RPSC RAS 2024 एडमिट कार्ड जारी, यहां है डाउनलोड लिंक, जरूरी डॉक्यूमेंट्स लिस्ट

Published : Jan 30, 2025, 02:59 PM IST
RPSC RAS Prelims Admit Card 2025 out

सार

राजस्थान RAS प्रीलिम्स परीक्षा 2025 के एडमिट कार्ड जारी कर दिये गये हैं। RPSC की वेबसाइट से डाउनलोड करें और 2 फरवरी को परीक्षा के लिए तैयार रहें। महत्वपूर्ण डॉक्यूमेंट साथ ले जाना न भूलें।

RPSC RAS Prelims Admit Card 2025: राजस्थान पब्लिक सर्विस कमीशन (RPSC) ने 2024 के राजस्थान प्रशासनिक सेवा (RAS) प्रारंभिक परीक्षा के एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं। जो उम्मीदवार इस परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन करा चुके हैं, वे RPSC की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर अपने एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवारों को अपनी लॉगिन डिटेल डालनी होगी। बता दें कि इस परीक्षा का आयोजन 733 विभिन्न सरकारी पदों के लिए किया जा रहा है, जिनमें 346 पद राज्य सेवाओं के लिए और 387 पद अधीनस्थ सेवाओं के लिए हैं।

RPSC RAS Prelims Admit Card 2025: कैसे डाउनलोड करें एडमिट कार्ड?

  • सबसे पहले RPSC की ऑफिशियल वेबसाइट – rpsc.rajasthan.gov.in पर जाएं।
  • होम पेज पर 'RPSC RAS Prelims 2024 admit card' लिंक पर क्लिक करें।
  • अब अपनी लॉगिन जानकारी जैसे रजिस्ट्रेशन नंबर और जन्मतिथि डालें।
  • अब फॉर्म सबमिट करें।
  • आपका एडमिट कार्ड स्क्रीन पर दिखेगा।
  • एडमिट कार्ड को डाउनलोड करें और एक प्रिंट आउट ले लें।

RPSC RAS Prelims Admit Card 2025 Downlaod Link

ये भी पढ़ें- मुकेश अंबानी ने दिये सफलता के 5 मंत्र, नरेंद्र मोदी को बताया 'गुरुदेव'

RPSC RAS Prelims Exam 2025: कब होगी परीक्षा

RPSC की RAS प्रारंभिक परीक्षा 2 फरवरी 2025 (रविवार) को आयोजित की जाएगी। परीक्षा तीन घंटे की होगी, जो दोपहर 12 बजे से 3 बजे तक चलेगी। उम्मीदवारों को परीक्षा केंद्र पर एडमिट कार्ड के साथ अपने अपडेटेड आधार कार्ड की एक कॉपी लेकर जानी होगी। अगर आधार कार्ड का फोटो स्पष्ट नहीं है या पुराना है, तो उम्मीदवार को वैकल्पिक सरकारी फोटो आईडी जैसे ड्राइविंग लाइसेंस, पासपोर्ट या वोटर आईडी कार्ड साथ लानी होगी। RPSC द्वारा जारी की गई ऑफिशियल जानकारी के अनुसार, उम्मीदवार 26 जनवरी 2025 से SSO पोर्टल पर लॉग इन करके अपनी परीक्षा केंद्र की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

ये भी पढ़ें- कौन है यह केसर लेडी, घर में केसर उगाकर कमाती है हर किलो के 10 लाख

PREV
AT
About the Author

Anita Tanvi

अनीता तन्वी। मीडिया जगत में 15 साल से ज्यादा का अनुभव। मौजूदा समय में ये एशियानेट न्यूज हिंदी के साथ जुड़कर एजुकेशन सेगमेंट संभाल रही हैं। इन्होंने जुलाई 2010 में मीडिया इंडस्ट्री में कदम रखा और अपने करियर की शुरुआत प्रभात खबर से की। पहले 6 सालों में, प्रभात खबर, न्यूज विंग और दैनिक भास्कर जैसे प्रमुख प्रिंट मीडिया संस्थानों में राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय, ह्यूमन एंगल और फीचर रिपोर्टिंग पर काम किया। इसके बाद, डिजिटल मीडिया की दिशा में कदम बढ़ाया। इन्हें प्रभात खबर.कॉम में एजुकेशन-जॉब/करियर सेक्शन के साथ-साथ, लाइफस्टाइल, हेल्थ और रीलिजन सेक्शन को भी लीड करने का अनुभव है। इसके अलावा, फोकस और हमारा टीवी चैनलों में इंटरव्यू और न्यूज एंकर के तौर पर भी काम किया है।Read More...

Recommended Stories

अमेरिका में 10000 डॉलर मंथली सैलरी वाले कितना बचा पाते हैं?
अमेरिका में खटिया कितने की मिलती है? जानकर दंग रह जाएंगे