
करियर डेस्क। RPSC Senior Teacher Grade 2 Exam 2022: राजस्थान लोक सेवा आयोग यानी राजस्थान पब्लिक सर्विस कमीशन ने आरपीएससी सीनियर टीचर ग्रेड 2 परीक्षा 2022 के प्रश्न पत्र जारी कर दिए हैं। राजस्थान लोक सेवा आयोग की ओर से सीनियर टीचर ग्रेड-2 के लिए विभिन्न विषयों के प्रश्न पत्र जारी किए गए हैं। इस परीक्षा में शामिल होने के लिए इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार राजस्थान पब्लिक सर्विस कमीशन की आधिकारिक वेबसाइट rpsc.rajasthan.gov.in के माध्यम से प्रश्न पत्र को डाउनलोड कर सकते हैं।
बता दें कि इस बार परीक्षा उर्दू, अंग्रेजी, विज्ञान, हिंदी, सामाजिक विज्ञान, पंजाबी, गणित, संस्कृत, जनरल नॉलेज ग्रुप डिस्कशन यानी जीके ग्रुप डी, जीके ग्रुप सी, जीके ग्रुप बी, जीके ग्रुप ए के लिए प्रश्न पत्र जारी किए गए हैं। इच्छुक उम्मीदवार आरपीएससी सीनियर टीचर ग्रेड 2 एग्जाम 2022 का प्रश्न पत्र डाउनलोड करने के लिए इस डायरेक्ट लिंक पर भी क्लिक कर सकते हैं। इसके अलावा, सीनियर टीचर ग्रेड 2 परीक्षा में शामिल हुए उम्मीदवार कुछ आसान स्टेप्स को फॉलो करके प्रश्न पत्र को चेक कर डाउनलोड कर सकते हैं।
यहां देखें कैसे डाउनलोड करना है RPSC सीनियर टीचर ग्रेड 2 परीक्षा 2022 का प्रश्न पत्र
आरपीएससी सीनियर टीचर ग्रेड 2 एग्जाम 2022 का प्रश्न पत्र डाउनलोड करने के लिए इच्छुक उम्मीदवार राजस्थान लोक सेवा आयोग की आधिकारिक वेबसाइट rpsc.rajasthan.gov.in को ओपन करें।
उम्मीदवार वेबसाइट के होम पेज पर दिए गए Whats New सेक्शन लिंक पर क्लिक करें।
यहां एक नया पेज खुलेगा, जिसमें से उम्मीदवार सब्जेक्ट के नाम को चेक कर सकते हैं।
सब्जेक्ट के नाम पर क्लिक करने पर एक नया पीडीएफ पेज खुल जाएगा। प्रश्न पत्रों की जांच करें और पेज को डाउनलोड करें।
आगे की जरूरत के लिए उस पेज की एक कॉपी का प्रिंट आउट निकालकर अपने पास रख लें।
बता दें कि लिखित परीक्षा 29 जनवरी 2023 को राज्यभर के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की गई थी। इस संबंध में और अधिक डिटेल जानने के लिए उम्मीदवार राजस्थान पब्लिक सर्विस कमीशन की आधिकारिक वेबसाइट देख सकते हैं।
न रहें न निराश करें मन को.. इन 5 शख्सियतों की लाइफ में फुल डेडिकेशन स्टोरी एक बार जरूर पढ़ लें