RSMSSB Primary and Upper School Teacher Exam: शिक्षकों के खाली पड़े 48 हजार पद भरने के लिए आ गई परीक्षा की तारीख

Published : Feb 08, 2023, 11:32 AM IST
JOBS

सार

RSMSSB Primary and Upper School Teacher Exam: इस रिक्रूटमेंट ड्राइव में कुल 48,000 खाली पदों को भरा जाएगा। इनमें से 21 हजार खाली पद लेवल-1 पदों के लिए हैं और 27 हजार उच्च प्राथमिक विद्यालय शिक्षक पदों के लिए हैं।

करियर डेस्क। RSMSSB Primary and Upper School Teacher Exam: राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने प्राथमिक और उच्च प्राथमिक विद्यालय शिक्षक (लेवल -1 और लेवल -2) 2022 के पदों के लिए परीक्षा कार्यक्रम यानी एग्जाम शेड्यूल जारी कर दिया है। जो उम्मीदवार राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की ओर से आयोजित होने वाली उच्च प्राथमिक विद्यालय शिक्षक परीक्षा में शामिल होना चाहते हैं, वे राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट rsmssb.rajasthan.gov.in पर पूरा परीक्षा कार्यक्रम देख सकते हैं। इसके अलावा छात्र इस डायरेक्ट लिंक पर क्लिक कर भी एग्जाम से जुड़ा पूरा शेड्यूल देख सकते हैं।

राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की ओर से इस परीक्षा को लेकर जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक, प्राथमिक विद्यालय शिक्षक लेवल 1 की परीक्षा 25 फरवरी को सुबह साढ़े नौ बजे से दोपहर 12 बजे तक आयोजित होगी। वहीं, उच्च प्राथमिक शिक्षक लेवल 2 की परीक्षा 25 फरवरी, 26 फरवरी, 27 फरवरी, 28 फरवरी और 1 मार्च को दोनों पालियों में सुबह 9:30 बजे से दोपहर 12 बजे तक और दोपहर 3:30 बजे से शाम 5:30 बजे तक आयोजित की जाएगी।

इस परीक्षा के जरिए 48 हजार खाली पद भरे जाएंगे

बता दें कि राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की ओर से आयोजित इस रिक्रूटमेंट ड्राइव में कुल 48,000 खाली पदों को भरा जाएगा। इनमें से 21 हजार खाली पद प्राथमिक विद्यालय शिक्षक लेवल-1 पदों के लिए हैं और 27 हजार खाली पद उच्च प्राथमिक विद्यालय शिक्षक पदों के लिए हैं। राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की ओर से प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक विद्यालय शिक्षक लेवल-1 और लेवल-2 एग्जाम के लिए फाइनल ई-एडमिट कार्ड जारी करने की तारीख और इसे डाउनलोड करने की प्रक्रिया नोटिफिकेशन के जरिए दी जाएगी।

प्रश्न पत्र जारी कर दिया राजस्थान लोक सेवा आयोग ने

बता दें कि राजस्थान लोक सेवा आयोग यानी राजस्थान पब्लिक सर्विस कमीशन ने आरपीएससी सीनियर टीचर ग्रेड 2 परीक्षा 2022 के प्रश्न पत्र जारी कर दिए हैं। राजस्थान लोक सेवा आयोग की ओर से सीनियर टीचर ग्रेड-2 के लिए विभिन्न विषयों के प्रश्न पत्र जारी किए गए हैं। इस परीक्षा में शामिल होने के लिए इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार राजस्थान पब्लिक सर्विस कमीशन की आधिकारिक वेबसाइट rpsc.rajasthan.gov.in के माध्यम से प्रश्न पत्र को डाउनलोड कर सकते हैं।

खबरें और भी हैं..

न रहें न निराश करें मन को.. इन 5 शख्सियतों की लाइफ में फुल डेडिकेशन स्टोरी एक बार जरूर पढ़ लें

देश के Top-10 ऐसे CEO जिन्होंने खुद को बना लिया ब्रांड.. आपको भी जानना चाहिए उनकी सैलरी और कंपनी की डिटेल

PREV

Recommended Stories

RBSE Board Exam 2026: क्लास 9, 10, 11 और 12 की डेट्स जारी, जानिए कब से शुरू हैं परीक्षाएं
CAT 2025: प्रोविजनल आंसर की और रेस्पॉन्स शीट जारी, जानें ऑब्जेक्शन कैसे करें?