RRB JE Bharti 2025: जूनियर इंजीनियर समेत 2569 वैकेंसी के लिए आवेदन शुरू, इस दिन तक मौका

Published : Oct 31, 2025, 02:29 PM IST
RRB JE Recruitment 2025

सार

RRB JE Bharti 2025: भारतीय रेलवे ने 2569 पदों पर जूनियर इंजीनियर समेत कई पोस्ट के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है। योग्य कैंडिडेट ऑफिशियल वेबसाइट rrbapply.gov.in के माध्यम से अप्लाई कर सकते हैं। लास्ट डेट समेत जरूरी डिटेल जानने के लिए आगे पढ़ें।

RRB JE Recruitment 2025: भारतीय रेलवे में सरकारी नौकरी करने का सपना देख रहे युवाओं के लिए बड़ा मौका है। रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB) ने जूनियर इंजीनियर (JE) समेत कई पदों पर भर्तियां शुरू कर दी हैं। रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया 31 अक्टूबर 2025 से शुरू हो गई है और आवेदन करने की लास्ट डेट 30 नवंबर 2025 तक है। योग्य व इच्छुक कैंडिडेट ऑफिशियल वेबसाइट rrbapply.gov.in या अपने क्षेत्रीय RRB की वेबसाइट के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं।

RRB JE Bharti 2025 में कितनी वैकेंसी और कौन से पोस्ट

इस भर्ती अभियान के तहत कुल 2569 पदों पर भर्तियां की जाएंगी। इनमें शामिल हैं- जूनयिर इंजीनियर (JE), डिपो मटेरियल सुपरिटेंडेंट (DMS) और केमिकल एंड मेटालर्जिकल असिस्टेंट (CMA)।

अप्लाई करने की उम्र सीमा क्या है?

इस भर्ती में आवेदन करने के लिए उम्मीदवार की उम्र 1 जनवरी 2026 तक 18 से 33 वर्ष के बीच होनी चाहिए। आरक्षित श्रेणी यानी एससी, एसटी, ओबीसी और अन्य आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को ऊपरी आयु सीमा में छूट दी जाएगी।

RRB Junior Engineer Vacancy 2025 के लिए कब तक कर सकते हैं अप्लाई

  • ऑनलाइन आवेदन शुरू: 31 अक्टूबर 2025
  • आवेदन करने की लास्ट डेट: 30 नवंबर 2025
  • फीस जमा करने की लास्ट डेट: 2 दिसंबर 2025
  • फॉर्म करेक्शन विंडो: 3 दिसंबर से 12 दिसंबर 2025 तक

ये भी पढ़ें- सरकारी नौकरी: रेलवे में 3000 से ज्यादा क्लर्क पदों पर भर्ती, 12वीं पास करें अप्लाई 

RRB JE 2025 एप्लीकेशन फीस कितनी है?

RRB JE Recruitment 2025 वैकेंसी के लिए आवेदन करने वाले कैंडिडेट को कैटेगरी वाइज अलग-अलग फीस भरनी होगी, जिसमें- जनरल, ओबीसी उम्मीदवार: 500 रुपए, CBT-1 में उपस्थित होने पर बैंक चार्ज काटकर, 400 रुपए वापस मिलेंगे। एससी, सएटी, महिला, एक्स-सर्विसमैन, PwBD, माइनॉरिटी, EBC उम्मीदवार: 250 रुपए, CBT-1 में शामिल होने पर 250 रुपए वापस कर दी जाएगी। फीस का भुगतान डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, नेट बैंकिंग या UPI जैसे ऑनलाइन मोड से किया जा सकता है।

ये भी पढ़ें- RRB JE Recruitment 2025: रेलवे में 2569 वैकेंसी, कौन कर सकता है अप्लाई और सैलरी कितनी?

Railway JE Recruitment 2025 के लिए आवेदन कैसे करें?

  • सबसे पहले RRB की वेबसाइट rrbapply.gov.in पर जाएं।
  • होम पेज पर RRB JE Recruitment 2025 लिंक पर क्लिक करें।
  • रजिस्ट्रेशन पेज खुलने पर मांगी गई जानकारी भरें और सबमिट करें।
  • लॉगिन कर आवेदन फॉर्म पूरा भरें।
  • एप्लीकेशन फीस का भुगतान करें और फॉर्म सबमिट करें।
  • कन्फर्मेशन पेज डाउनलोड करें और भविष्य के लिए प्रिंट निकाल कर सुरक्षित रख लें।

RRB JE Recruitment 2025 Direct link to apply

PREV
AT
About the Author

Anita Tanvi

अनीता तन्वी। मीडिया जगत में 15 साल से ज्यादा का अनुभव। मौजूदा समय में ये एशियानेट न्यूज हिंदी के साथ जुड़कर एजुकेशन सेगमेंट संभाल रही हैं। इन्होंने जुलाई 2010 में मीडिया इंडस्ट्री में कदम रखा और अपने करियर की शुरुआत प्रभात खबर से की। पहले 6 सालों में, प्रभात खबर, न्यूज विंग और दैनिक भास्कर जैसे प्रमुख प्रिंट मीडिया संस्थानों में राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय, ह्यूमन एंगल और फीचर रिपोर्टिंग पर काम किया। इसके बाद, डिजिटल मीडिया की दिशा में कदम बढ़ाया। इन्हें प्रभात खबर.कॉम में एजुकेशन-जॉब/करियर सेक्शन के साथ-साथ, लाइफस्टाइल, हेल्थ और रीलिजन सेक्शन को भी लीड करने का अनुभव है। इसके अलावा, फोकस और हमारा टीवी चैनलों में इंटरव्यू और न्यूज एंकर के तौर पर भी काम किया है।Read More...
Read more Articles on

Recommended Stories

IndiGo के मालिक राहुल भाटिया कौन हैं, जानिए कितने पढ़े-लिखे?
JEE Advanced 2026: 17 मई को होगी परीक्षा, जानें टाइमिंग और कौन दे सकता है?