RBI Assistant 2023: भारतीय रिजर्व बैंक में 450 पदों के लिए आवेदन करने का आज आखिरी मौका, योग्यता, फीस समेत डिटेल जानें

Published : Oct 03, 2023, 05:36 PM ISTUpdated : Oct 04, 2023, 02:37 PM IST
RBI Assistant Recruitment 2023

सार

RBI Assistant Recruitment 2023: आरबीआई में 450 सहायक पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया 4 अक्टूबर को समाप्त हो रही है। उम्मीदवार Opportunities.rbi.org.in पर आवेदन कर सकते हैं। परीक्षा की तारीखें घोषित कर दी गई हैं।

RBI Assistant Recruitment 2023: भारतीय रिजर्व बैंक में असिस्टेंट के 450 पदों को भरने के लिए आवेदन प्रक्रिया आज, 4 अक्टूबर को समाप्त हो जाएगी। इच्छुक उम्मीदवार जिन्होंने अभी तक आवेदन नहीं किया है, वे आधिकारिक वेबसाइट Opportunities.rbi.org.in के माध्यम से ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। इस भर्ती प्रक्रिया के माध्यम से भारतीय रिजर्व बैंक में असिस्टेंट-2023' के लिए 450 रिक्तियों पर योग्य व चयनित उम्मीदवारों की भर्ती की जायेगी। आरबीआई असिस्टेंट 2023 ऑनलाइन प्रारंभिक परीक्षा 21 और 23 अक्टूबर को होने की उम्मीद है, जबकि आरबीआई असिस्टेंट 2023 मुख्य परीक्षा 2 दिसंबर को होने की संभावना है।

Direct link to apply for RBI Assistant posts 2023

RBI Assistant Recruitment 2023: आयु सीमा

उम्मीदवारों की आयु 20 से 28 वर्ष के बीच होनी चाहिए। उम्मीदवारों का जन्म 2 सितंबर 1995 से पहले और 1 सितंबर 2003 के बाद नहीं हुआ हो।

RBI Assistant Recruitment 2023: आवेदन शुल्क

जनरल/ओबीसी/ईडब्ल्यूएस के लिए आवेदन शुल्क ₹450 है और एससी/एसटी/पीडब्ल्यूबीडी/ईएक्सएस उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क ₹50 है।

RBI Assistant Recruitment 2023: शैक्षिक योग्यता

उम्मीदवारों के पास न्यूनतम 50% अंकों (एससी/एसटी/पीडब्ल्यूबीडी उम्मीदवारों के लिए उत्तीर्ण श्रेणी) के साथ किसी भी विषय में स्नातक की डिग्री होनी चाहिए और पीसी पर वर्ड प्रोसेसिंग का ज्ञान होना चाहिए। भूतपूर्व सैनिक श्रेणी (पूर्व सैनिकों के आश्रितों को छोड़कर) से संबंधित उम्मीदवारों को या तो किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक होना चाहिए या सशस्त्र बलों की मैट्रिक या इसके समकक्ष परीक्षा उत्तीर्ण करनी चाहिए और कम से कम 15 साल की रक्षा सेवा प्रदान करनी चाहिए।

RBI Assistant Recruitment 2023: जानिए आवेदन कैसे करें?

  • आधिकारिक वेबसाइट Opportunities.rbi.org.in पर जाएं।
  • होमपेज पर, "सहायक पद के लिए भर्ती - 2023" पर क्लिक करें।
  • स्क्रीन पर एक नया पेज प्रदर्शित होगा।
  • एप्लीकेशन फॉर्म भरें।
  • सभी जरूरी डॉक्यूमेंट्स अपलोड करें।
  • एप्लीकेशन फॉर्म जमा करें।
  • भविष्य के संदर्भ के लिए प्रिंट लें।

ये भी पढ़ें

Why Earthquake Occur: भूकंप क्यों आता है?

BSEB STET Result 2023 Out: बिहार एसटीईटी रिजल्ट bsebstet.com जारी, 79.79% पास, डायरेक्ट लिंक से करें चेक

यूजी, पीजी कोर्स पूरा करने वाले इस जेल के कैदियों को सजा में छूट

SSC MTS Result 2023: रिजल्ट की घोषणा जल्द, ssc.nic.in पर चेक करने का तरीका, डिटेल

PREV
AT
About the Author

Anita Tanvi

अनीता तन्वी। मीडिया जगत में 15 साल से ज्यादा का अनुभव। मौजूदा समय में ये एशियानेट न्यूज हिंदी के साथ जुड़कर एजुकेशन सेगमेंट संभाल रही हैं। इन्होंने जुलाई 2010 में मीडिया इंडस्ट्री में कदम रखा और अपने करियर की शुरुआत प्रभात खबर से की। पहले 6 सालों में, प्रभात खबर, न्यूज विंग और दैनिक भास्कर जैसे प्रमुख प्रिंट मीडिया संस्थानों में राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय, ह्यूमन एंगल और फीचर रिपोर्टिंग पर काम किया। इसके बाद, डिजिटल मीडिया की दिशा में कदम बढ़ाया। इन्हें प्रभात खबर.कॉम में एजुकेशन-जॉब/करियर सेक्शन के साथ-साथ, लाइफस्टाइल, हेल्थ और रीलिजन सेक्शन को भी लीड करने का अनुभव है। इसके अलावा, फोकस और हमारा टीवी चैनलों में इंटरव्यू और न्यूज एंकर के तौर पर भी काम किया है।Read More...

Recommended Stories

Vijay Diwas 2025: 16 दिसंबर को क्यों मनाते हैं विजय दिवस, जानिए 1971 भारत-पाक युद्ध की कहानी
UPSC IAS Interview 2025: दिव्या तंवर का इंटरव्यू स्टाइल, कैसे दें परफेक्ट इंट्रोडक्शन Video देखें