन्नई1001-1200
चितकारा यूनिवर्सिटी, राजपुरा 1201-1400
जामिया हमदर्द, नई दिल्ली1201-1400
ओसमानिया विश्वविद्यालय, हैदराबाद1201-1400
पुड्डूचेरी विश्वविद्यालय, पुड्डूचेरी1201-1400
एसआरएम इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस एंड टेक्नोलॉजी, चेन्नई1201-1400
शिक्षा 'ओ' अनुसंधान डीम्ड विश्वविदायलय (एसओए) भुवनेश्वर1201-1400
गुरु गोविंद सिंह, इंद्रप्रस्थ यूनिवर्सिटी, नई दिल्ली1400+
इंडियन स्टेटिस्टिकल इंस्टीट्यूट, कोलकाता, बेंगलुरु, दिल्ली1400+

ये भी पढ़ें. यहां देखें देश के टॉप 10 मेडिकल कॉलेज और उनका फीस स्ट्रक्चर

क्यूएस वर्ल्ड रैंकिंग 2024 में इंडिया के 4 नए संस्थान जुड़े
इस बार क्यूएस वर्ल्ड रैंकिंग 2024 में देश के 4 नए संस्थान शामिल हुए हैं। इनमें दिल्ली का गुरु गोविंद सिंह इंद्रप्रस्थ विश्वविद्यालय, पेट्रोलियम विश्वविद्यालय और ऊर्जा अध्ययन (यूपीईएस), चितकारा विश्वविद्यालय और भारतीय सांख्यिकी संस्थान शामिल हुए हैं।

क्या है QS वर्ल्ड रैंकिंग और कैसी होती है डिक्लेयर 
क्यूएस वर्ल्ड रैंकिंग दुनिया भर के विश्वविद्यालय का एक प्रकार का एनालिसिस होता है जिसमें परफॉरमेंस के बेस पर संस्थान को रैंक दी जाती है। क्यूएस वर्ल्ड हर साल यूनिवर्सिटीज की एनुअल रैंकिंग पब्लिकेशन है जिसमें हर साल दुनिया की बेस्ट यूनिवर्सिटी और इंस्टीट्यूट की लिस्ट जारी की जाती है। क्यूएस वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग विश्व भर की यूनिवर्सिटी का एसेसमेंट करती है और बेटर परफॉरमेंस के बेस पर टॉप कॉलेजों की रैंकिंग तय करती है। क्यूएस वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग (QS World Ranking 2024) एशिया, लैटिन अमेरिका, यूरोप, मिडिल एशिया और अरब समेत दुनिया भर के यूनिवर्सिटीज का एसेसमेंट कर रैंक देती है.

Share this article
click me!

Latest Videos

जमुई में हाथ जोड़कर आगे बढ़ रहे थे PM Modi फिर ये क्या बजाने लगे? झूमते दिखे लोग । PM Modi Jamui
महाराष्ट्र में हुई गृहमंत्री अमित शाह के बैग और हेलीकॉप्टर की तलाशी #Shorts #amitshah
UPPSC Student Protest: डिमांड्स पूरी होने के बाद भी क्यों जारी है छात्रों का आंदोलन, अब क्या है मांग
झांसी: शॉर्ट सर्किट ने अस्पताल को बनाया श्मशान, जिंदा जले 10 बच्चे
Maharashtra Election 2024: 'कटेंगे-बटेंगे' के खिलाफ बीजेपी में ही उठने लगे सवाल। Pankaja Munde