TNPSC Health Officer Recruitement Exam: आयोग ने जारी किया 13 फरवरी को होने वाली परीक्षा का एडमिट कार्ड, यहां देखिए डायरेक्ट लिंक

Published : Feb 08, 2023, 12:58 PM IST
CLAT Exam

सार

TNPSC Health Officer Recruitement Exam: उम्मीदवार अपने हॉल टिकट को तमिलनाडु पब्लिक सर्विस कमीशन की ओर से रजिस्ट्रेशन के दौरान दिए गए क्रेडेंशियल के ओटीआर डैशबोर्ड के जरिए एप्लिकेशन नंबर और जन्म तिथि दर्ज करके डाउनलोड कर सकते हैं। 

करियर डेस्क। TNPSC Health Officer Recruitment Exam: तमिलनाडु पब्लिक सर्विस कमीशन यानी तमिलनाडु लोक सेवा आयोग ने राज्य लोक स्वास्थ्य सेवा विभाग में स्वास्थ्य अधिकारियों यानी मेडिकल अफसरों की भर्ती परीक्षा के लिए हॉल टिकट जारी कर दिया है। इस परीक्षा में शामिल होने के लिए रजिस्ट्रेशन करा चुके उम्मीदवार तमिलनाडु लोक सेवा आयोग की आधिकारिक वेबसाइट tnpsc.gov.in से एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।

बता दें कि परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवार अपने हॉल टिकट को तमिलनाडु पब्लिक सर्विस कमीशन की ओर से रजिस्ट्रेशन के दौरान दिए गए क्रेडेंशियल के वन-टाइम रजिस्ट्रेशन (ओटीआर) डैशबोर्ड के माध्यम से एप्लिकेशन नंबर और जन्म तिथि दर्ज करके डाउनलोड कर सकते हैं। तमिलनाडु पब्लिक सर्विस कमीशन की ओर से इस परीक्षा को 13 फरवरी को सत्रों में आयोजित की जाएगी।

तमिलनाडु लोक सेवा आयोग ने अधिसूचना संख्या 31/2022 दिनांक: 21 अक्टूबर 2022 कंप्यूटर आधारित टेस्ट यानी कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट मोड (सीबीटी) एग्जाम होगा। इस परीक्षा में ऑब्जेक्टिव टाइप सवाल पूछे जाएंगे। तमिलनाडु पब्लिक हेल्थ सर्विस डिपार्टमेंट में शामिल स्वास्थ्य अधिकारी के पद के लिए सीधी भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए थे। इन पदों के लिए 13 फरवरी 2023 को परीक्षा दो सत्रों में आयोजित होगी। उम्मीदवार इस डायरेक्ट लिंक पर क्लिक करके भी परीक्षा में शामिल होने के लिए एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। इसके अलावा, नीचे दिए गए कुछ स्टेप्स फॉलो कर तमिलनाडु लोक सेवा आयोग स्वास्थ्य अधिकारी पद परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।

जानिए TNPSC स्वास्थ्य अधिकारी एडमिट कार्ड कैसे डाउनलोड करें

इस परीक्षा में शामिल होने के लिए रजिस्ट्रेशन करा चुके उम्मीदवार तमिलनाडु लोक सेवा आयोग की आधिकारिक वेबसाइट tnpsc.gov.in को ओपन करें।

वेबसाइट के होमपेज पर दिए गए हॉल टिकट डाउनलोड लिंक पर क्लिक करें।

उम्मीदवार अपने आवेदन संख्या और जन्म तिथि को भरें और एडमिट कार्ड पेज को डाउनलोड कर लें।

आगे की जरूरत के लिए एडमिट कार्ड की एक प्रति की प्रिंट आउट निकालकर रख लें और परीक्षा हॉल में निरीक्षक के सामने जांच के लिए प्रस्तुत करें।

खबरें और भी हैं..

न रहें न निराश करें मन को.. इन 5 शख्सियतों की लाइफ में फुल डेडिकेशन स्टोरी एक बार जरूर पढ़ लें

देश के Top-10 ऐसे CEO जिन्होंने खुद को बना लिया ब्रांड.. आपको भी जानना चाहिए उनकी सैलरी और कंपनी की डिटेल

PREV

Recommended Stories

RBSE Board Exam 2026: क्लास 9, 10, 11 और 12 की डेट्स जारी, जानिए कब से शुरू हैं परीक्षाएं
CAT 2025: प्रोविजनल आंसर की और रेस्पॉन्स शीट जारी, जानें ऑब्जेक्शन कैसे करें?