रेलवे पैरामेडिकल भर्ती 2024: 1376 पदों के लिए आवेदन शुरू, यहां है डायरेक्ट लिंक

Published : Aug 17, 2024, 01:23 PM ISTUpdated : Aug 17, 2024, 01:32 PM IST
Southern Railway

सार

RRB Paramedical Recruitment 2024: रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB) ने पैरा-मेडिकल पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए हैं। इच्छुक उम्मीदवार 16 सितंबर, 2024 तक आवेदन कर सकते हैं। कुल 1376 पदों पर भर्ती की जानी है।

RRB Paramedical Recruitment 2024: रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB) ने विज्ञापन संख्या 04/2024 के तहत विभिन्न पैरा-मेडिकल पदों की भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है। योग्य उम्मीदवार इन पदों के लिए ऑफिशियल वेबसाइट www.rrbcdg.gov.in पर 16 सितंबर, 2024 तक आवेदन कर सकते हैं।

RRB Paramedical Recruitment 2024: करेक्शन विंडो 17 सितंबर से

आवेदन फॉर्म में किसी भी तरह की गलती सुधारने के लिए करेक्शन विंडो 17 सितंबर से 26 सितंबर, 2024 तक खुली रहेगी। इस भर्ती अभियान का उद्देश्य कुल 1376 पदों को भरना है। उम्मीदवार नीचे दी गई नोटिफिकेशन में एजुकेशनल क्वालिफिकेशन, सैलरी और अन्य डिटेल चेक कर सकते हैं:

RRB Paramedical Recruitment 2024 official notification here

RRB Paramedical Recruitment 2024: आवेदन शुल्क

SC, ST, पूर्व सैनिक, PwBD, महिलाएं, ट्रांसजेंडर, अल्पसंख्यक या आर्थिक रूप से पिछड़े वर्ग (EBC) के उम्मीदवारों के लिए: 250 रुपये के शुल्क में से, CBT में उपस्थित होने पर बैंक चार्ज काटकर 250 रुपये वापस कर दिए जाएंगे।

अन्य  कैटेगरी के सभी उम्मीदवारों के लिए 500 रुपये के शुल्क में से, CBT (कंप्यूटर आधारित टेस्ट) में उपस्थित होने पर, बैंक चार्ज काटकर 400 रुपये वापस कर दिए जाएंगे।

नोट: केवल CBT में शामिल होने वाले उम्मीदवारों को ही उनके परीक्षा शुल्क की वापसी की जाएगी।

RRB Paramedical Recruitment 2024: सैलरी

RRB के अनुसार, पैरा-मेडिकल पदों पर चयनित उम्मीदवारों को 7वें वेतन आयोग के आधार पर सैलरी दी जाएगी। इसमें डाइटिशियन और नर्सिंग सुपरिटेंडेंट को लगभग 44,900 रुपये की सैलरी मिलेगी।

RRB Paramedical Recruitment 2024 Direct link to apply

RRB पैरा-मेडिकल पदों के लिए आवेदन कैसे करें

  • ऑफिशियल RRB वेबसाइट www.rrbcdg.gov.in पर जाएं।
  • पैरा-मेडिकल आवेदन लिंक पर क्लिक करें।
  • रजिस्ट्रेशन करें और आवेदन प्रक्रिया को आगे बढ़ाएं।
  • फॉर्म भरें, शुल्क का भुगतान करें और फॉर्म जमा करें।
  • भविष्य के लिए फॉर्म का प्रिंटआउट ले लें।
  • पैरा-मेडिकल पदों के लिए अधिक अपडेट के लिए उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट करें।

ये भी पढ़ें

भूतिया कब्रिस्तान से उल्टे संकेतों तक, कोलकाता के 10 unknown fact

भारत में महिलाओं के लिए 10 सबसे असुरक्षित शहर? सबसे ज्यादा खतरा यहां

PREV
AT
About the Author

Anita Tanvi

अनीता तन्वी। मीडिया जगत में 15 साल से ज्यादा का अनुभव। मौजूदा समय में ये एशियानेट न्यूज हिंदी के साथ जुड़कर एजुकेशन सेगमेंट संभाल रही हैं। इन्होंने जुलाई 2010 में मीडिया इंडस्ट्री में कदम रखा और अपने करियर की शुरुआत प्रभात खबर से की। पहले 6 सालों में, प्रभात खबर, न्यूज विंग और दैनिक भास्कर जैसे प्रमुख प्रिंट मीडिया संस्थानों में राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय, ह्यूमन एंगल और फीचर रिपोर्टिंग पर काम किया। इसके बाद, डिजिटल मीडिया की दिशा में कदम बढ़ाया। इन्हें प्रभात खबर.कॉम में एजुकेशन-जॉब/करियर सेक्शन के साथ-साथ, लाइफस्टाइल, हेल्थ और रीलिजन सेक्शन को भी लीड करने का अनुभव है। इसके अलावा, फोकस और हमारा टीवी चैनलों में इंटरव्यू और न्यूज एंकर के तौर पर भी काम किया है।Read More...

Recommended Stories

SSC GD Constable Salary 2026: चयनित होने पर मंथली सैलरी कितनी मिलेगी?
CBSE 10th Board Exam 2026: सेक्शन मिक्स किया तो मार्क्स नहीं, बोर्ड ने बताए 5 बड़े नियम